Monday 28 January 2019

फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो की तरफ से गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न।

FIB ने गणतंत्र दिवस को शक्ति दिवस के तौर पर मनाया। 
Rakesh Jaiswal :- FIB, First Inestigation Bureau Intelligence media service
F.I.B.एफ.आई.बी. ( राष्ट्रीय अपराध व नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस ) की तरफ से गणतंत दिवस को ब्यूरो के राष्ट्रीय डायरेक्टर चेयरमैन डॉक्टर भारत की अध्यक्षता में  बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर डॉ. भारत ने कहा की राष्ट्र के प्रति हर नागरिक का कर्तब्य है की वह देश समाज में अपना योगदान दे साथ ही आगे कहा की  राष्ट्रीय पर्व उत्सव मानाने का असली मकशद देश के लिए कुछ अच्छा करने और लोगों में जनजागृति पैदा करना है। 
     
   संगठन के प्रेजिडेंट ओंकार सिंह पूरी ,संगठन के डिप्टी चेयरमैन भगवंत ग्रेवाल, ब्यूरो चीफ  प्रेम ग्रोवर, संगठन के महिला सेल की अध्यक्ष अनीता शर्मा , जाँच अधिकारी प्रदीप शर्मा , मीडिया सलाहकार रेक्टर कथूरिआ , सीनियर अधिकारी  सोनूशर्मा , अधिकारी हरप्रीत राजू , सामाजिक अधिकारी नरेश प्रुथी , इनफार्मेशन ऑफीसर राजेश कपूर , लोकल सोशल अफसर वीरेंदर भल्ला संगठन के सामाजिक अधिकारी अश्वनी सग्गी जाँच अधिकारी राकेश जैसवाल , सुचना अधिकारी इन्दर जैसवाल  तथा अनेक गणमान्य उपस्थित थे।  
   

F.I.B. संगठन के डिप्टी ब्यूरो चीफ प्रेम ग्रोवर  ( मिठड़ा पंजाब के चीफ एडिटर व क्राइम एक्शन के पूर्व नेशनल ब्यूरो चीफ) F.I.B. संगठन के सामाजिक अधिकारी नरेश प्रुथी ( प्रधान निष्काम हैंडटू हैंड वेलफेयर सोसाइटी) . F.I.B. संगठन के सुचना अधिकारी  राजेश कपूर (ex क्राइम एक्शन पंजाब के ब्यूरो चीफ )  F.I.B. संगठन की महिला सेल की प्रधान अनीता शर्मा  ( राष्ट्रीय  अध्यक्ष बेलन ब्रिगेड) F.I.B. के जाँच अधिकारी प्रदीप शर्मा ( इंडियन पीपल्स थिएटर असोसिएशन ), संगठन के मीडिया सलाहकार रेक्टर कथूरिया ( चीफ एडिटर पंजाब स्क्रीन ) व संगठन के सामाजिक अधिकारी समाज सेवक अश्वनी सग्गी   सभी ने देश में बिगड़ती अव्यवस्था , नशे से बर्बाद हो रहे नववान पीढ़ी  जनरेशन को आगाह करते हुए कहा की आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंस कर  अपना जीवन तबाह न करे , क्योंकि नशा वह एक ऐसा जहर और ऐसा दलदल है की जो एक बार इसमें फंस गया वह अपना तो जीवन बर्बाद करता ही है लेकिन अपने साथ पुरे परवार को तबाह करदेता हैं । नौजवानो  को आह्वान करते हुए कहा की आपसब इस देश की धरोहर है इस लिए अपनी शक्ति को यूँ ही न बर्बाद करें क्यों कि आप ही हैं जिससे देश की तकदीर बदलनी है। संगठन की तरफ से सभी ने केंद्रीय सरकार और पंजाब सरकार से मांग की है की अगर देश को आगे बढ़ाना है तो सबसे पहले आजकल के सभी नौजवानो को रोजगार और नौकरी प्रदान की जाये ताकि नवजवान अपनी ताकत को राष्ट्र हित  के कार्यों में लगा सके।  इनके साथ लोकशक्ति सेवा सोसाइटी के संचालक रामप्रसाद गुप्ता  व  अनेकगणमान्य एंव  ,फ्रेंड्स क्लब के प्रधान श्री राजीव  चौहान , भी अपनी टीम के साथ उपस्थित थे।अंत में फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो संगठन के राष्ट्रीय  निदेशक व चेयरमैन डाक्टर भारत ने आये हुए सभी गणमान्य और संगठन के पदाधिकारियों का  धन्यवाद करते हुए कहा की अगर हम देश के संविधान का पालन करते हुए अपने कर्तब्य को सही तरह से निभा सकें तभी गणतंत्र दिवस मानाने का सार्थक होंगे।  
 

