सरकार
द्वारा देश वासियों के साथ सीधे लूटम लूट, जनता असहाय
Lion prem grover : Dy.Bureau Chief F.I.B. Media Intelligence Service
आखिर वह कौन सी
मज़बूरी है जो सरकार देशवासियों को लूट कर
विदेशी मुल्को कि सहायता कर रही है l
लुधियाना : प्रेम ग्रोवर :- > यह देश वासियों के लिए बड़े ही दुःख कि बात है कि हमारे देश में पेट्रोलियम
पदार्थ को दोगुना तिगुना रेट पर (75 - 80 रूपये लीटर ) बेच कर देश वासियों के साथ खिलवाड़ कर रही है
और विदेशी मुल्को को 35 सैतीस रुपये में
सुप्लाई कर रही है ? जबकि हमारे यहाँ पेट्रोल न के बराबर ही निकलता है ./ दूसरी
तरफ अगर कोई सरकार कि कमियों पर देश हित
समाज हित कि बात करे तो वह सरकार कि निगाहों में
देस द्रोही हो सकता है ? आखिर ऐसा जुल्म देश वासियों पर क्यों डाला जा रहा
है ?
भारत सरकार के
अधिकारीयों द्वारा RTI द्वारा जो जानकारी दी गयी है वह है अमरीका, इंग्लैंड ,इजराइल
,आस्ट्रेलिया , हांगकांग , साऊथ अफ्रीका , सिंगापूर , मारिशियास, मलेशिया के इलावा
उन पड़ोसीमुल्कों को भी जिनके मुल्क में यतो पेट्रोलियम निकलता है या जो सस्ते से
सस्ते में खुद पेट्रोल भण्डारण कर सकते है जैसे
,यु.ए.ई, जोर्डन, इराक , इत्यादी जैसे मुल्क l
राष्ट्र हित में हम लिखना चाहेंगे की इतनी वक्त देश के नागरिक भय कौतुहल में है दूसरी बात जो है वह यह की देश विरोधी शक्तियां जो देश अंदर बहार हैं वह कहीं जातिवाद , सम्प्रदाय वाद , क्षेत्रवाद के द्वारा बेरोजगार नौजवानों को भड़काकर अफरा तफरी माहौल पैदा कर देश को कमजोर करने के फ़िराक में है जो देश को कमजोर कर सकती हैं। सरकार को चाहिए की ऐसा माहौल न पैदा करे और देश की जनता की मुलभुत सुविधाओं तरफ ध्यान देकर एक अच्छी शुरुआत करे।
No comments:
Post a Comment