Wednesday 29 January 2020

F.I.B. की तरफ से गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय जनजागृति दिवस के तौर मनाया गया।

मौज़ूदा समय हर नागरिक को देश के प्रति एक सजग प्रहरी की भूमिका निभाने का समय है। 
F.I.B. National Anti Crime Intelligence Media Service
समय को देखते हुए जो वक्त का तकाजा है  F.I.B. की तरफ से गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय जनजागृति दिवस के तौर मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में जनजागृति पैदा करना है की यह देश आप का है इसकी सुरक्षा , की जिम्मेदारी पुलिस या सेना की ही नहीं आपसभी नागरिकों की जिम्मेदारी है  देश की सामाजिक और आन्तरिक सुरक्षा हर नागरिक का धर्म ही नहीं परम कर्तब्य है देश वैभवशाली , शक्तिशाली और सुरक्षित है तो आप सब सुरक्षित हैं। इस लिए आपसब राष्ट्र हित की तरफ ध्यान केन्द्रित कर राष्ट्र की एकता अखंडता में अपना योगदान दें।क्यों की आज कलम के सिपाही की कलम खतरे में  हैं, आज न्याय बिक रहा है , आज छोटी बच्चियों से लेकर बुजुर्ग औरतों की अस्मत खतरे में, आज पाखंड का बोलबाला , धर्म के नाम पर अधर्म का बोलबाला , न्याय के नाम पर अन्याय का बोलबाला , अंध के नाम पर संविधान खतरे में , आप एक सच्चे नागरिक हैं आप खुद सही निर्णय कर अपने सही कार्य कर राष्ट्र को मजबूत करने में योगदान दें।  
  लुधियाना २६ जनवरी :  राष्ट्रीय अपराध व नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस ‘‘ फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो ’’ ( एफ.आई.बी.) की तरफ से राष्ट्रीय पर्व  गणतंत्र दिवस  26 जनवरी को राष्ट्रीय जनजागृति दिवस के तौर पर मुख्य कार्यालय न्यू कुंदन पूरी सिविल लाइन्स में ब्यूरो के राष्ट्रीय चेयरमैन ( डायरेक्टर ) डाक्टर भारत की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर झंडा फहराने की रस्म जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा पार्षद जयप्रकाश शर्मा एवं ब्यूरो के अध्यक्ष डॉक्टर भारत ने संयुक्त रूप में अदा की l साथ ही राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उपस्थित जन समूह से अपील की कि आप सब इस देश के नागरिक ही नहीं एक सच्चे सिपाही प्रहरी हैं , इस लिए इस देश समाज की रक्षा सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी भी है अकेले पुलिस या सुरक्षा बल हरवक्त कुछ नहीं कर सकते, साथ ही हर सच्चे भारतीय नागरिक का कर्तब्य है की वह अपने कर्तब्य के प्रति हर वक्त सावधान और सजग रहे l इस कार्यक्रम की कुछ फोटो की झाकियां निचे  

Add caption







    इस अवसर पर ब्यूरो के प्रेसिडेंट ओंकार सिंह पूरी , ब्यूरो चीफ प्रेम ग्रोवर व उच्च अधिकारियों में रितेश भाटिया , सुरिंदर सिंह विक्की , इन्दर जैसवाल , सोनुशार्मा , राकेश जैसवाल , सुबाश भरद्वाज ,प्रदीप शर्मा , मोहित वर्मा , स. दलीप सिंह , महिला कांग्रेश की रजनी भसीन , इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी की प्रधान  मैडम चादनी गगनेजा , अमित गगनेजा , डाक्टर संजीव भूषण , अंश वर्मा , अन्य राजनितिक पार्टियों के पदाधिकार्यों के इलावा इलाके के गणमान्य लोग उपस्तित थे . कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को यादगारी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।    

Add caption

Add caption
    
   





      

Thursday 23 January 2020

अयोध्या की काया कल्प: फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के प्रयास रंग लाया।

 आयोध्या रेलवे स्टेशन  की गंदगी बदहाल की सौन्द्रीकरण हेतु  F.I.B. की प्रमाणित  रिपोर्ट पर भारत सरकार ने 80 कऱोड़ रूपये जारी किये। 
F.I.B. Intelligence Media Service
यह एक सत्य है की सरकारी कार्य राम भरोसे ही होता है , लेकिन  अगर कोई दृढ़ मजबूत इरादे वाला व्यक्ति राष्ट्र और समाज हित में  प्रयास करे तो सफलता जरूर मिलती है। राष्ट्र और समाज हित की भलाई को आगे रखकर सम्पूर्ण निस्वार्थ भाव से काम करने वाला राष्ट्रीय अपराध व नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया संगठन " फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो "ने बहुत से ऐसे सामाजिक  कार्य किये हैं जिसको बड़ी बड़ी हस्तियां नहीं कर पाती।    

इस कड़ी में फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के राष्ट्रीय निदेशक डॉक्टर भारत ने अयोध्या रेलवे स्टेशन की दुर्दशा टूटे प्लेटफॉर्म और गंदगी की प्रमाणित रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी एंव प्रधानमंत्री नरेंदर दास मोदी को कड़ा पत्र = प्रमाणित रिपोर्ट भेजते हुए जल्द कारगर व सार्थक  कदम उठाने की मांग की।  बाद में प्रधानमंत्री ने डॉक्टर भारत को पत्र भेजते हुए लिखा की आपके पत्र  सुचना पर सरकार ने अमल पर लेलिया है और रेलवे और सम्बंधित विभाग को जल्द कारवाई के लिए निर्देश दे दिया गया है। बाद में सुचना मिली की केंद्रीय मंत्रालय के उच्च अधिकारीयों ने अयोध्या का दौरा करके सारी स्थिति की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौपी। बाद में सरकार ने विश्व मानचेस्टर पर अयोध्या रेलवे स्टेशन को लाने  के  लिए  प्रस्ताव पास कर रेलवे स्टेशन को नम्बर एक जैसी हर सुविधा और जम्मू कश्मीर में स्थित  वैष्णो माता के सम्बंधित कटरा जैसी सुविधा संपन्न के लिए ऑर्डर जारी कर दिया , खबर लिखे जाने तक कार्य शुरू हो गया है।  

