Saturday 20 June 2020

महाराष्ट्र सरकार ( पुलिस ) द्वारा नागरिक सुरक्षा बल MHG के कम्पनी कमांडर को कोव्हीड योद्धा गौरव सन्मानपत्र से सम्मानित किया।

(MHG) कम्पनी कमांडर ' कोव्हीड  योद्धा गौरव " से सम्मानित जो F.I.B. महाराष्ट्र के ब्यूरो चीफ है। 
FIB ( First Investigation Bureau Intelligence Media Service  
देश में जब भी कोई सामाजिक ,प्राकृतिक दैवी आपदा हो , देश की रक्षा सुरक्षा हो या अन्य किसी भी भयानक स्तिथि हो ऐसे मामलों में संभालने के लिए देश में तीनो सेनाओ ( जल सेना ,  अस्थल सेना सेना , वायु सेना ) के इलावा अर्ध सैनिक बल ( पैरा मिलिट्री फाॅर्स )सिविल पुलिस ,  नागरिक सुरक्षा बल - होमगार्ड , सिविल डिफेन्स , जैसे फ़ोर्स बलों का सहारा सरकार हालत के मुताबिक लेती है। 
   
  मौजूदा समय में विश्व भर में फैली कोरोना नामक बिमारी ने  विश्व को हिलाकर रख दिया। ऐसे समय में हमारा देश भी इस बीमारी माहमारी से अछूता नहीं रहा।  सरकार ने जहा इस बीमारी से बचने के लिए लॉकडाउन के सहारे कर्फ्यू तक लगाकर लोगों की सुरक्षा बचाव का अभियान  चलाया  और इन सबकी सुरक्षा बचाव हेत कानून का सहारे के मुताबिक पुलिस प्रशासन नागरिक सुरक्षा बालों HG, सिविल डिफेन्स जैसों की जिम्मेदारी सौप दी।
         सरकार के दिशानिर्देश पर सुरक्षा बल  पुलिस प्रशासन ने इस बीमारी से बचने में नागरिकों में जनजागृति ही नहीं पैदा की बल्कि एक समाज सेवक एक सच्चे भारतीय होने और मानवता का अच्छा उद्दाहरण भी दिया। और पुरे देश में नागरिक सुरक्षा बल , पुलिस प्रशासन की काफी तारीफ भी देखने को मिली। इन्ही सब कड़ियों में अच्छे कार्य करने वालों को सामाजिक ,धार्मिक , अर्ध सरकारी , सरकारी संथाओं द्वारा सम्मानित भी किया गया और किया जा रहा है। 
     इस कड़ी में मुंबई महारष्ट्र के  फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के ब्यूरो चीफ चंद्रकांत मछिन्द्र सोनवणे(कम्पनी कमांडर मुख्यालय पथक मुंबई ) को महाराष्ट्र पुलिस बोईज असोसिएशन की तरफ से   कोव्हीड  योद्धा गौरव सन्मानपत्र से सम्मानित किया गया ।
      फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो परिवार चंद्रकांत मछिन्द्र सोनवणे को बधाई देते हुए अच्छे भविष्य की कामना करती है। 
महाराष्ट्र सरकार ( पुलिस ) द्वारा नागरिक सुरक्षा बल MHG के कम्पनी कमांडर को कोव्हीड  योद्धा गौरव सन्मानपत्र से सम्मानित किया।   
पिछले दिनो चन्द्रकान्त सोनवणे को महाराष्ट्र सरकार के सुरक्षा बल द्वार  अच्छे कार्य करने पर सेवा मैडल देखा सम्मानित करते हुए उच्च अधिकारी 

Wednesday 17 June 2020

चीन का सीमा अतिक्रमण सोची समझी चाल के तहत हमला

 भारत सरकार को दुर-दर्शिता के तहत जवाब देना हितकर होगा 

हम देश की आंतरिक सुरक्षा के प्रति कितने गंभीर हैं, चीन की खुरापातऔर हमले में शहीद हुए भातीय जवानो के लिए कौन जिम्मेदार।    
 Dr.Bharat : National Director = First Investigation Bureau  ( F.I.B.) 
आज के मौजूदा समय में देश चारों  तरफ खतरों से घिरा हुआ है , यह हर सच्चे भारतीय नागरिक का कर्तब्य है कि वह देश की आंतरिक और सामाजिक सुरक्षा के प्रति पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं अगर हम ऐसा कर सकें तो यही हमारी देश के प्रति सच्ची जागरूकता होगी। इतनी वक्त हमारा देश चौतरफा कौआ और गिद्ध रूपी कुछ देशी और विदेशी शक्तियों से घिरा हुआ है ,इस लिए हर नागरिक की जागरूकता जरुरी है। 
     चीन के साथ आपसी मुठभेड़ में जिन भारतीय जवानो की जान गई है उन सभी वीर जवानो को First Investigation Bureau  नमन करते हुए यह उम्मीद करती है की भविष्य में ऐसी पुनरावृत न होने पाए जिससे हमारे जवानो को अपनी जान गवानी पड़े।  
   दूसरी तरफ चाइना के ऊपर या किसी भी देश पर चाहे अमेरिका हो या अन्य देशकिसी पर भी भरोसा करना उसी तरह समझा जा सकता है की जैसे मासाहारी जानवर ,भेड़िया  शेर जैसे जानवर से यह उम्मीद करना की यह फल फूल घास फूस खाकर हमारे हित  में हो जायेगा।  भारत देश को राष्ट्र हित में रहकर वह कदम उठाना होगा जिससे भविष्य में देश और देश वासियों को कोई भयानक इस्थिति से न गुजरना पड़े।      

Add caption
     

Tuesday 2 June 2020

किसी भी बैंक काल पर अपना एकाउंट न. और आधार कार्ड नम्बर न दें।

नकली बैंक काल से लोगो को ठगी अब भी जोरो पर। 
Rajeev Kumar  F.I B. Media Service Unit Navada Bihar
 पिछले काफी समय से ठगी करने वाले पूरे देश में ऐसे धोखा धड़ी कर लोगों को बेवकूफ बनाकर लूट रहे हैं , प्रन्तु बिहार में जैसे गरीब अशिक्षित लोगों को नए से नए तरीके से लोगों को लूटने का धंधा जोरों पर है।  किसी ब्यक्ती के फोन नम्बर पर फोन कर कहने वाला या वाली कहते हैं की हम बैंक् से बोल  रहे हैं आपका एटीएम नम्बर या आपका आधार नम्बर चेक कर नया नम्बर दिया जा रहा है अपना नबर बताये , इनके बताते ही इनका बैंक में जमा पूंजी  खाली , कभी नौकरी के नामपर ,कभी सहायता के नामपर , हर जिले में कहीं न कहीं कोई न कोई ठगा जा रहा है। 
       फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो  बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार से एंव सम्बंधित विभाग से पुर जोर मांग करती है कि प्रथम गरीबों के साथ नौकरी या अन्य तरीके से की जा रही धोखाधड़ी करने वालों को साइबर कानून और धोखाधड़ी जैसे केस में दण्डित किया जाए ,और अशिक्षित लोगों को शिक्षित कर उनमे जागृति पैदा किया जाये ताकि वे अपना जीवन सुधार कर आगे बढ़ सकें। आगे आम जनता से अपील है की
वे किसी भी ऐसे फ़र्ज़ी काल या लालच में न आयें। 

Add caption