रजनीतिक नेता अवैध नकली शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार।
dasrath kumar :- F.I.B. Media Service
शराब चाहे असली हो या नकली शराब ने इतने घर बर्बाद कर कितनो की जिंदगी तबाह की है इसका आंकड़ा न तो पुलिस, न ही सरकार के पास है और न ही किसी मीडिया के पास ।लेकिन यह सत्य है की अनगिनत घरों जिंदगियों की बर्बादी का कारण शराब ही है। लेकिन फिर भी पुरे देश में सरकार की करोड़ों अरबों रूपये की आमदनी शराब द्वारा ही होती है , वाह रे शराब तूँ कितनी अच्छी तूँ कितनी खराब ? , शराब व् नशीली वस्तुओं के विरुद्ध लोगों में जनजागृति हेतु पिछले हफ्ते ही सामाजिक मीडिया संगठन फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो की तरफ से आजमगढ़ के क़स्बा सरायमीर में बैठक कर लोगो को आगाह कर इस बुराई से दूर रहने का आह्वान भी किया गया था।
आजमगढ़ उ. प्र. : मीडिया एजेंसी : > जिले के कप्तानगंज थाना के अंतर्गत के डिवानियाँ गांव इस्थित रामनयन स्मारक महिला विद्यालय जो दो तीन साल से बंद था , के अंदर अवैध शराब की फॅक्टरी धड़ल्ले से चल रही है। पुलिस ने जब गोपनीय तरीके से पता लगाया तो मालूम हुआ की यह शराब का अवैध कारोबार का गोरख धंधा राजनीत के खिलाडी सुरेंद्र मिश्र जो तीन साल पहले अतरौलिया क्षेत्र से BSP, के विधायक थे बाद में सत्ता परिवर्तन के बाद ये जनाब BJP. के भगवा चोला पहन कर बीजेपी में शामिल हो गए और उन्होंने थोक में शराब सप्लाई और नकली शराब बनाने की फैक्ट्री ही खोलकर लाखों कमाने और लोगों को शराब के द्वारा बर्बाद करने लगे। पुलिस ने छापा मारकर सुरेंद्र मिश्र को साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया , जो शराब बरामद हुयी है उसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है।
No comments:
Post a Comment