Tuesday 22 January 2019

एफ आई बी की गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में विशेष बैठक।

FIB, फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो का कार्य राष्ट्रहित में समर्पित है।
FIB, Media Intelligence service 
 
      लुधियाना :    राष्ट्रीय अपराध व नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया ( फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो )FIB, बोर्ड की एक विशेष बैठक के. के. होटल में ब्यूरो के राष्ट्रीय निदेशक डॉ. भारत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डॉ.भारत के आलावा अधिकारीयों में ओंकारसिंह पुरी (पट्टी तरनतारन) , प्रेम ग्रोवर  (क्राइम एक्शन), राजेश कपूर(के के होटल), प्रदीप शर्मा (इप्टा), रेक्टर कथूरिया (पंजाब स्क्रीन)  इत्यादि ने भाग लिया।  बैठक में जहाँ आजकल के मौजूदा हालात पर चर्चा हुई वहीँ   साथ ही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस  को धूम धाम से मानाने का प्रण लिया गया।
       एफ आई बी के प्रेजिडेंट ओंकारसिंह पुरी ने  इस बातपर भी गंभीरता से बल दिया गया की फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो संगठन के कार्यों को जन जन तक पहुंचा कर राष्ट्र और समाज हित के कार्यों को तीब्रता प्रदान की  जाये।   एफ आई बी के राष्ट्रिय  डिप्टी ब्यूरो चीफ प्रेम ग्रोवर व राष्ट्रीय सुचना अधिकारी राजेश कपूर ने कहा की सरकार  के ईमानदार कर्मियों को सहयोग करते हुए भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ मुहीम चला कर नंगा किया जाये। संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार प्रदीप शर्मा  एवं राष्ट्रीय प्रेस सलाहकार रेक्टर कथूरिया ने सामाजिक भाई चारे को बढ़ाने और संगठन के सदस्यों को संविधान  के दायरे में  रहकर कार्य करने का आह्वान किया संगठन के सामाजिक अधिकारी अश्वनी सग्गी व सामाजिक अधिकारी नरेश कुमार प्रुथी बारिस होने की वजह से लेट हो गए । अंत में राष्ट्रीय निदेशक डॉक्टर भारत ने सभी अधिकारीयों की बातों पर सहमति प्रदान करते हुए कहा की फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के उद्देश्य को आपलोगों के सहयोग से दिन प्रतिदिन आगे बढ़ाते हुए राष्ट्र और समाज सेवा करते रहना ही हम सबका धर्म है  जय हिन्द।          

Wednesday 16 January 2019

छोटे अबोध बच्चियों के साथ हो रहे अन्याय ,बलात्कार के लिए सरकार के साथ हमसभी जिम्मेदार ?

