दलित समाज को ज्ञान , शिक्षा के बलपर ही आगे बढ़कर ऊपर उठना है।
balwinder singh baggan: Incharge FIB, Media Intelligence Unit Ropar Pb.
balwinder singh baggan: Incharge FIB, Media Intelligence Unit Ropar Pb.
संविधान के रचइता महान पुरुष डाक्टर भीम राव अम्बेडकर ने दलितों को कहा था की शिक्षित बनो ,संगठित बनो और अपने रुकावटों परेशानियों से संघर्ष करो तभी समाज में तुम आगे बढ़ सकते हो। और आज भी उन्ही के बताये हुए रस्ते पर चलकर दलितसमाज आकाशकी ऊंचाइयों तक पहुँच सकता है और पहुँच भी रहा है।
![]() |
Add caption |
इन्ही सब कार्यों और दलित समाज की भलाई के लिए कार्य कर रही RDSS, राष्ट्रिय दलित सुरक्षा सेना की एक विशेष बैठक पंजाब के रोपड़ जिले के श्री आनंदपुर साहिब हाईवे के कोटला पावर हाउस के पास आज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सबीर द्राविड़ की अध्यक्षता में हुई। जिसमें राष्ट्रिय उपाध्यक्ष राहुल मालिक , राष्ट्रिय प्रचार मंत्री जिला सिंह , अमृतसर के प्रधान अमित दानव , हेमंत वैद ,नूरपुर बेदी के प्रधान सतीश कुमार व् अनेक गणमान्य के आलावा डेमोक्रेटिक इंडिया अम्बेडकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परसोत्तम चड्ढा ने भाग लिया। राष्ट्रीय दलित सुरक्षा सेना और अच्छे तरह से काम को आगे बढ़ा सके को देखते हुए बैठक में सर्व सम्मति से पुरानी वर्किंग कमेटी (बॉडी ) को भंग कर दिया गया है ताकि समाज हित के कार्यों को आगे बढ़ा सकें।
No comments:
Post a Comment