Wednesday, 10 October 2018

सरायमीर रेलवे संघर्ष समिति की जायज मांग जो जरुर्री है।

यह एक सत्य है की आजमगढ़ जिले का विश्व विख्यात सरायमीर हमेशा से राजनीति का शिकार रहा है। 
Shivam Chaurasiya F.I.B. Unit Azamgarh U.P.
अगर सम्बंधित अधिकारीयों ने जल्द निर्णय लेकर ककरवाई नहीं की तो भविष्य में रेलवे संघर्ष समिति रेल रोको आंदोलन करने करने पर मजबूर होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी रेलवे सम्बंधित विभाग की होगी। 
(सरायमीर आजमगढ़: शिवम्र चौरसिया ) रेलवे संघर्ष समिति सरायमीर के तत्वावधान में 19 सूत्रीय मांग को लेकर विगत कई दिनों से संघर्षरत पदाधिकारियों ने लालगंज लोकसभा की सांसद नीलम सोनकर को ज्ञापन सौंपा। सरायमीर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के आधारभूत सुविधाओं के लिए सदैव से चिंतित रेलवे संघर्ष समिति सरायमीर के पदाधिकारियों ने फुटओवर ब्रिज, पीने के स्वच्छ पानी, पे एंड यूज़ टायलेट, पार्किंग, कोच इंडिकेटर बोर्ड ,पुलिस बूथ से स्टेशन पहुंच मार्ग का निर्माण व एनाउन्समेंट आदि पर तत्काल प्रभावी क़दम उठाने की मांग की ।
इसके साथ ही सरायमीर नगर के व्यवसायियों के लिये सबसे प्रमुख जरूरत कैफियत एक्सप्रेस (अप/डाउन) के ठहराव सहित अन्य प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की । समिति के संयोजक अबू मंज़र ऊर्फ दाउद ने विभिन्न पक्षों पर तर्कसंगत मांग रखते हुए माननीया सांसद को सरायमीर की रेलवे संबधित समस्याओं से अवगत कराया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष इ अमृतलाल, उपाध्यक्ष शिवम चौरसिया, एहसान अंसारी, महामंत्री अरविंद सेठ,मंत्री शहजाद आलम,सलाहकार रामेश्वर बरनवाल व सदस्यगण राजनारायण गौड़ व संतोष सेठ आदि उपस्थित रहे। वार्ता के अंत में सांसद नीलम सोनकर ने आवश्यक कार्यवाही को भरोसा दिया ।


No comments:

Post a Comment