Thursday 28 February 2019

यह हर सच्चे भारतीय नागरिक का फ़र्ज़ है की वह जो भी करे देश हित में करे।

देश के प्रति समर्पित होकर कार्य करना ही सच्ची देश भक्ति है।  
Dr . Bharat :> F.I.B. + First Inestigation bureau Intelligence Media Service
       अब वक्त आ गया है की पछ विपछ को राष्ट्र की एकता अखण्डता के लिए मिलकर कार्य कारना  ही समय की मांग है। कोई भी राजनीतिक पार्टी या नेता अगर अपने  स्वार्थ के लिए देश से  खिलवाड़ करता  है तो वह देश के साथ गद्दारी ही कही जाएगी।  साथ ही देश के नागरिको का यह कर्तब्य बनता है की वे चाहे उद्योगपति हो , मजदुर हो , दूकानदार हो , शिक्षक हो ,  किसान हो , सरकारी कर्मचारी हो  उसे देश हित को  और भविष्य को ध्यान में रखते हुए लगन और ईमानदारी के साथ कार्य करना समय की मांग है।  इतनी वक्त देश को कमजोर करने और साम्प्रदाइक माहौल ख़राब करने के लिए कुछ  देशविरोधी शक्तियां सरगर्म हैं  खाश तौर पर  पडोसी देश पकिस्तान की खुफ़िया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस ISI  अपनी ताकत लगा रही है। बाकी पिछले दिनों आतंकवादी गुटों ने हमारे अर्ध सैनिक बल  सेन्ट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स  CRPF के काफिले पर कायराना  हमला करके 42 - 44 जवानो की हत्या करदी, जिसके जवाब में हमारे देश की सरकार के निर्देश पर वायु सेना ने pok में आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर पकिस्तान को चेतावनी देते हुए इतना  कह दिया है की आतंकवादियों के विरुद्ध दंडात्मक कारवाई करे वर्ना भयानक अंजाम भुगतना पड़ेगा। 
      रह गई देश की तीनो सेना ,सुरक्षा बलों की तो देश वासियों को बेफ़िक्र होकर अपने कार्य करना चाहिए क्यों की भारतीय सेना विश्व की महान और दुनियाँ की सबसे शक्तिशाली सेना है पकिस्तान क्या इसके जैसे चार छह देश इकट्ठे भी हो जाएँ तो भी भारतीय सेना सबपर भरी पड़ेगी। फर्स्ट इंवेस्टगेशन ब्यूरो FIB अपने सभी सदस्यों और देशवासियों से पुरजोर अपील करती है की आप  आपसी भाई चारा बनाकर मिलजुल कर रहें , आपलोग किसी अफवाह पर ध्यान न दे और देश की आंतरिक सुरक्षा में एक सजग प्रहरी की भूमिका निभाए और किसी भी आपदा में पुलिस सुरक्षा बलों को पूरा सहयोग करें। 
       जय हिन्द 

Add caption
     

             

Tuesday 26 February 2019

WHO, एंव भारतीय स्वास्थय मन्त्रालय की जानकारी में बिक रहे जहरीले तेल

रिफाइन्ड तेल के रूप में जहर खिलाने के लिए कौन जिम्मेदार ? 
Dr. Bharat : State Bureau Chief DTN, &  World Ayurved Reseaarch &Development Council +
मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट का खुलासा 

इंडिया का सबसे ज्यादा मौतें देने वाला तेल, हर साल लेता है 20 लाख लोगों की जान, लोग फिर भी हैं अनजान