बच्चों का शारीरिक मानसिक शोषण प्राकिर्तिक और  सामाजिक अन्याय जघन्य अपराध  है, यह इस देश के लिए एक कलंक है।  
Dr. Bharat : FIB = First Investigation Bureau  Intelligence Media  Serice , 
   महिलाओं का और बच्चों की सुरक्षा का दायित्य देश के हर नागरिक का फ़र्ज़ है। जब जब मासूम असहाय बच्चों  और स्त्रियों पर जुल्म अत्याचार  बढ़ा है तब तब प्राकृत और ईश्वरीय शक्तियों को इन बुराइयों को ख़त्म करने के लिए अपने विकराल रूप में औतार लेना पड़ा है। लेकिन बड़े दुःख की बात है की  अब इस भारत भूमि में ऐसी शक्तियां कहाँ लोप हो गई हैं, सदाचार की जगह पापाचार  न्याय की जगह अन्याय बढ़ता ही जा रहा है ? ।  
     आज के मौजूदा समय में राक्षसी प्रवति का बोलबाला हो चूका है , पुरे विश्व के साथ हमारे देश  में महिलाओं और छोटे बच्चो खासकर कन्या वर्ग के बच्चों के साथ अमानवीय क्रूर अत्याचार बढ़ चुके हैं। यहाँ तक की विश्व के ईसाई पादरियों के गुरु सर्वे सर्वा पोप फ्रांसिस ने इन माशूम बच्चे बच्चियों पर हो रहे जघन्य कांडों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पुरे विश्व के धर्म गुरुओं को आगे आकर रोकथाम करने का आह्वान भी किया है। रह गयी हमारे देश की बात तो यह गावं से लेकर शहर तक मंदिर से लेकर मठ तक कहीं पर भी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं देश का कोई ऐसा जिला  शहर नहीं बचा है जहाँ अबोध  चार छ साल तक की बच्चियां सुरक्षित हों या इतनी छोटी उम्र के बच्चियों के जघन्य बलात्कार न हुआ हो  ।  चाइल्ड  व वुमन  प्रोटेक्शन के नाम पर सैकड़ों स्वंय सेवी और  सरकारी संगठन बने हैं , कहीं बाल अनाथालय  विभिन्न नामों से अनेकानेक आश्रय स्थल व धर्म अधर्म के लुभावनी नामों से चल रहे बालिका संरक्षण गृह  सब जगहों पर शैतानी कार्य चल रहा है, ऐसा जघन्य कार्य तो जानवर भी नहीं करते जो हमारे देश के सफ़ेद लिबास में छिपे मानव रूपी इंसानी शैतान करते हैं मुर्दा शैतान तो सिर्फ बदनाम है   ।
      वैसे तो हर प्रदेशों में प्रति दिन कोई न कोई कांड मीडिया द्वारा उजागर होते ही रहते हैं , लेकिन पिछले दिनों बिहार के मुजफ्फर पुर  सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद विभिन्न आश्रयगृहों पर छापेमारी के बाद केंद्रीय महिला एंव बाल कल्याण मंत्रालय ने अनेक अनेक आश्रयगृहों को बंद कर दिया। जबकि देश के हर कोने में अनेकानेक प्रकार की अनियमतायें और व्यभिचार चोरी छिपे चल रहा है , इन सब में ऐयाश किस्म के धनाढ़य, ऐयाश किस्म के तथाकथित पोंगापंडित और कुछ तथाकथित नेता लोगो का नाम भी आता जा रहा है।  देश का कोई ऐसा जिला  शहर नहीं बचा है जहाँ अबोध  चार छ साल तक की बच्चियां सुरक्षित हों या इतनी छोटी उम्र के बच्चियों के जघन्य बलात्कार न हुआ हो, कहीं न कहीं प्रति दिन बलात्कार न हो रहा हो   । गहराई में देखा जाये तो इन सब में मानव समाज की गिरी सोच , विकृति मानसिकता , खुदगर्जी , धार्मिक आडम्बर , धर्म के नाम पर छलावा , सही शिक्षा का आभाव , मानवता में अनपढ़ शिक्षक , सड़ीगली राजनीत , और अव्यवस्था का बोलबाला,
         ऐसी भयानक कोढ़ नुमा व्यभिचार बुराई को दूर करने के लिए  सरकार को सार्थक कदम उठाना जरुरी है सिर्फ कानून बना देने से कुछ नहीं होने वाला।  दूसरी तरफ सही शिक्षा , ईमानदारी पूर्ण राजनीत , आडम्बर रहित धार्मिक कार्य , सही रूप में कार्य करने वाले धार्मिक और सामाजिक संगठन , हम आप सभी को मिलकर ऐसे जघन्य काम को रोकने के लिए पुरे देश में लोगों में  जनजागृति पैदा करना होगा।  वर्ना आने वाली जनरेशन को ऐसे माहौल में रहना पड़ेगा जो जानवर से भी बदतर राक्षसी प्रवति जीना कष्ट कारी होगा , अगर आप हमसभी अभी से नहीं चेते तो नर्क की जिंदगी बनाने में स्वयं जिम्मेदार होंगे।        
जय हिन्द,
      डाक्टर  भारत    

