देशके सभी राज्यों में होनेवाले चुनाव बैलेट पेपर पर हो। Onkar Singh puri : First Investigation Bureau Media Service 22 . 2 . 2019 दुबारा प्रसारित
भारत सरकार के प्रधानमंत्री द्वारा किये जा रहे काम से जहाँ बहुत से लोग खुश हैं वहीँ बहुत से लोग तरह तरह के दोषारोपण भी लगा रहे हैं की जब से मोदी जी आये तब से मध्यम और गरीब लोगों का जीना हराम हो गया है ? भिखारी का कटोरा तक खाली खाली, देश के हालत ठीक नहीं खैर यह एक अपवाद है भविष्य ही तै करेगा की क्या सही है क्या गलत।
पट्टी तरनतारन : ओंकारसिंह पूरी :अध्यक्ष > फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो : जिला तरनतारन के पट्टी इलाके में FIB, फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो की जनजागृति अभियान के तहत एक विशेष बैठक तरसेम लाल के अस्थान पर जनसम्पर्क अधिकारी सुरिंदर कुमार की अगुआई में हुयी जिसमे संगठन के प्रेजिडेंट ओंकार सिंह पूरी ने विशेष तौर पर भाग लिया। इस बैठक में संगठन के कार्यकर्ताओ के इलावा इलाके के गणमान्य लोगो में संजीव कुमार , विजय कुमार ,सुखविंदर सिंह ,रवि कुमार गुप्ता , दलजीत सिंह ,रोहित कुमार , अवतार सिंह ,कुलदीप सिंह अत्यादि अनेक लोगो ने भाग लिया।
इस बैठक में स्थानीय संस्यओ के आलावा देश के मौजूदा हालत पर चर्चा की गयी। बैठक में भारत सरकार व् इलेक्शन कमीशन से मांग की गयी की देश की जनता के विश्वास बहाली के लिए EVM की जगह बैलेट पेपर पर मतदान करवाया जाये।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जो विडिओ वायरल हुआ
अभी पिछले दिनों पुलिस कर्मियों द्वारा औरतों महिलाओं पर लाठी चार्ज कर उन्हें पीटते हुए गाड़ियों में ठूस रहे थे औरते इस बात का विरोध कर रहीं थीं की हम लोग हाथी या पंजे पर बटन दबा रहीं है तो वह कमल पर जा रहा है बत्ती कमल की जल रही है।
इस बैठक में स्थानीय संस्यओ के आलावा देश के मौजूदा हालत पर चर्चा की गयी। बैठक में भारत सरकार व् इलेक्शन कमीशन से मांग की गयी की देश की जनता के विश्वास बहाली के लिए EVM की जगह बैलेट पेपर पर मतदान करवाया जाये।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जो विडिओ वायरल हुआ
अभी पिछले दिनों पुलिस कर्मियों द्वारा औरतों महिलाओं पर लाठी चार्ज कर उन्हें पीटते हुए गाड़ियों में ठूस रहे थे औरते इस बात का विरोध कर रहीं थीं की हम लोग हाथी या पंजे पर बटन दबा रहीं है तो वह कमल पर जा रहा है बत्ती कमल की जल रही है।
No comments:
Post a Comment