 मीडिया एजेंसी  DH : अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कुछ लोग भूल कर ऐसी चीजों का सेवन कर लेते हैं जो मौत का कारण बन जाता है। आज मैं आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसे लोग जानबूझ कर सेवन करते हैं, जो मौत का कारण बन जाती है। जी हाँ, मैं बात कर रहा हूँ रिफाईनड तेल के बारे में, रिफाईनड तेल के कारण भारत में हर साल २० लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो जातीं हैं। रिफाईनड तेल के सेवन करने से डीएनए डैमेज, आरएनए नष्ट, हार्ट अटैक, हार्ट ब्लॉकेज, ब्रेन डैमेज, लकवा शुगर,बीपी, नपुंसकता, कैंसर, हड्डियों का कमजोर हो जाना, जोड़ों में दर्द, कमर दर्द, किडनी डैमेज, लिवर खराब, कोलेस्ट्रोल, आंखों रोशनी कम होना, प्रदर रोग, बांझपन, पाईलस, स्केन त्वचा रोग आदि होते हैं। केरल आयुर्वेदिक युनिवर्सिटी आंफ रिसर्च केन्द्र के अनुसार, हर वर्ष 20 लाख लोगों की मौतों का कारण रिफाईनड तेल बन गया है। जयपुर के प्रोफेसर श्री राजेश गोयल का कहना है कि, गंदी नाली का पानी पी लें, उससे कुछ भी नहीं होगा क्योंकि हमारे शरीर में प्रति रोधक क्षमता उन बैक्टीरिया को लडकर नष्ट कर देती है, लेकिन रिफाईनड तेल खाने वाले व्यक्ति की अकाल मृत्यु होना निश्चित है।
ब्लीचिंग विधि में पी.ओ. ब्लीचिंग /पी. ओ. पी. यह मकान बनाने मे काम ली जाती है/का उपयोग करके तेल का कलर और मिलाये गये कैमिकल को 130 °F पर गर्म करके साफ किया जाता है।
हाइड्रोजनीकरण की प्रक्रिया में एक टैंक में तेल के साथ निकिल और हाइड्रोजन को मिक्स करके हिलाया जाता है। इन सारी प्रक्रियाओं में तेल को 7-8 बार गर्म व ठंडा किया जाता है, जिससे तेल में पांलीमर्स बन जाते हैं, उससे पाचन प्रणाली को खतरा होता है और भोजन न पचने से सारी बीमारियाँ होतीं हैं।
निकेल एक प्रकार का उत्प्रेरक धातु होता है जो हमारे शरीर के श्वसन प्रणाली, लिवर, त्वचा, चयापचय, डीएनए, आरएनए को भंयकर नुकसान पहुंचाता है। रिफाईनड तेल के सभी तत्व नष्ट हो जाते हैं और ऐसिड मिल जाने से यह भीतरी अंगों को नुकसान पहुंचाता है। मैं तो अपने पाठकों से कहना चाहूँगा कि रिफाईनड तेल की जगह सरसों आदि के तेल का सेवन करें और अकाल मृत्यु से बचें। 

Saturday 16 February 2019

काश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हमला बहुत ही दुखदायी हमला।

CRPF पर यह आत्मघाती हमला काश्मीर ही नहीं पुरे देश पर हमला है। 
 Dr.Bharat :> FIB = First Investigation Bureau Media Service
 यह हमारे देश के और देशवासियों के लिए  लिए बहुत ही दुखदाई घटना है और उन शहीद हुए नौजवानों की शहादत को भुलापाना असंभव है। साथ ही सहादत देने वाले नवजवानो के परिवारों के साथ आज पूरे  देश के लोगों की संवेदना सहानभूति है और हमेसा रहेगी।   
