Tuesday, 18 September 2018

F.I.B. की तरफ से आजमगढ़ में दहेज़ व् नशा विरोधी बैठक का आयोजन।

 जज्बा और लगन हो तो आप किसी भी बुराई से लड़ सकते हैं बस कुछ करने की हिम्मत होनी चाहिए। 
dasrath kumar  F.I.B. media service 


राष्ट्रीय अपराध व नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया FIB, के जिला पदाधिकारियों की तरफ से  सरायमीर में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। 

    बैठक में आपसी भाई चारे पर जोर देकर दहेज़ ररूपी कोढ़  व् नशे  से बर्बाद हो रही नौजवान पीढ़ी को अगाह किया गया की अगर अपने समाज अपने देश को अपने आपको इस बर्बादी के दलदल से बचाना है तो इन दो बुराइयों से दूर रहकर ही तरक्की के रास्ते पर चल सकते हैं। 
       प्रदीप कुमार मौर्य : >आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश :-  राष्ट्रीय अपराध व नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस ( F.I.B.) फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो > यूनिट आजमगढ़  की तरफ से जिले के विश्व विख्यात  क़स्बा सरायमीर  में दिनांक 17 सितम्बर को  जिले के महा प्रधान = सरपंच - एव F.I.B. के मंडल सामाजिक अधिकारी  शिवकुमार ( बब्लू यादव ) के कार्यालय खरेवां मोड़ पर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक को सफल बनाने में सुचना अधिकारी दशरथ कुमार ने पूर्ण प्रयास किया। इस बैठक में  संगठन  के पदाधिकारियों में बब्लू यादव के आलावा दशरथ कुमार , अखिलेश जैसवालF.I.B. विशेष सदस्य व  ( नगर अध्यक्ष  बी.जे.पी.) वसीम अहमद ( पप्पू पेजर )F.I.B. सामाजिक अधिकारी  व नगर सभासद , अधिकारी सुरेंदर विश्वकर्मा ,  अधिकारी प्रदीप कुमार मौर्य, अन्य पदाधिकार सदस्यों में पंकज कुमार, कमलेश मौर्य , प्रीतम , शैलेश गौड़. सुबोध चौहान , शिव प्रसाद शर्मा , रामचन्द्र यादव , सभाजीत , इत्यादि ने भाग लिया। नगर अध्यक्ष रामप्रकाश यादव जो फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के जिला सामाजिक अधिकारी हैं  बाहर होने की वजह से बैठक में भाग नहीं ले सके।   
      इस औसर पर  दसरथ कुमार ने दहेज़ प्रथा को एक अभिशाप  और कोढ़ जैसी बीमारी बताते हुए कहा कि अगर समाज में नई क्रांति लानी है और किसी बहन बेटी की जिंदगी को खुश हाल रखना है तो हमें मिलकर इस दहेज़ प्रथा को बंद करना और कराना पड़ेगा।  दसरथ कुमार ने FIB, संगठन के विषय में जानकारी देते हुए सभी को देश समाज की सेवा सुरक्षा  पुलिस प्रशासन और सरकार को सहयोग देने की अपील की। 
      इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी सुरिंदर विश्वकर्मा ने कहा की हमें हर महीने ऐसे ही मीटिंग करके एक दूसरे के सुख दुःख में भागी होते हुए संगठन के कार्यों को जन जन तक पहुँचना ही लक्ष होना चाहिए। 
      इस बैठक में संगठन के मंडल अधिकारी व  महा प्रधान बबलू यादव ने नशीली वस्तुओं से दूर रहने की अपील की , इन्होने आगे कहा की नशा   नाश करने वाली वह भयंकर रोग है की जिसको यह लत लग जाती है  वह खुद तो खुद लेकिन पुरे परिवार का बेड़ागर्क कर सब सत्यानाश कर देता है।  इस लिए आपलोग जहाँ तक हो सके नशा से दूर रहे और दूसरों को भी नशे  से रोकें।   

              बैठक के कार्यक्रम की कुछ झलकियां 

No comments:

Post a Comment