Add caption






Wednesday 8 January 2020

मौजूदा हालात के देश के कौन से लोग जिम्मेदार हैं ।

नकली भेष में षड्यंत्रकारियों की सुचना  F.I.B. फ़र्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो ने भारत सरकार और U.P. सरक़ार को 6 महीना पहले  ही  देदी थी। 
F.I.B. Media Intelligence Service :- फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो  मीडिया गुप्तचर सेवा। 
लेखक ने कभी हिंदी फिल्म में  गीत  लिखा था  जो आज सत्य साबित हो रहा है ,,  अजब तेरी कारीगरी रे करतार  समझ न आये माया तेरी बदले रंग हज़ार,, किसे दोष दे जब माली ही अपना चमन जलाये तेरा ऐ कैसा संसार अजब तेरी .... ।  
लुधियाना : ( दिल्ली टाइम्स न्यूज़  & F.I.B. मीडिया) आजकल पुरे देश का माहौल गरम चल रहा है। सबसे दुखद बातें जो है वह गरीबी , बेरोजगारी , क्षेत्रवाद , जैसे मुद्दों से हटकर उनसे भी खतरनाक है  है , इस आग को भड़काने में बहुत पहले से षड्यंत्र किये जा रहे थे। क्या  इस षड्यंत्र की जानकारी सरकार को बहुत पहले से थी ?  
 इसके पीछे क्या कारन था  कौन से लोग थे सरकार को राष्ट्र हित में  खुद आगे आकर निष्पक्ष जाँच करनी करानी चाहिए की कुछ   सरकारी लोगों की जानकारी में था या ऐसा होने वाला है तो वे कौन लोग थे जिनकी जानकारी में कॉलेज उनिवेर्सिटी से लेकर रोड सड़कों तक तांडव होता रहा  ?। जबकि राष्ट्र हित में कार्य कर रहे गुप्तचर मीडिया संगठन    फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो F.I.B. पिछले काफी समय से सरकार को इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आलावा मीडिया में भी ख़बरों को प्रसारित कर एलर्ट किया गया की विदेशी  शक्तियों के सहयोग से देश विरोधी कार्य करने वाले नकली भेष में आतंकवादी गतविधियों को अंजाम देने के फ़िराक में कार्यरत हैं कृपया सावधान हो जाएँ और उचित आवश्यक कदम समय रहते उठाया जाये  लेकिन  ? + ??।
             लेकिन किसे दोष दिया जाये किसे नहीं    
 .                21 जून 2019  को प्रसारित खबर की प्रति 
चेहरा और पहचान छुपाकर नकली भेष में चलने वालों से देश को खतरा।

होशियार सुरक्षा विभाग, चेहरा छुपाकर या नकली भेष में चलने वालों से ? 
Dr. Bharat  > F.I.B.  - Media Intelligence Service 
 चेहरा छुपाकर या नकली भेष में अनेकों अपराध हो रहे हैं , लेकिन देश विरोधी काम करने वाले आतंकवादी वारदात कर बड़ी तबाही मचा सकते हैं। 
 लुधियाना ( FIB)  आज यह एक सच्चाई बन चुकी है की आपराधिक किस्म के लोग अपना चेहरा ढक कर या रुमाल वगैरह बांधकर  लूटपाट या अन्य आपराधिक काम को अंजाम देते हैं और दे रहे हैं। जिससे अपराधियों को पुलिस पकड़ने में नाकाम रहती है। 
      लेकिन जो सूचनाएं मिली हैं वह यह की देश विरोधी काम करने वाले आतंकवादी  देश में कोई बड़ी वारदात कर अपने काम को अंजाम दे सकते हैं जो भयानक हो सकते हैं। सभी बातों पर गौर करने के बाद F.I.B, ने भारत सरकार को एलर्ट करते हुए जरुरी कदम उठाने की अपील की है।  इस सम्बन्ध में संगठन ने देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंदर मोदी एंव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी को विशेष पत्र भेजते हुए नकली भेष वालों और अपना चेहरा छिपाकर चलने वालों की कड़ाई से जाँच कर बनती करवाई करें ताकि किसी भी होने वाली बड़ी घटना को समय रहते रोका जा सके। 
       अब देश के बुद्धजीवी , लेखक पत्रकार , वकील ,डाक्टर जैसे पढ़े लिखे समझदार लोग खुद निर्णय करें की आने वाले समय में देश की एकता को कैसे सुरक्षित रखा जाये।  F.I.B. सभी देश वासियों से पुरजोर अपील करती है की  आप लोग न तो किसी के बहकावे में न ही किसी अफवाह पर ध्यान दें,, यह आप का देश है इसकी रक्षा सुरक्षा कारना  आपका कर्तब्य है। साथ ही आपसब किसी (राजनीति नेता की बातों पर कोई गौर न करे क्यों की आज की राजनीति इतनी गन्दी से गन्दी  सड़ी  गली बदबूदार हो गई है की शैतान क्या देवता भी बिहोश होकर इस पृथ्वी से पलायन कर कहीं और भाग जाएँ  ,) अमन शांति बनाये रखने में पुलिस प्रशासन और सुरक्षा बालों को पूरा सहयोग दें। 
    

Add caption