पडोसी देश जिस तरह से हमारे देश  के कुछ सरफिरे लोगों को बरगलाकर हमारे विरुद्ध इस्तेमाल कर रहा है उसमें कहीं न कही हमारी विदेश नीति ,हमारी कूटनीति ,हमारी अदूरदृष्टता हमारी सड़ीगली राजनीत जिम्मेदार है। सबसे दुखद यह है की पाक़िस्तान की ख़ुफ़िया एजेन्सी इण्टर सर्विस इंटेलीजेन्स ISI  के इलावा भी कुछ अन्य एजेंसियां के सहयोग से यह कार्य किया गया  है।  क्योंकि इतने बड़े आत्मघाती हमले को अंजाम देने के लिए बहुत पहले से तैयारी चल रही थी और सबसे महत्वपूर्ण ध्यान देने योग्य यह है की इस आत्मघाती हमले के  कार्य को  अंजाम देने के लिए इतने बड़े पैमाने पर बारूद विस्फोटक आया कहाँ से, IB. RAW. MI. या अन्य ख़ुफ़िया एजेन्सियां क्या कर रही थीं , अगर ख़ुफ़िया एजेंसिओं ने पहले अगाह कर दिया था तो पुख्ता अमल पुख्ता बंदोबस्त क्यों नहीं किया गया कौन है इन सब का जिम्मेदार । 
     दूसरा पहलू यह की ? जब सुरक्षा बलों का कोई बड़ा काफिला कहीं मूवमेंट करता है या किसी इलाके से गुजरता है तो उस रास्ते रूट हाइवे पर सुबह ८ बजे से लेकर रात ८ बजे तक पूर्ण निगरानी के लिए सुरक्षा बल तैनात रहते हैं। इस तरह के मूवमेंट के दौरान 4  से छह गाड़ियां सुरक्षा की दृष्टि से आगे चलती हैं ,इसके आलावा कुछ जवान हथियार समेत पैदल भी चलते हैं की कहीं कोई आतंकी काफिले में घुसने की कोशिश तो  नहीं कर रहा है। इसके अलावा  जिस रास्ते से काफिला गुजरता है उस रस्ते के हर 500 मीटर की दुरी पर हथियार बंद सुरक्षा कर्मी जवान तैनात रहते हैं ,? इसके बावजूद इतना बड़ा आत्मघाती हमला होना सुरक्षा का लूज पोल खोलता है की कहाँ कहाँ चूक क्यों  हुई है। फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो F.I.B. देश के जिम्मेदार नेताओं और भारत सरकार से पुरजोर अपील करती है की अब वक्त आगया है की देश के दुश्मनो को उसी की भाषा में जवाब देना ही समय की मांग है। ऑपरेशन ऑल आउट कहने से नहीं निर्णयात्मक और कारगर करवाई से होता है राजनीत भाषण से नहीं ।  आस्तीन में सांप बिच्छू पालकर आप सुरक्षित नहीं रह सकते और न ही आतंकवाद कभी ख़त्म हो सकता। इस लिए जरुरी है की अब सफ़ेद लिबास में छुपे ऐसे गद्दारों को भी नंगा किया जाये जिनके मिलीभगत से बेकसूर बेगुनाह और सुरक्षा कर्मी मारे जाते है। फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो मारे गए सुरक्षा बालों CRPF के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित सैल्यूट  करती है और शहीद परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए नमन करती है।  