Saturday 12 January 2019

देश के सभी राजनीतिकों और अन्य बड़े अधिकारीयों को इनसे शिक्षा लेनी चाहिए।


देश को ऐसे ही जाबांज लोग बदल सकते हैं 

 Dr. Bharat  ;-  First Investigation Bureau F I B, Media Service 


महिला कलेक्टर ने तमाममशहूर स्कूल छोड़कर अपनी बच्ची का एडमिशन आंगनबाड़ी में कराकर एक इतिहास रचा।  शरुआत बहुत अच्छी है  फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो F I B.  भारत सरकार के सभी अधिकारीयों से अनुरोध करती है की शिल्पा प्रभाकर के रास्ते का अनुशरण करे। क्योंकि  अगर हमें देश समाज हित के भलाई के लिए  अगर कुछ सार्थक कदम उठाना पड़े तो हमें यह कदम उठाना ही चाहिए , इसके लिए अगर संविधान में संशोधन भी करा पड़े तो हमें संशोधन कर लेना ही चाहिए।  
वो कहती हैं कि सरकारी लोग ही अगर आंगनबाड़ियों को प्रोमोट नहीं करेंगे तो कौन करेगा           
   : कहते हैं की  बदल कर रंग से तस्वीर बदल देते है , कुछ लोगों से एक लाइन भी नहीं बदलती , मगर बदलने वाले तो तकदीर बदल देते हैं।  इस बात को चरितार्थ  और सत्य साबित करने वाली भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS  अधिकारी  शिल्पा प्रभाकर सतीश ने अगुआई करके दिखा दिया इनके इस जज्बात को अनेकानेक मीडिया ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर अपना दायित्य पूरा किया ।   
    मीडिया एजेंसी :   तमिलनाडु में एक जगह है तिरुनेलवेली. राजधानी चेन्नई से रात भर की दूरी है. वहां की डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर हैं शिल्पा प्रभाकर सतीश. उस जिले की पहली महिला कलेक्टर भी हैं. 2009 बैच की IAS अफसर हैं. लेकिन इनके बारे में खास बात ये नहीं है. ख़ास बात ये है कि इन्होंने एक बहुत बड़ा स्टीरियोटाइप तोड़ा है.
इनकी बेटी किसी प्राइवेट स्कूल में नहीं बल्कि आंगनबाड़ी में जाती है. आंगनबाड़ी सरकारी स्कूल हैं जहां बच्चों की पढाई लिखी होती है. खाने पीने को भी मिलता है. आम तौर पर ये इमेज होती है लोगों के मन में कि जो लोग प्राइवेट स्कूल अफोर्ड नहीं कर सकते, वही अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजते हैं. लेकिन शिल्पा इससे हटकर सोचती हैं. पीटीआई को दिए हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर ये कहा:
‘हम सरकारी लोग ही तो आंगनबाड़ियों को प्रोमोट करते हैं न. हमारी आंगनबाड़ियों में हर तरह की सुविधा है. मेरी बेटी लोगों से मिलती और खेलती है. तिरुनेलवेली में हजारों की संख्या में आंगनबाड़ियां हैं. सबमें अच्छे टीचर हैं जो बच्चों का ध्यान रखने के काबिल हैं. हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा है, और खेलने के सामान भी हैं. ये बच्चों कि विकास के लिए ऐसी जगह है जहां सब कुछ है. न्यूट्रीशनल डेवेलपमेंट सेंटर हैं ये’.
pti_750x500_011119102744.jpgसांकेतिक तस्वीर: इंटरनेट 
जहां लोग इस बात को लेकर ताने देते हों कि सरकारी अधिकारी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजते हैं. सरकारी स्कूल कॉलेज पर ध्यान नहीं दिया जाता. वहां पर इस तरह के उदाहरण सामने आएं तो उम्मीद जगती है. एक बेहतर कल की. एक बराबरी वाले कल की.