अमृतसर रेल हादसा
बड़ी ही दुखदाई घटना है l
Dr Bharat :- ( F.I.B.) First Investigation Bureau
इस हादसे में मरने वाले कितने ही घर उजड़ गए , कितनों की जिंदगी तबाह होगई , कितने घायलों का जीवन अन्धकारमय हो गया है रेल कर्मियों , जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन , और राजनीतिक सब कहीं न कहीं जिम्मेदार हैं। लुधियाना : फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो > दशहरा उत्सव के अवसर पर रावण दहन के समय अमृतसर
के जौड़ा फाटक पर रेलहादसे से कटकर मरे लोगों की मौत पर फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन
ब्यूरो ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए जहाँ घायलों की जल्द स्वस्थ होने की
कामना की है वहीँ इस हादसे के जिम्मेदार लोगों को दण्डात्मक करवाई की मांग की है l
डॉ. भारत नें आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की स्थानीय प्रशासन अपनी जिम्मेदारी सही
तरह से निभाता तो इस भयानक दुर्घटना से बचा जा सकता था और इतने लोगों की दर्दनाक
मौत नहीं होती l
इस घटना के बाद राजनीतिक नेताओ के घड़ियाली आंसू बयानबाजी जी घायल हुए और मृत्तक लोगों का कोई फायदा नहीं होने वाला। केंद्रीय सरकार के साथ पंजाब सरकार पूरी जिम्मेदारी है की मृत्तक परिवार घायल लोगों को बनती आर्थिक सहायता देने के साथ घायल हुए अपांग हुए लोगों को आजीवन पेंशन सहायता देना ही फ़र्ज़ बनता है और नैतिकता के नाते मानवता का भी यही फ़र्ज़ बनता है।
डाक्टर भारत
No comments:
Post a Comment