Add caption

Add caption



Tuesday 12 February 2019

| 5 Children | with | Real superpowers | HINDI | अदभुत शकतियों वाले 5 रह...

कौन जनता है किस रूप में मानव के अंदर कौन सी कितनी बड़ी शक्ति छुपी है ?
Dr.Bharat FIB,  अध्यात्म विज्ञानं जगत > 
जो अपने अंदर की शक्ति को जान गया वह Nature , प्रकृति ब्रह्माण्ड ईश्वर को जान सकता है। इन बच्चो को आजके वैज्ञानिक भी जान चुके हैं की इन बच्चों में कुछ खाश ईश्वरी शक्तियां मौजूद हैं , इसके द्वारा परमात्मा ईश्वर यह जाहिर करता है की ईश्वर परमात्मा की शक्ति उसकी लीला कार्य क्या और कितनी अद्भुत रहश्यात्मक  है।  

  डॉक्टर भारत : DTN, NMF. WARDC >  इन कुछ बच्चों को कुदरत की तरफ से विशेष शक्ति उपहार के रूप में मिली है या ईश्वर ने दी है जिसे गॉड गिफ्ट के नाम से जाना जा सकता है।  कुदरत 84  लाख योनियों प्राणियों में ईश्वरी शक्ति ने  मानव मनुष्य के अंदर अपनी सम्पूर्ण शक्तियों को सूक्ष्म रूप में प्रदान की है ,  और हम उस शक्ति को  ईश्वर - भगवान् - अल्लाह - वाहेगुरु - गॉड - परमात्मा जैसे इत्यादि नामों से पुकारते जानते है। इस पृथ्वी पर उस परमात्मा ने अगर अपनी लीला अपने ज्ञान अपने कार्य को पूरा करने के लिए इस दो पैर के प्राणी को चुना है , उसी क्रम में ईश्वर अपने कुछ विशेष शक्ति प्रदान कर मानव रूप में कुछ महा मानव , जिसे हम महात्मा , ,संत फ़क़ीर या भगवान् के रूप में मानते है।  जैसे राम ,कृष्ण , ईसामसीह , गौतम बुद्ध ,महाबीर स्वामी , मोहम्मद साहिब , गुरुनानक देवजी , साधु जन सिरडी के साईंबाबा , इत्यादि इत्यादि समय समय पर जीव  कल्याण के लिए भेजती पैदा कर समय के अनुसार अपनी विशेष शक्ति देकर कार्य करवाती है, कार्य पूरा होने के बाद ऐसी शक्तिया ब्रह्म में लीं हो जाती हैं।   
     उस शक्ति को पहचानने के लिए कुछ विधि के विधान द्वारा जागृत कर बहुत जटिल से जटिल जानकारियां प्राप्त की जा सकती है , लेकिन ईश्वर ने  कुछ ही मानवीय बालक रूप में अचम्भे वाली ऐसी शक्तिया भर दी है की आम आदमी की  सोच से भी परे होती है। इन सब शक्तियों को जानने से पहले अपने अंदर ब्यापक रूप से भरी शक्तियों को जानना आवश्यक है , सप्त धातु जिसको चलायमान सातों ग्रंथियों जिसको ग्लैंड कहा जाता है इसको जानने के बाद मन को जानना अति आवश्यक है  उपरांत बुद्धि ,चित ,अहंकार को जानना जरुरी है। 
     इन सब को जानने के बाद तब आपको यह जानने का प्रयास कोशिश  करना चाहिए की वह है कौन ? उसका क्या अस्तित्व है ? उसकी क्या पहचान है ? वह इस अखिल ब्रह्माण्ड के किस ग्रह का जीव  प्राणी है ? किसने तुम्हे इस पृथ्वी मृत्यु लोक में किस आशय के साथ भेजा है , और काल समय पूरा हो जाने के बाद मृत्यु हो जाने के बाद कहाँ जाना है ,.? क्योंक की यह समूर्ण शरीर 24 तत्वों से बनी है जिसमे पांच पंच तत्व को पांच महाभूत कहा जाता है जो क्रम आकाश ,वायु ,अग्नि ,जल और मिटटी = पृथ्वी कहा जाता है , और मृत्यु के बाद यह पांच तत्व इसी में समां वलीन हो जाते हैं। आप यह शरीर नहीं हैं पूरी सम्पर्ण शरीर अलग अलग पार्ट को जोड़कर शरीर बना है , सिर अलग , छाती अलग ,फेफड़ा अलग , पेट अलग , हाथ पैर सब अलग अलग हिस्सों को जोड़कर यह सम्पूर्ण शरीर बना है यहाँ तक की आपके अंदर जो दिल नाम की चीज पार्ट धड़कता है वह आपका हार्ट दिल है आप नहीं । इस लिए अपने आपको जानो अपने आपको खोजो की तुम कौन हो ? जो अपने आपको जान गया वह इस समूर्ण ब्रह्माण्ड और ईश्वर प्रकृति को सब कुछ जान जायेगा, इस लिए यह जरूर जानो की तुम कौन हो ?   

