Sunday, 23 July 2017

सरकारें किसीको स्वंय न्याय करने की इजाजत न दें.

कानून ब्यवस्था, नागरिक सुरक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकार  दोनों जिम्मेदार हैं। 
   Dr.Bharat :⇨ F I B.( First Investigation Bureau )
यह इस देश के नागरिकों का दुर्भाग्य ही है की इतने बड़े प्रजातंत्र देश में रहते हुए भी सुख चैन से नहीं जी सकते , कभी किसी का डर ,कभी किसी का भय , नेता पुलिस पर इल्जाम ,पुलिस नेताओं पर इल्जाम ? , प्रदेश केंद्र सरकार पर , केंद्र सरकार राज्य सरकार  पर इल्जाम सब अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं  ऐसे में आम नागरिक जाएँ तो जाएँ कहाँ , सरकार की ऐसी किसी भी कू व्यवस्था को धिक्कार। 
        नई दिल्ली : FIB :Media:  On Line News  Channel :>  मौजूदा समय  में पुरे  देश भर में जिस तरह से कानून व्यवस्था का आलम बना हुआ है उससे यही लगता है की हर नागरिक को राम भरोसे अपनी सुरक्षा खुढ़  करनी  पड़ेगी तभी वह सुरक्षित रह पायेगा। कहीं पर माफिया ग्रुप का कहर , कहीं पर गन्दी राजनीति के नेताओं का कहर , कहीं पर भ्रष्ट  और बेलगाम पुलिस का कहर ,  कहीं पर जातिवाद का कहर , स्थानीय गुंडे बदमाश की बात ही जुदा  है ऐसे लोग स्थानीय तथाकथित नेताओं और स्थानीय पुलिस की शह पर समाजविरोधी तत्वों का कहर। ऐसे ज्यादातर मामलों में  स्थानीय तथाकथित  राजनीतिज्ञ और कुछ पुलिस कर्मी  खुद न्याय के नाम पर अन्याय कर अपना फैसला देकर कानून की धज्जियाँ उड़ा देते हैं  
     ऐसे में कोई करे तो क्या करे मजबूर होकर भुक्त भोगी कष्ट  मुशीबत और कभी मौत को गले लगाने को विवश होता है। इन्ही सब बातों की गंभीरता  और हालात को देखते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट को  केंद्र सरकार के साथ सभी राज्यों को सख्त निर्देश देना पड़ा की स्वयंभू न्याय कर्ताओं   ( खुद सजा देकर न्यायलय की गरिमा को कलंकित न करें ) और न ही ऐसे तथाकथित लोगों को संरक्षण  दें।  
         

1 comment:

  1. FIB मिडीआ दिल्ली यूनट डा भारत सर के दवार गठीत कि गई है मै प्रदीप ढिललो ईमानदारी सै कार्य करुगा ओर अपने टिम सै ईमानदारी सै देश मे कार्य करने कि सलहा देता हू हमे यह प्रेरणा डा भारत सर सै मिली है हम देश मै नशीली वसतो सै हमारे देश की नही पिडी को बचाऐ गे ओर परसासन के कुछ गुस खोररो के साथ सै जो भी अवेद काले कारोबार हो रहे है उन का परदा पास करगे हमे हमारे देश के लिऐ कार्य करने का सौभाग्य मिला है ओर प्रेरणा मिली है मान्य डा भारत सर के दवारा

    ReplyDelete