Friday, 28 September 2018

क्या हम वास्तव में शहीदों के बताये हुए मार्ग पर चल रहे हैं?

F.I.B. ने शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस को प्रेरणा दिवस के तौर पर मनाया । 
Dr. Bharat :> Director F.I.B. = First Investigation Bureau
शहीदों के नामपर पुरे देश में कई तरह के प्रोग्राम = आयोजन कर श्रद्धांजलि दी जाती है , ज्यादातर सामाजिक संगठन और रराजनीतिक पार्टियां जोर शोर से दिखावा करके बाद में कौन किसका सब कुछ भूलकर अपने काम से।  बहुत कम ही है जो सही मायने में लोगों में जनजागृति पैदा कर पाते हैं की आजकल  की जनरेशन नौजवान पीढ़ी का देश , समाज के प्रति क्या कर्तब्य है उन्हें क्या ऐसे कार्य करना चाहिए क्या नहीं जिससे उनकी जिंदगी सार्थक हो।    
महान क्रन्तिकारी शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह के एक सौ ग्यारहवें जन्म दिवस के मौके पर  राष्ट्रीय अपराध व नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस "फर्स्ट इंवेस्टगेशन ब्यूरो " की तरफ से  मुख्य कार्यालय  न्यू कुन्दनपुरी सिविल लाइन्स में  ब्यूरो के निदेशक डॉ. भारत की अध्यक्षता में   प्रेरणा दिवस के तौर पर मनाया गया।   डॉ. भारत ने ब्यूरो के सदस्यों से अपील की कि  वे  राष्ट्र व् समाज की एकता ,अखंडता , खुश हाल और शक्तिशाली भारत देश के लिए कार्य करे , दिखावे खोखली और गन्दी राजनीति से दूर रहें।  डॉ. भारत ने आगे कहा की शहीदों ने जिस मक्सद के लिए अपने प्राणो की आहुति दिए क्या वास्तव में हमसब उसका पालन कर रहे हैं?  हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी सार्थक होगी जब हम ष्शहीदों की उस मिशन को आगे बढ़ाये जिस मिशन के लिए वे शहीद हुए हैं।   
      आजकल  नशीली वस्तुओं के सेवन से आनेवाली जनरेशन को बचाना के लिए  , देश को राजनितिक दगाबाजों से देश समाज को बचाने के लिए  , और भ्रस्टाचारियों और सफ़ेद लिबास में छिपे काले भेड़ियों से देश को बचाने के लिए शहीदों की कुर्बानियों को आगे रखकर  एक कस्म  एक प्रतिज्ञां लेनी चाहिए की हम सब इस देश के जिम्मेदार नागरिक हैं इस देश की भलाई के लिए ही कार्य करेंगे और बुराइयों से दूर रहेंगे।  अगर हम ऐसा प्रण लेकर और इसपर अमल करे तभी हमारी शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  

No comments:

Post a Comment