Monday 4 February 2019

जिला क़ानूनी सेवा अथॉर्टी (DLSA) द्वारा यह प्रयास ऐतिहासिक होगा।

 दुर्घटना के सन्दर्भ में माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश सराहनीय है
Dr.Bharat: Director- FIB Meddia Intelligence Service
दुर्घटना में एक  घायल ब्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचना एक नहीं पुरे परिवार को जीवन देने के बराबर है। घायल ब्यक्ति का एक एक पल बहुत ही कीमती होता है इस लिए जल्द से जल्द चिकित्सा दिलाने में देरी न करें मानयोग स.गुरबीर सिंह जिला सेसन जज व चेयरमैन जिला क़ानूनी सेवा अथॉर्टी DLSA तथा   माननीय डॉ. गुरप्रीत कौर CJM cum secretry DLSA Ludhiana,  
      माननीय सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया द्वारा दिए गए निर्देशा अनुसार लुधियाना के डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी का यह प्रयास भविष्य में उन लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण कदम होगा , जिससे कितने ही लोगों की जान को बचाया जा सकता है याद रखे आप का थोड़ा सा प्रयाश एक के साथ कितनो की जिंदगी को नवजीवन दे सकता है। 
     ज्ञांत हो की हमारे भारत देश में प्रति दिन  कम से कम 4 हजार से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती है मृत्यु दर एक साल में डेढ़ लाख से ज्यादा मौतें होती हैं।  यह आंकड़ा तो वह है जो सिर्फ रेकार्डेड हैं जब की देर सवेर सब मौते मिलकर दो लाख से तीन लाख से ज्यादा मौते होती हैं इन दुर्घटनाओं के पीछे कई कारण होते हैं। चालक की गड़बड़ी से लेकर अन्य  कई कारण है लेकिन  समय पर चिकित्सा न मिल पाने से ज्यादा मौते होती हैं ,? लोग पुलिस के डर  से ऐसे पचड़े में घायल ब्यक्ति को चिकत्सालय हॉस्पिटल नहीं पहुंचा पाते , दूसरा आजकल के भागम भाग की विजी जिंदगी की वजह से मानवता मानवीय सँवेदना  बहुत पीछे छूट गयी है। पुलिस की पूंछतांछ जवाब तलब की गंभीरता को देखते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपनी तरफ से दिशानिर्देश जारी किया ताकि घायल ब्यक्ति को जल्द चिकित्सा मिल सके और उसका जीवन बच सके।          लीगल सर्विस अथॉरिटी  मोहाली जी के दफ्तर की तरफ से जारी हिदायत के मद्देनजर   माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी दिशा निर्देश Writ Petition (c) No.235 of 2012 , titeld  as Sevelife Foundation &Another vs. Union of India & Another    को ध्यान में रखते हुए गत दिनों 29 जनवरी २०१९  को मानयोग श्री गुरबीर सिंह  जिला सेसन जज व चेयरमैन  डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस  अथॉर्टी लुधियाना के प्रधानगी एंव माननीय चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट व  सेक्रेटरी डाक्टर  गुरप्रीतकौर की देखरेख  में विशेष बैठक सेमिनार का आयोजन  किया गया। सेमिनार में Samaritan Drive  बारे  मौजूद सभी पुलिस अधिकारीयों को जानकारी देते हुए कहा गया की माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार घायल ब्यक्ति की सहायता करने या हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ब्यक्ति को न तो पूछताछ किया जाये और नहीं तंग किया जाये।  आम जनता से आह्वान किया की कहीं भी कोई ब्यक्ति दुर्घटना में घायल होता है तो आप मानवता के नाते  कमसे कम  100 या 108 या 1073 नंबर पर फोन करके सूचना दे सकते है ताकि घायल ब्यक्ति को समय रहते चिकित्सा देकर उसकी जान बचाई जा सके। इस कार्यक्रम में माननीय गुरबीर सिंह जिला सेसन जज व  चेयरमैन जिला क़ानूनी सेवा अथॉर्टी लुधियाना, एंव मानयोग डॉक्टर गुरप्रीत कौर सी.जे.एम. व सेक्रेटरी जिला क़ानूनी सेवा अथॉरिटी ( DLSA ) लुधियाना के आलावा स.गुरदेव सिंह A.C.P. Traffic,  स. हरजिंदर सिंह गिल A.C.P. लुधियाना तथा अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद थे।            


ऊपर के फोटो 29 -1 -2019  को किये गए सेमिनार का दृश्य 
 तथा
 निचे के फोटो दृष्य 30 -1 -2019 का 



ऊपरके तीनो फोटो 30 -1- 2019के कार्यक्रम की झलकियां।
    (सेक्रेटरी  पंजाब राज्य क़ानूनी सेवा अथॉरिटी SAS नगर मोहाली की तरफ से जारी निर्देशानुसार )  ऊपर के फोटो में माननीय सी.जे.एम. डॉक्टर गुरप्रीत कौर , पुलिस प्रमुख SSP. जगराउ के  सहयोग से सी टी युनिवेर्सिटी लुधियाना और तेजस पब्लिक स्कूल जगराउ के छात्र छात्राओं द्वारा  Walkthon पदयात्रा का आयोजन किया जो शहर के अलग अलग हिस्सों से होती हुयी कमल चौक में समाप्त हुयी। इस पदयात्रा में विशेष तौर पर माननीय सी जे एम्  गुरप्रीत कौर सचिव जिला क़ानूनी सेवा अथॉर्टी DLSA Ldh. शामिल हुईं। .इस रैली में माननीय गुरप्रीत कौर के इलावा श्री अमनदीप सिंह SP.जगराऊ , डाक्टर कमलजीत कौर सिंधु , प्रिंसिपल स्कूल ऑफ़ ला ,प्रोफेसर मिस आमा सूद , मिस महक बंसल अनेक अधिकारीयों ने हिस्सा लिया।  इस मौके पर माननीय सी जे एम् डॉ. गुरप्रीत कौर ने कहा की इन सब आयोजन का मुख्य मकसद   Samaritan Drive आमलोगों को जागरूकता प्रदान करना ताकि  सड़क दुर्घटना में घायल ब्यक्ति को बिना देर किये हॉस्पिटल पहुँचाना और तुरंत चिकित्सा उपलब्ध कराना है ताकि घायल ब्यक्ति की जान को बचाया जा सके और ऐसे मानवता इंसानियत के कामों में लोगों को जागरूकता लाना है।  इस मौके पर सीटी युनिवेर्सिटी और तेजस स्कूल के स्टाफ और छात्र छात्राओं का धन्यवाद किया। इस आयोजन को सफल बनाने में जगराओ पुलिस प्रशासन का विशेष योगदान रहा।  
   
