आंबेडकर मूर्ति को खंडित कर तनाव बढ़ाने की कोशिश। Pardeep kumar maurya : F.I.B. Media Service
समाज विरोधी तत्वों का कोई दीन धर्म नहीं होता ऐसे लोगों की सोच एक जानवर की तरह होती है। ऐसे लोग किसी न किसी खुरापात में रहकर जहाँ पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हैं वहीँ समाज में अफरा तफरी मचाने का प्रयास कर भय ब्याप्त करते हैं ,ऐसे लोग सिर्फ सामाजिक और क़ानूनी दण्ड के हकदार होते हैं।
आजमगढ़ : प्रदीप मौर्य > फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो > जिले के फरिहा बाजार ( थाना निज़ामबाद )से एक किलोमीटर की दूरी पर बनगांव जो लखनऊ मार्ग पर पड़ता है। यहाँ पर अस्थानीय ग्रामीणों ने अपनी श्रद्धा के मुताबिक संविधान निर्माता डॉ .भीमराव अम्बेडकर की प्रतीमा स्थापित कर एक पहचान बनाकर अपनी श्रद्धा सुमन देते रहते हैं। रातके अँधेरे में कुछ शरारती तत्वों ने मूर्ति को खंडित कर साम्प्रदाइक तनाव पैदा करने व् आपसी भाई चारे को ख़राब करने की कोशिश की।
इस बात की जानकारी लगते ही आसपास के लोग एकत्रित होना शुरू हो गए और गुस्से में प्रोटेस्ट करते हुए रोड जामकर धरना देने लगे। मामले की सुचना पुलिस थाने तक पहुँचते ही पुलिस फ़ोर्स के साथ घटना अस्थल पर पहुंचकर हालत को सभालने का प्रयास किया। इस बीच सूचना पाकर दीदारगंज क्षेत्र के विधायक ( पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ) सुखदेव राजभर ने अस्थानीय लोगों को समझा बुझा कर धरना समाप्त करवाया , पुलिस दोषियों की तलाश में लगी है।
No comments:
Post a Comment