नव दुर्गा पूजा ( मूर्ति स्थापना ) का उद्द्घाटन F.I.B. के
डायरेक्टर डॉ. भारत व उपाध्यक्ष मैडम अनीता शर्मा ने संयुक्त रूप में किया।
Rakesh jaiswal :- F.I.B. Media Service
अखिल ब्रह्माण्ड की शक्ति महामाया मां दुर्गा पूरे
ब्रह्माण्ड की जननी हैं। मनुष्य मां
दुर्गा के नवरात्रि के नव दिन इनके नव रूपों की पूजा आराधना करता है। इनकी पूजा मनुष्य तो क्या देवता
, ब्रह्मा ,विष्णु ,महेश तक करते हैं क्योंकि यही शक्ति पारब्रह्म परमेश्वरी साकार , निराकार रूप में अखिल ब्रह्माण्ड के कण कण जर्रे जर्रे में व्याप्त हैं ।
लुधियाना :राकेश > फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो : बाबा
थान सिंह नगर ढोका मोहल्ला निवासियों और फर्स्ट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप में लुधियाना के ढोका मोहल्ला में चंद्रशेखर और रामु की
अध्यक्षता में मूर्ति पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर माता जी की पूजा अर्चना मुख्या अतिथि F.I.B. फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो संगठन
के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. भारत
व संगठन के राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष मैडम अनीता शर्मा ने संयुक्त रूप में किया। इस मौके पर संगठन के
प्रेजिडेंट ओंकार सिंह पूरी , मीडिया ऑफिसर बलबीर
मल्होत्रा , सलाहकार रेक्टर कथूरिया , एडवोकेट रमन , चद्रशेखर , रामू,धनञ्जय पांडे, गुड्डू , व इलाके के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर F.I.B. के नेशनल डायरेक्टर डॉ.भारत नें कहा की 9 नव की संख्या महामाया की वह शक्ति है
की इस संख्या को कोई भी विभाजित नहीं कर सकता , आप इस नव संख्या को जितनी चाहे
गुना करदे जोड़ हमेशा 9 ही आयेगा क्यों की यह माता अदि शक्ति दुर्गा की संख्या है , हमें पृथ्वी रूपा , प्रकृति शक्ति महा महिमा मई जगदम्बा भवानी मां दुर्गा की शरण में रहकर जीव मानव की सेवा समानता प्रेम से एक दूसरे की सेवा सत्कार सम्मान करना चाहिए अगर हम ऐसा कर सके तो यही हमारी सच्ची पूजा होगी l
इस औसर पर अधिवक्त रमन ने अपने विचार
व्यक्त किये, बाद ने भजन मण्डली ने माता रानी की भेंट भजन गाकर अपना कार्यक्रम शुरू किया ।
No comments:
Post a Comment