पुलिस सामाजिक और धार्मिक संगठनों के सहयोग
के बिना नशा रूपी जहर को रोक नहीं सकती।
धार्मिक ,सामाजिक संगठन, पुलिस मिलकर ही नशे को ख़त्म कर सकते हैं मजबूत इच्छा शक्ति इमानदारी से ही नशा रूपी जहर को ख़त्म किया जा सकता है l
Dr. Bharat : Director > First Investigation Bureau :- Media Intelligence Service
इतिहास गवाह है जब जब देश समाज में विकृतियां,अत्याचार , पापाचार ,ब्यभिचार और नशे में डूबी नौजवान जनरेशन , और दैवी आपदायें आई हैं और बहरी खतरें बढे हैं जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तब्य निभा पाने में असमर्थ हुए हैं तब तब धार्मिक सामाजिक संगठने आगे आकर सरकारी तंत्र के साथ मिलकर देश समाज को संभाला है। अब वक्त आगया है की धार्मिक और समाजिक संगठन सरकार के साथ मिलकर इस बुराई को जड़ से ख़त्म करने में अपना पूरा सहयोग दें , अगर ये संगठने ऐसा नहीं कर सकतीं तो अपने नाम के साथ सामाजिक ,धार्मिक संगठन शब्द हटा दें। आज कल जिस तरह से नशा विरोधी लहर चल रही है अगर यही जागृति कुछ साल पहले होती तो जहाँ हजारों घर तबाह होने से बंच जाते वहीँ हजारों नौजवानों कि जान भी बंच जाती l खैर देर आये दरुस्त आये l लेकिन यह कामयाबी तभी सार्थक होगी जब सभी राजनीतिक दल , धार्मिक , सामजिक संगठने , सरकारी विभाग ईमानदारी से मिलकर कार्य प्रयास करें तभी सार्थक कामयाबी प्राप्त होगी l
आज पंजाब सहित पुरे हिदुस्तान के नौजवान पीढ़ी जनरेशन नशे रूपी जहर के दलदल में फंसकर अपना जीवन तो बर्बाद कर ही रही है ,साथ ही वह अपने परवार के साथ देश का भी सत्यानाश कर रही है।
अगर देखा जाये तो इसके पीछे कई कारण हैं , पारिवारिक परिवेश , परिवार के टूटते रिश्ते , बड़े बुजुर्गों के बातों की अनदेखी , सही शिक्षा का आभाव , भ्रष्ट नौकरशाही , सबसे बड़ी बिडम्ब्ना देश के स्वार्थी सड़ीगली राजनितिक के तथाकथित नेता जैसे लोग ज्यादा जिम्मेदार हैं। संगठन की तरफ से भारत सरकार को अगाह किया गया कि राष्ट्र कि आन्तरिक सुरक्षा से कम नहीं है इस भयंकर कोढ़ रूपी बिमारी षड्यंत्र काल को रोकना। वहीँ सभी राजनितिक पार्टियाँ आपने राष्ट्र हित के कार्य से काफी दूर हो चुकी हैं l इस मौके पर डॉक्टर भारत ने जोर देकर कहा कि नशाखोरी से तबाह हो रही जनरेशन को बचाने और नशीली वस्तुवों को ख़त्म करने के लिए सभी धार्मिक और सामाजिक संगठन मिलकर प्रयास करें तभी नशीली वस्तुओं पर अंकुश लग सकता है, अकेले पुलिस कुछ नहीं कर सकती l फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो संगठन सभी नागरिकों से अपील करती है कि अगर आप अपनी आनेवाली जनरेशन को बचाना चाहते हैं तो नशे के खात्में के लिए मिलजुल कर इस बुराई को जड़ से उखाड़ फेकें l अब यही वक्त है कि पुलिस के अलावा मीडिया और राष्ट्र हित में काम करने वाले सामजिक संगठनों कि जिम्मेदारियां बढ़ गई है , अब वक्त अगया है कि राष्ट्र कि भलाई के लिए हर नागरिक आपने कर्तब्यों का पालन करें, अगर समय रहते हम नहीं चेते तो वक्त हमें माफ़ नहीं करेगा ,
No comments:
Post a Comment