F.I.B. मीडिया के डॉ. भारत की चेतावनी
यह रिपोर्ट सही है की काश्मीर के पढ़े लिखे नौजवान इंजीनियर ,प्रोफेसर डॉक्टर आतंकवाद जेहादी के रूप मैदाने जंग में उतर आये हैं तो यह भारत देश के लिए घातक होने जा रही है

आगे फर्स्ट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो FIB. भारत सरकार से पुरजोर अपील करती है की वह इन नयी प्रस्तिथियो की तरफ विशेष ध्यान देकर नयी चुनौती का युद्ध स्तर खत्म करे वार्ना आने वाले समय में पुरे देश के लिए घातक हो सकता है।
रह गयी बात सेना Military,Army,Forces की तो सरकार आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए पूरी छूट दे और सेना के कार्यों में राजनितिक हस्तक्षेप से दूर रहे। क्योंकि भारतीय सेना विश्व में अपना एक अलग रुतबा सम्मान रखती हैऔर यह रुतबा सम्मान ही सेना की असली ताकत है ।
No comments:
Post a Comment