पंजाब राज्य होमगार्ड की कुर्बानियों ,सेवाओं को नज़र अंदाज करना देश समाज हित में नहीं।
First Investigation Bureau F.I.B. Intelligence Media Service
First Investigation Bureau F.I.B. Intelligence Media Service
पंजाब राज्य रिट. होमगार्ड वेलफेअर अस्सोसिएशन के उच्च अधिकारीयों की F.I.B. Head Office में विशेष बैठक।
देश में एक होमगार्ड, सिविल डिफेन्स की नौकरी की अहमियत क्या है, क्या इनके द्वारा दी जारही सेवाओं को इग्नोर करना ठीक है ?। नाम तो बड़ा काम भी बड़ा , पर क्या सरकार द्वारा इन्हे वह सब सुविधाएँ मिल रही हैं जो एक मामूली से चपरासी तक को मिलती हैं। शायद नहीं एक गांव के बुजर्ग को बुढ़ापा पेंशन मिल सकती है पर होमगार्ड को नहीं ,24 घंटे गुलामी सी जी हजूरी के बाद उच्च अफसरों के इशारे पर बधुआ मजदूर जैसा कार्य करना पड़ता है। इनके साथ शासन प्रशासन की बेरुखी क्या आज़ाद भारत की यही समानता है क्यों मानवता और समानता की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। 1984 से या जब से पंजाब में आतंकवाद का दौर चला तब से प्राप्त सुचना के मुताबिक 370 के करीब होमगार्ड सिविल डिफेन्स के नौजवान मरे जा चुके हैं या यूँ कहा जा सकता है शहीद हो चुके हैं और कितने ही घायल हुए इसको भी भारत सरकार अच्छी तरह जानती है, और आज भी जहाँ जहाँ भी सुरक्षा की जरुरत हो रही है वहां वहां सुरक्षा बालों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर सुरक्षा में ड्यूटी देकर अपना फ़र्ज़ पूरा कर रहे हैं।
प्रांतीय सरकार द्वारा कम बेसी जो भी दिहाड़ी तन्खा दे रही है वे उसी में अपने परिवार का पालन पोशण कर गुजरा कर रहे हैं। यहाँ तक तो ठीक है लेकिन नौकरी ख़त्म होने के बाद या रिटायर के बाद इनको कोई सहायता या पेंशन तक नहीं दी जाती आखिर ऐसा क्यों ? सरकार इनके द्वारा दी गयी सेवाओं को क्यों ठन्डे बस्ते में डालकर इनके साथ मज़ाक किया जा रहा है।
इन्ही सब मुसीबतों को झेलते दुखी परेशान सिविल डिफेन्स होमगार्डों की भलाई के लिए गठित होमगार्ड वेलफेयर असोसिएशन रीटा . रेजिस्टर्ड नम्बर 137 पंजाब द्वारा पिछले 270 बहत्तर दिनों से अपने हक़ अपनी मेहनत क़ुरबानी का जायज हक़ पेंशन के लिए रोपड़ टोलप्लाजा के पास लगातार धरना दे रहे हैं इस धरने के दौरान दो ब्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है लेकिन अबतक इन की कोई सुनवाई नहीं , इधर उधर दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर दुखी धरना दी रहे असोसिएशन पंजाब के प्रेजिडेंट सरदार गुरदीप सिंह, वाइस प्रेजिडेंट मिथु सिंह मंडरा, सेक्रेटरी अमरजीत सिंह , निरमल सिंह व अन्य दो साथियों के साथ मजबूर होकर समाज व राष्ट्र हित में में कार्य कर रहीं गुप्तचर मीडिया संगठन F.I.B. फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के कार्यालय में अपनी फर्याद लेकर 6 अप्रैल को विशेष मुलाकात की। फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो भारत के माननीय प्रधानमंत्री, माननीय गृह मंत्री , पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री , माननीय राजयपाल , व सम्बंधित अधिकारीयों से पुरजोर मांग करती है की राष्ट्र हित में सुरक्षा के कार्य कर रहे इन लोगों की मांग को देखते हुए जल्द निर्णयात्मक फैसला लेकर अपना दिशानिर्देश जारी करे ताकि भविष्य में हर नागरिक देश समाज की सेवा के लिए अग्रसर होकर देश सेवा कर सके।
![]() |
FIB, कार्यालय में सिविल डिफेन्स PHG के पदाधिकारियों की विशेष बैठक
No comments:
Post a Comment