फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो एंव क्राइम इन्वेस्टीगेशन एन्ड एंटी करप्शन ब्यूरो ने संयुक्त रूप में स्वतंत्रता दिवस मनाया।
Naseeb Chand FIB, Media intelligence News Service यूनिट हिमाचल प्रदेश।
शर 15 अगस्त :पालमपुर हिमाचल :फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो मीडिया सर्विस :>…… स्वतंत्रता दिवस सी.आई.ऐ.बी.मुख्यालय पालमपुर मै बडी धूम-धाम से मनाया गया जिसमे पुलिस प्रशिक्षण महा विद्यालय दरोह से डी.एस.पी.कुल्दीप कुमार जी बतौर मुख्यातिथि सामिल हुये और डा. राजेंद्र प्रसाद govt मेडिकल कलेज से Dr.अंजली चौहान बिशेष अतिथि के रुप मैं उपस्थित हुईं.dsp कुल्दीप जी ने राष्ट्रिय दव्ज फ्हरा कर और दीप प्रजबलित कर कार्यक्रम की सुरूआत की..
इस मोके पर हिमांचल प्रदेश के कांगडा जिला के पालमपुर मैं F.I.B. (फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो )के स्टेट औफिस की शुरूबात भी हुई
डीएसपी कुल्दीप कुमार जी ने नशा.अपराध.भ्रषटाचार के खिलाफ़ लोगों को जागरूक करते हुए कहा की जनता के सहयोग से ही पुलिस प्रसाशन एन समाजिक कुरीतियों से लड सकते हैं ओर समाज को असमाजिक त्त्बों से मुक्त करबा सकती है! अत: जनता को प्रशासन का शहयोग करना चाहिये!
थोड़ी तकनीकी कार्य से हुयी असुविधा के लिए खेद है। F.I.B.
Naseeb Chand FIB, Media intelligence News Service यूनिट हिमाचल प्रदेश।
देश समाज की भलाई और आपराधिक सुरक्षा की गारंटी कोई भी सरकार वगैर सामाजिक संगठनों की सहायता से नहीं कर सकती। ऐसे ही कार्य को समाज भलाई के कार्य हेतु First Investigation bureau और Crime Investigation and anti- Corruption Bureau ने कमर कस कर मैदाने जंग में पुरे देश में अग्रशित हो रही है। संगठन का मुख्य उद्देश्य देश की सुरक्षा और आम जनता को देश समाज और खुद के प्रति क्या कर्तब्य है जनजागृति पैदा करना इत्यादि है।


इस मोके पर सी .आई .ऐ .बी .और FIB की और से रक्तदान महा शिविर.स्वास्थय जागरुकता शिबिर. और बिशेश तौर पर नशा बिरोधि ,अपराध एबं भ्रषटाचार के बिरुध लोगों को जागरूक किया!

रक्तदान महाशिबर में सी .आई .ऐ .बी .के राष्ट्रीय अधक्ष और एफआईबी के हिमाचल प्रदेश के निदेशक श्री नसीब सिंह ने रक्त दे कर शुरुबात की और इस अबसर पर स्थानिय लोगों ओर संस्था के स्द्स्यों ने बढ चड के हिसा लिया !
अत: नसीब सिंह जी ने संस्था के कार्यप्रणाली के बारे मै बिस्तरीत जानकारी जनता को दी! इस मोके पर सी आई ऐ बी संस्था ने देश भक्ती का गाना भी समाज को समर्पित किया जिसे सी आई ऐ बी के यूट्यूब clenal CIAB HP INDIA पर देखा जा सकता है
CIAB and F.I.B. हिमाचल प्रदेश में संगठन का नया कार्यालय
फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो F.I.B. मुख्यालय पंजाब में स्वतंत्रता दिवस को नशा विरोधी व् जागृति दिवस के तौर पर मनाया गया का दृश्य।
No comments:
Post a Comment