गोलीसे घायल बादमाश गिरफ्तार चौकी इंचार्ज को भी हाथमें गोली लगी। Pardeep kr.maurya : F.I.B. Media Intelligence Service
अगर पुलिस प्रशासन का डर खौफ न हो तो , आम नागरिको का जीना हराम हो जाता , पुलिस सुरक्षा बल का काम ही है की शांति व्यवस्था बनाकर नागरिकों को सुखशांति के साथ जीने का अधिकार प्रदान करना । आजमगढ़ से प्रदीप मौर्य :- चोर उचक्के , लुच्चे लफंगे ,गुंडे बदमाश हमेसा से ही अपराध का बढ़ावा देने का ही कार्य करते हैं। ऐसे लोगों में मानवता नाम की कोई चीज नहीं होती ऐसे लोग हमेसा कोई न कोई खुराफात कर लोगों का जीना हराम कर देते हैं।
घायल बदमाश का इलाज करते पुलिस
इन्ही कड़ी में पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बना गैंगेस्टर बदमाश 22 वर्षीय कलीम जिसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं और इसके ऊपर पचीस हजार रूपए 25000 का इनाम भी है
किसी मुखबिर द्वारा कोतवाली पुलिस को सुचना मिली की कलीम गायत्री चौक के पास अपने साथियों के साथ कोई आपराधिक घटना को अंजाम देने के फ़िराक में हैं।
इन्ही कड़ी में पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बना गैंगेस्टर बदमाश 22 वर्षीय कलीम जिसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं और इसके ऊपर पचीस हजार रूपए 25000 का इनाम भी है
किसी मुखबिर द्वारा कोतवाली पुलिस को सुचना मिली की कलीम गायत्री चौक के पास अपने साथियों के साथ कोई आपराधिक घटना को अंजाम देने के फ़िराक में हैं।
पुलिस ने पुलिस हेड क्वाटर सुचना देकर फाॅर्स के साथ बदमाशों की गिरफ़्तारी की योजना को अंजाम देकर करवाई शुरू करदी। पुलिस ने बदमाशों को ललकारते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा , जवाब में बदमाशों ने अपने हथियार से फायरिंग शुरू करदी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलानी शुरू कर दी क्रास फायरिंग में जहाँ लालगंज चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध कुमार के हाथ में गोली लगी वहीँ बदमाश कलीम के पैरों में पुलिस की गोली लगने से घायल होकर गिर गया , इस बिच दूसरा बदमाश राहुल मौके से फरार होगया। पुलिस ने घायल बदमाश को चिकित्सा हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
No comments:
Post a Comment