Friday, 5 April 2019

वक्त आगया है की जनता खुद फैशला करे।

 देश समाज को शक्तिशाली करने का शायद दुबारा मौका मिले न मिले।   
F.I.B. Intelligence Media Service 
मौजूदा समय की राजनीति  इतनी गन्दी बदबूदार हो गयी है कि कोई भी बुध्जीवी संभ्रात राजनीत में आना नहीं चाहेगा। अगर समाज में कहीं राजनीतिक बात होती है तो ज्यादातर इतनी गन्दी गन्दी गाली देते देने लगते हैं की दुःख  होता है की कभी राजनीतिक नेता के नाम पर लोग आदर सम्मान देते हुए बहुत कुछ न्योछावर कर देते थे , लेकिन आज इनका स्तर इतना गिर चुका है की कहने वाले  आज के नेताओं को ?𝐀𝐔ℚ तक कहने से नहीं चूकते  ????? कौन है इन सबका जिम्मेदार सच्चाई यही है की  इन सबका जिम्मेदार खुद मतलबी , फरेबी ,दगाबाज़ , स्वार्थी राजनीतिक नेता ही हैं।  ऐसे स्वार्थी दगाबाजों फरेबी नेताओं की वजह से देश में विदेशी  आतंकवादियों  को देश में तबाही मचाने का मौका मिला और विदेशी देशविरोधी ताकते हमारे ही देश के सताए हुए लोगों को , बेरोजगार जैसों को पैसे शूरा सुन्दरी मुहैया कराकर हमारे देश के विरुद्ध इस्तेमाल किया और आज भी कर रहे हैं,और राजनीतिक नेता लोग मौतों  खून खराबे आतंकी वारदातों पर अपनी राजनीतिक  रोटियां सकते है ? धिक्कार है ऐसी राजनीती और राजनितिक नेताओं पर, कभी जातिवाद पर ,कभी क्षेत्रवाद पर , कभी  धर्मवाद जैसों  पर उन्माद भड़काकर  देश वासियों को नए नए आश्वासन देकर स्वर्ग में सीढी लगाने का स्वप्न दिखाते हैं भले ही जनता को नर्क में भी जगह न मिले ? ।   
     देश के लोगों की मुलभूत सुविधाओं की तरफ किसी राजनीतिक नेता का ध्यान न होकर सिर्फ यही दिखाई दे रहा है की कैसे सत्ता मिले कैसे कुर्सी मिले बस यही तिकड़म चल रहा है।  देश की जनता किसी के भी बहकावे में न आकर उसी को चुने जो आपके क्षेत्र का विकास कर जनता की मुलभुत जरूरतों को पूरा करने में , शिक्षा , नौकरी , सुरक्षा ,स्वास्थय, व अन्य जरूरतों को पूरा करने में सहयोग कर सके जिससे आने वाले समय में आपका परिवार आपका देश खुश हाल हो सके।    

Add caption

     

No comments:

Post a Comment