आने वाले समय में सुरक्षा बलों व खुफ़िया एजेंसियों की सतर्कता जरुरी।
Dr.Bharat :- First Inestigation Bureau > intelligence Media Service
विदेशी आतंकी गुटों से ज्यादा देश में मौजूद देश विरोधी ताकतों से ज्यादा खतरा है , अगर सरकार वास्तव में आंतरिक सुरक्षा के प्रति गम्भीर है तो सुरक्षा बालों को घर में छुपे विभीषण और आस्तीन में छिपे सफेद लिबास में काले भेड़ियों को बेनकाब करना जरुरी है।
ख़ुफ़िया सुचना के मुताबिक शिव भक्तो के अलावा 15 अगस्त , रक्षा बंधन , कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश पूजा जैसे अन्य त्योहारों पर आतंकी हमले का खतरा बना हुआ है। ऐसे देश विरोधी आतंकी खतरा के मद्दे नजर सुरक्षा बलों के साथ देश के नागरिको को भी पुलिस प्रशासन का सहयोग खुलकर करना, संदिग्ध व्यक्तियों ,संदिग्ध वस्तुवो की सुचना पुलिस को तुरंत देना समय की मांग है।
वैसे आज के मौजूदा समय में तथाकथित राजनितिक द्वारा अपने स्वार्थ हेतु किये जा रहे षड्यंत्रो से जातिवाद ,सम्प्रदायवाद , क्षेत्रवाद , राजनीतवाद , धर्मवाद , जैसे आंदोलन जलूसों से देश की एकता जर्जर होती जा रही हैं इस लिए देश वासियों को सर्व प्रथम देश की एकता अखंडता के लिए कोशिश करनी चाहिए और इस बात पर ध्यान देकर याद रखना कि देश सलामत है तो आप ,आपका घर परिवार ,आपका धर्म सुरक्षित रह सकता है। इस लिए यह हर नागरिक का फ़र्ज़ और धर्म है की देश की एकता अखंडता के लिए हमेसा तत्पर रहे क्यों कि एक जागरूक नागरिक ही देश समाज को संगठित खुशहाल रखने में अपनी भूमिका निभा सकता है।
No comments:
Post a Comment