अब वक्त आगया है की सरकार इनकी तरफ ध्यान दे।
Dr. Bharat : F.I.B. - First Investigation Bureau >> Social Service
Dr. Bharat : F.I.B. - First Investigation Bureau >> Social Service
फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो ने , भारत के राष्ट्रपति ,प्रधानमन्त्री , पंजाब के मुख्यमंत्री , DGP, HRC, अन्य सम्बंधित विभाग को विशेष पत्र लिखा।
जिस तरह एक अलीशान महल या मकान बनाने में एक छोटे से ईंट रोड़े का भी बहुत महत्व होता है जो एक साबुत ईंट का होता है , उसी तरह देश समाज की भलाई , अपराधों की रोकथाम , और देश की सुरक्षा में पुलिस , सुरक्षा बालों के साथ कंधे से कन्धा मिला कर देश हित के कार्यों में कार्यरत सिविल डिफेंस होमगार्ड के जवानो के द्वारा किये जा सहयोग कुर्बानियों को दरकिनार करना देश हित में होगा? क्या इनकी कुर्बानियों को नजर अंदाज करना ठीक होगा ?, इनकी इन्ही कठिनाइयों को देखते हुए फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (FIB,) ने माननीय महा माहिम राष्ट्रपति महोदय , माननीय प्रधानमंत्री , माननीय मुख्यमंत्री पंजाब , मानवाधिकार आयोग पंजाब. पुलिस महानिदेशक पंजाब , को विशेष रिपोर्ट पात्र भेजते हुए सार्थक कदम उठाने की गुजारिश की , साथ ही पत्र की कॉपी लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर को भी जानकारी रिकॉर्ड सहयोगात्मक के लिए भेजी है।
जिस तरह एक अलीशान महल या मकान बनाने में एक छोटे से ईंट रोड़े का भी बहुत महत्व होता है जो एक साबुत ईंट का होता है , उसी तरह देश समाज की भलाई , अपराधों की रोकथाम , और देश की सुरक्षा में पुलिस , सुरक्षा बालों के साथ कंधे से कन्धा मिला कर देश हित के कार्यों में कार्यरत सिविल डिफेंस होमगार्ड के जवानो के द्वारा किये जा सहयोग कुर्बानियों को दरकिनार करना देश हित में होगा? क्या इनकी कुर्बानियों को नजर अंदाज करना ठीक होगा ?, इनकी इन्ही कठिनाइयों को देखते हुए फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (FIB,) ने माननीय महा माहिम राष्ट्रपति महोदय , माननीय प्रधानमंत्री , माननीय मुख्यमंत्री पंजाब , मानवाधिकार आयोग पंजाब. पुलिस महानिदेशक पंजाब , को विशेष रिपोर्ट पात्र भेजते हुए सार्थक कदम उठाने की गुजारिश की , साथ ही पत्र की कॉपी लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर को भी जानकारी रिकॉर्ड सहयोगात्मक के लिए भेजी है।
देश चारों तरफ से विदेशी ताकतों से घिरा हुआ है , देश विरोधी शक्तियां के खुरापाती कार्यों से हमरा देश बहुत कुछ नुक्सान उठा चूका है हमेसा हमारा देश आतंकवादी गतविधियों से त्रस्त रहा है , हमारे स्पेशल फोर्सेज सुरक्षा बालों को हर वक्त विश्वासी सहयोगी की जरुरत रहती है जिसपर पूर्ण यकीन किया जा सके ऐसे में यही सिविल डिफेन्स होमगार्ड से ज्यादा विश्वासी दूसरा जल्दी नहीं मिल सकता जिलों की बात अलग करके महा नगरों जैसे मुंबई महाराष्ट्र के अन्य शहर , देश की राजधानी दिल्ली , सहित पुरे देश के सुरक्षा में लगे होमगार्डों के सन्दर्भ में सरकार को इनके भविष्य को ध्यान में रखकर इनको पूर्ण सुविधाएं देना राष्ट्र हित और समाज हित में ही होगा क्योंकि इन्हे भी पुलिस अर्द्धसैनक बलों जैसे ही शिक्षा दी जाती है। अक्सर देखा जाता है की जब भी किसी अन्य राज्य में सुरक्षा बंदोबस्त की जिम्मेदारी संभालनी होती है तो सुरक्षा बलों के साथ सिविल डिफेन्स होमगार्ड की डियूटी भी लगाई जाती है ऐसी कार्यों में इनको अन्य सुरक्षा कर्मियों की तरह सरकारी सहायता मिलती है ?, इनकी जायज मांग को लेकर लगभग पिछले दस महीनों से होमगार्ड वैल्फेयर असोसिएशन रिट. पंजाब की तरफ से रोपड़ जिले में लगातार धरना दिया जा रहा है , डिफेन्स से सम्बंधित देश में इतना लम्बा धरना पहली बार देखने में आया है।
यह अलग बात है की इनकी सेवाओं को देखते हुए इनकी पदोन्नति कर के दो तीन स्टार लगाकर या और मानसम्मान देकर अफसर रैंक भी दिया जाता है पर अन्य बलों के द्वारा इनके साथ कई बार सौतेला ब्योहार भी किया जाता है की ??? हैं तो....?....... ??
इनकी सेवाओं को देखते हुए विधान सभा स्टेट गवर्नमेंट के साथ साथ केंद्रीय सरकार लोकसभा में प्रस्ताव पारीतकर सार्थक रास्ता निकाले और देश हित में कार्यरत इनको बुढ़ापा पेंशन भी लागु करे ताकि इनके पारिवारिक जीवन को सुधारा जा सके।
![]() |
Add caption |