  ऊपर के तीनो फोटो 31 जनवरी 2019 के कार्यक्रम की झलकियां।  

   सिविल हॉस्पिटल में  कार्यक्रम का आयोजन माननीय सी. जे. एम. डॉक्टर गुरप्रीत कौर सचिव जिला क़ानूनी सेवा अथॉर्टी की अध्यक्षता में हुई।  कार्यक्रम में सभी सरकारी एंव गैर सरकारी डाक्टर लोग  को जागरूकता प्रदान करने के लिए यह कार्यक्रम जरुरी था , क्योंकि पुलिस तो बाद में पहले घायल को लाने  वाले ब्यक्ति से डॉक्टर लोग ही अनेकों सवाल करके और दवा के नामपर हजारों रूपये जमा करने का हुक्म देते रहे जिससे लानेवाले की हिम्मत ही जवाब देदेती थी। कार्यक्रम  में शामिल हुए डाक्टरों को माननीय सी जे एम गुरप्रीत कौर ने कहा की आप सभी को माननीय सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के दिशानिर्देश को पालन करना जरुरी है।  आप सभी मदद करने वाले सज्जन मददगार का सम्मान करना चाइये क्योंकि मददगार किसी का जीवन बचाने में अपना समय सहयोग दे रहा है। साथ ही आपसब बिना देरी किये घायल मरीज की जो भी बनती चिकित्सा है वह फ़ौरन शुरू कर देनी चाहिए , यह सब आप सभी डाक्टरों का परम कर्तब्य है। 
     इस मौके पर माननीय सी जे एम् कम सेक्रेटरी जिला क़ानूनी सेवा अथार्टी लुधियाना  गुरप्रीत कौर के इलावा डाक्टर दविंदरजीत सिंह स. मानपिंदर सिंह अधिवक्ता ने भी अपने सम्बोधन  विचार प्रकट करते हुए सहयोग सहायता और इलाज को पूर्ण तौर पर करने को कहा। इस मौके पर डाक्टर बलविंदर सिंह वधीक सिविल सर्जन लुधियान ,चीफ मेडिकल अफसर लुधियाना ,श्री भूपिंदर सिघ बर्मी भी शामिल हुए। 
     मुख्यता इन सब समाहरोह कार्यक्रम के द्वारा सभी लोगों के जिम्मेदारियों से अवगत करना है की सड़क दुर्घटना में घायल ब्यक्ति को आप सब की जरुरत है जो जैसे और जहाँ हो उसी तरह अपने कर्तब्यों का पालन करे। दुर्घटना में घायल लोगों को लाने वाले ब्यक्ति को पंजाब सरकार द्वारा शुरू किया गया भाई कन्हैया अवार्ड से सम्मानित भी किया जायेगा।  इस सन्दर्भ में F.I.B. फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो माननीय chairman DLSA Ludhiana एंव माननीय  CJM   Cum  Secretary DLSA Ludhiana को पूर्ण विश्वास दिलाती है की माननीय सुप्रीम कोर्ट के इस दिशानिर्देश को जन जन तक पहुंचाने में अपना पूर्ण सहयोग करेगी साथ मानवीय  सेवा सहायता और  दुर्घटना में घायल की सहायता करने वाले ब्यक्ति की अपने अस्तर पर राष्ट्रीय पर्व  स्वतंत्रता दिवस एंव गणतंत्र दिवस के समाहरोह में कर्मवीर एवार्ड से सम्मानित भी करेगी। FIB अपने सभी पदाधिकारियों सदस्यों से पुरजोर अपील करती है की माननीय सुप्रीम कोर्ट और प्रयास कर रहे जिला क़ानूनी सेवा अथॉर्टी DLSA के इस कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाकर अपने मानवीय कार्य को आगे बढ़ाते हुए अपने कर्तब्य का पालन करें ।