देश की सुरक्षा पर न की जाये कोई भी सियासत,देश सेवा परम धर्म। भगवंत सिंह ग्रेवाल (F I B . मीडिया ब्यूरो)
लुधियाना:5 जून;; देश की आंतरिक सुरक्षा एंव सामाज की मौजूदा समस्याओं के गंभीरता के मददेनजर एंव संगठन के राष्ट्र हित के कार्य उद्देश को आगे बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय अपराध व नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस ‘‘ फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो ’’ (एफ.आई.बी.) की एक विशेष बैठक घंटाघर के नजदीक विशेष स्थान पर हुई। बैठक में नेशनल चेयरमैन डॉ. भारत, अध्यक्ष ओंकार सिंह पुरी, डिप्टी चेयरमैन भगवंत सिंह ग्रेवाल, सचिव रेक्टर कथूरिया, सलाहकार प्रदीप शर्मा व कुछ अन्य सदस्यों नें भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आंतरिक सामाजिक सुरक्षा में और शांति व्यवस्था बनाए रखनें में पुलिस प्रशासन का खुल कर सहयोग किया जाएगा। साथ ही सभी सदस्यों से अपील की गई कि वे जहां पर भी हों वें अपराधों की रोक थाम में स्थानीय पुलिस का सहयोग करें। अगर कोई अड़चन या रुकावट आ रही हो तो वे पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी सूचना व असामाजिक तत्वों की खुरापात करनें वाली कोई भी सूचना हो उसे दे। ताकि समय रहते दी गई सूचनाओं पर तुरंत कारवाई हो सके, साथ ही सभी सदस्यों रिपोर्टरों को हिदायत दी गई कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जो कानून के खिलाफ हो।
बैठक में डॉ. भारत नें जोर देकर कहा कि आंतरिक सुरक्षा के संदर्भ में प्राप्त जानकारी व गोपनीय सूचनाओं को बिना देरी किए सुरक्षा से सम्बंधित विभाग, केन्द्रीय गृहमंत्रालय व महामहिम राष्ट्रपति महोदय को आवश्यक जरूरी कारवाई हेतु एंव मीडिया को दी जाएगी, ताकि सम्बंधित विभाग सावधान होकर रक्षात्मक कारवाई समय से कर सके। क्यों कि पिछलें 18 साल से सी.एफ.आई.बी. के तहत राष्ट हित की प्राप्त सूचनाओं को हम गृहमंत्रालय,सुरक्षा विभाग व महामहिम राष्ट्रपति महोदय तक भेजते रहे हैं, अब हालात के मुताबिक F.I.B. के तहत इस कार्य में तेजी लाई जाएगी
No comments:
Post a Comment