Tuesday, 2 October 2018

F.I.B. ने लालबहादुर शास्त्री एंव महात्मा गाँधी की जयंती मनाई।

फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो ने  राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी और कर्मवीर लालबहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई ।
Dr.Bharat : Director :-  First Investigation Bureau
महान पुरुषों की प्रेरणा ही आनेवाली जनरेशन को सही रास्ता दिखाती है।  इस लिए हमें महान पुरुषों के बताये हुए मार्ग पर चलकर देश समाज को आगे लेजा सकते हैं। 
                         लुधियाना : राष्ट्रीय अपराध व नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस = फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो की तरफ से   शांति के मशीहा महात्मा गाँधी और जय जवान  जय जवान , का एतिहासिक नारा बुलंद करने वाले स्वर्गीय प्रधान मंत्री  लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के मौके पर ब्यूरो के निदेशक डॉ. भारत , ओंकार सिंह पूरी, रतन चंद , रेक्टर कथूरिया  व अन्य सदस्यों ने अपनी श्रद्धा सुमन देते हुए प्रण लिया की हमें राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए।  और देश के राजनीतिकों को दिखावटी शोशेबाज़ी  से हटकर इनके अधूरे कार्य को आगे बढाकर कार्य करे तभी उनके जन्मदिन मनाना  सार्थक होगा ।  

No comments:

Post a Comment