Saturday 7 July 2018

धार्मिक ,सामाजिक संगठन, पुलिस मिलकर ही नशे को ख़त्म कर सकते है


मजबूत इच्छा शक्ति इमानदारी से ही नशा रूपी जहर को ख़त्म किया जा सकता है l 
F.I.B. ( First Investigation Bureau ) Social & Media Service
 आज कल जिस तरह से नशा विरोधी लहर चल रही है  अगर यही जागृति कुछ साल पहले होती तो जहाँ  हजारों घर तबाह होने से बंच जाते वहीँ हजारों नौजवानों कि जान भी बंच जाती l  खैर देर आये दरुस्त आये l  लेकिन यह कामयाबी तभी सार्थक होगी जब सभी राजनीतिक दल , धार्मिक , सामजिक संगठने , सरकारी विभाग ईमानदारी से मिलकर कार्य प्रयास करें तभी सार्थक कामयाबी प्राप्त होगी l    
   राष्ट्रिय अपराध व्  नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस ( फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो ) F.I.B. ऍफ़ आई बी  की विशेष बैठक  मुख्य कार्यालय न्यू कुंदन पूरी  सिविल लाइन्स में  ब्यूरो के डायरेक्टर डॉक्टर भारत कि अध्यक्षता में हुयी , बैठक में जहाँ देश कि मौजूदा हालात पर विचार व्यक्त कर भारत सरकार को अगाह किया गया कि राष्ट्र कि आन्तरिक सुरक्षा में सरकार द्वारा लापरवाही हो चुकी है वहीँ सभी राजनितिक पार्टियाँ  आपने राष्ट्र हित के कार्य से काफी दूर हो चुकी हैं l इस मौके पर डॉक्टर भारत ने जोर देकर कहा कि नशाखोरी से तबाह हो रही जनरेशन को बचाने और नशीली वस्तुवों को ख़त्म करने के लिए सभी धार्मिक और सामाजिक संगठन मिलकर प्रयास करें तभी नशीली वस्तुओं पर अंकुश लग सकता है, अकेले पुलिस कुछ नहीं कर सकती l     फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो संगठन सभी नागरिकों से अपील करती है कि अगर आप अपनी आनेवाली जनरेशन को बचाना कहते हैं तो नशे के खात्में के लिए मिलजुल कर इस बुराई को जड़ से उखाड़ फेकें l अब यही वक्त है कि पुलिस के अलावा मीडिया और राष्ट्र हित में काम करने वाले सामजिक संगठनों कि जिम्मेदारियां बढ़ गई है , अब वक्त अगया है कि राष्ट्र कि भलाई के लिए  हर नागरिक आपने कर्तब्यों का पालन करें, अगर समय रहते हम नहीं चेते तो वक्त हमें माफ़ नहीं करेगा , बैठक में डॉ. भारत के अलावा ओंकार सिंह पूरी , रतन चन्द , सोनू शर्मा , रेक्टर कथूरिया , हरजीत सिंह राजू , ह्रदय राम, गुरदेव  आदि  मौजूद थे ,      

Wednesday 4 July 2018

पंच मुखी हनुमान बालाजी जी कि चौकी श्रद्धा और धूमधाम से सम्पन्न l

भक्ति से शक्ति,शक्ति से धर्म,धर्म से कर्म ही हमारी श्रेष्ट पूजा है
Rakesh Jaishwal : - FIB ( First Investigation Bureau ) Media Information Service
कलयुग में धर्म के साथ  कर्म ही मानव को इस नारकीय जीवन  और जटिल ब्याधियों दुःख परेशानियों से छुटकारा दिला सकते हैं l मौजूदा समय में नाम का सहारा अति आवश्यक है l अगर कलयुग में जीवित देवी देवता भगवान् हैं तो वह हैं  माँ वैष्णो  शक्ति और हनुमान बाला जी ही प्रत्यक्ष देवता और इश्वरी शक्ति संपन्न है l
       लुधियाना  : ह्रदय राम : फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो > हब्बोवाल में स्थित संकट मोचन दरबार  श्री  पञ्चमुखी बाला जी ( हनुमान जी ) मंदिर  हैबोवाल में  103 वां विशाल चौकी  भक्त बाबा संजय गुप्ता जी कि अगुवाई में बड़े ही उमंग और धूमधाम से सम्पन हुयी l चौकी में भारी संख्या में भक्तो ने भाग लेकर भगवान् बाला जी का आशीर्वाद लिया l सर्व प्रथम बाबा संजय गुप्ता , बी.के.वर्मा , अशोक गुप्ता , इंद्रपाल सिंह व् कुछ अन्य भक्तों  ने पूजा कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया , इस मौके पर भजन गायक ..... गुरप्रीत सिंह  व् अन्य  ने  ने  भक्ति गीत भजन से भक्तो को विभोर किया  l इस मौके पर भक्त संजय गुप्ता ने आपने प्रवचन में जोर देकर कहा कि  आप किसी भी धर्म  को भी मानते  है ईश्वरी शक्ति को किसी भी रूप में मानते हैं  मानिये परन्तु नाम सुमिरन और सेवा कभी भी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि सुमिरन और सेवा ही जीवन को बेडापार लगा सकता है, कलयुग में है नाम आधारा  , सुमरि सुमरि  नर उतरय पारा  l इस आनन्दमय भक्ति समाहरोह चौकी में जहाँ    राष्ट्रीय अपराध व् नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस   फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो F.I.B. के डायरेक्टर ( चेयरमैन ) डॉ. भारत शामिल हुए वहीँ शिवसेना के चेयरमैन राजीव टंडन , मनमोहन जैन ,गुलशन सेठी , रमन जिंदल , शैल गुप्ता, संदीप शर्मा , रामकुमार शर्मा ,प्रदीप जिंदल , सुरन्दर जोगिया ,अविनाश सिक्का , राहुल ,महेंद्र ,राजकुमार गोयल  नरेश शर्मा , कमल हांडा ,राजिंदर दत्ता , अनीता गुप्ता , ममता माहेश्वरी , कविता अरोड़ा , गीता गोयल आदि अनेक भक्तजन उपस्थित थे।  आये हुए भक्तों के लिए लंगर का भी प्रबंध था ,  चौकी में आये हुए गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिह देकर सम्मानित भी किया गया।