F.I.B. की तरफ से राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस को नशा विरोधी जागृति दिवस के तौर पर मनाया गया।
F.I.B. Media Intelligence Serice
F.I.B. Media Intelligence Serice
जबतक भ्रष्ट नौकरशाही , तथाकथित राजनीतिक , समाज के अंदर छुपे गद्दारों को नंगा करके सामजिक बहिष्कार काने के लिए धार्मिक ,सामजिक संगठने और जनता खुल कर नहीं आतीं तबतक न तो नशा रूपी जहर और नशे के सौदागर ही ख़त्म नहीं हो सकता au। दूसरी तरफ सरकार अगर वास्तव में नशे के प्रति गंभीर है तो बे रोजगार नौजवानो को नौकरिया और रोजगार मुहैया करना जरुरी है वार्ना सब बेइमानी होगी।
लुधियाना : फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो मीडिया सर्विस : राष्ट्रीय अपराध व् नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस ' FIB फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो की तरफ से स्वतंत्रता दिवा को ब्यूरो के डायरेक्टर इंचार्ज डॉ. भारत की अध्यक्षता में ब्यूरो के कार्यालय न्यू कुन्दनपुरी में बढ़ी ही धूमधाम दे मनाया गया। झंडा फहराने की रस्म संयुक्त रूप में डॉ. भारत , बी.के. वर्मा , मैडम अनीता शर्मा , प्रेम ग्रोवर ,और रतनचंद ने अदा की। इस मौके पर डॉ. भारत ने स्वतंत्रता दिवस की पुरे देश वासियों को बधाई देते हुए मिलजुलकर रहने और देश विरोधी ताकतों से सजग रहने की अपील की। साथ ही डॉक्टर भारत , ओकार सिह पूरी , बी के वर्मा, अनीता शर्मा , प्रेम ग्रोवर ने सभी ने जोर देकर कहा की नशे रूपी जहर को ख़त्म करने के लिए हमसबको मिल कर प्रयास करने चाहिए अकेले पुलिस कुछ नहीं कर सक्ती l क्योंकि आज जिस तरह पंजाब सहित पुरे देश में युवा नशे के दलदल में फंसकर अपना और अपने परिवार का सत्यानाश करने पर मजबूर है उसके लिए सीधे सीधे देश के तथाकथित जिम्मेदार नेता , भ्रष्ट नौकरशाही , समाज के अगुआई का दम्भ भरने वाले राजनीतिज्ञ और कहीं न कहीं हम सभी जिम्मेदार है। समाहरोह में डायरेक्टर इंचार्ज डॉ. भारत के अलावा संगठन अध्यक्ष ओंकार सिंह पूरी, प्रसिद्ध समाजसेवक एवंFIB के जाँच अधिकारी बलविंदर कुमार वर्मा , मिठड़ा पंजाब के चीफ व् FIB के डीप्टी ब्यूरो चीफ प्रेम ग्रोवर , FIB के महासचिव रत्तनचंद, बेलन ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व् FIB की उपाध्यक्ष अनीता शर्मा , पंचमुखी हनुमान बालाजी मंदिर के प्रमुख व् FIB के अधिकारी संजय गुप्ता , FIB के ख़ुफ़िया अधिकारी इन्दर व् रिपोर्टिंग ऑफिसर राकेस जैवाल , अधिकारी गुरविंदर सिंह , अधिकारी सोहन कुमार साहनी , अधिकारी ह्रदय राम ,बलविंदर आनंदपुर साहिब , अरुण कुमार ,विनोद यादव ,कमल सिंह के अलावा सदस्य गण व् इलाके के प्रसिद्ध दलीप सिंह व् अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
लुधियाना: 15 अगस्त 2018: (FIB media)::लुधियाना : फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो मीडिया सर्विस : राष्ट्रीय अपराध व् नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस ' FIB फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो की तरफ से स्वतंत्रता दिवा को ब्यूरो के डायरेक्टर इंचार्ज डॉ. भारत की अध्यक्षता में ब्यूरो के कार्यालय न्यू कुन्दनपुरी में बढ़ी ही धूमधाम दे मनाया गया। झंडा फहराने की रस्म संयुक्त रूप में डॉ. भारत , बी.के. वर्मा , मैडम अनीता शर्मा , प्रेम ग्रोवर ,और रतनचंद ने अदा की। इस मौके पर डॉ. भारत ने स्वतंत्रता दिवस की पुरे देश वासियों को बधाई देते हुए मिलजुलकर रहने और देश विरोधी ताकतों से सजग रहने की अपील की। साथ ही डॉक्टर भारत , ओकार सिह पूरी , बी के वर्मा, अनीता शर्मा , प्रेम ग्रोवर ने सभी ने जोर देकर कहा की नशे रूपी जहर को ख़त्म करने के लिए हमसबको मिल कर प्रयास करने चाहिए अकेले पुलिस कुछ नहीं कर सक्ती l क्योंकि आज जिस तरह पंजाब सहित पुरे देश में युवा नशे के दलदल में फंसकर अपना और अपने परिवार का सत्यानाश करने पर मजबूर है उसके लिए सीधे सीधे देश के तथाकथित जिम्मेदार नेता , भ्रष्ट नौकरशाही , समाज के अगुआई का दम्भ भरने वाले राजनीतिज्ञ और कहीं न कहीं हम सभी जिम्मेदार है। समाहरोह में डायरेक्टर इंचार्ज डॉ. भारत के अलावा संगठन अध्यक्ष ओंकार सिंह पूरी, प्रसिद्ध समाजसेवक एवंFIB के जाँच अधिकारी बलविंदर कुमार वर्मा , मिठड़ा पंजाब के चीफ व् FIB के डीप्टी ब्यूरो चीफ प्रेम ग्रोवर , FIB के महासचिव रत्तनचंद, बेलन ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व् FIB की उपाध्यक्ष अनीता शर्मा , पंचमुखी हनुमान बालाजी मंदिर के प्रमुख व् FIB के अधिकारी संजय गुप्ता , FIB के ख़ुफ़िया अधिकारी इन्दर व् रिपोर्टिंग ऑफिसर राकेस जैवाल , अधिकारी गुरविंदर सिंह , अधिकारी सोहन कुमार साहनी , अधिकारी ह्रदय राम ,बलविंदर आनंदपुर साहिब , अरुण कुमार ,विनोद यादव ,कमल सिंह के अलावा सदस्य गण व् इलाके के प्रसिद्ध दलीप सिंह व् अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनगिनत आयोजन हुए। इन्हीं में से एक यादगारी आयोजन था जो FIB अर्थात फर्स्ट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो और अन्य सहयोगी संगठनों ने न्यू कुंदन पूरी में कराया। इसका आयोजन तिरंगे के जानेमाने प्रेमी डाक्टर भारत हर वर्ष करते हैं। इस बार उनके साथ बेलन ब्रिगेड प्रमुख अनीता शर्मा, पंचमुखी हनुमान मंदिर के संजय गुप्ता, पत्रकार प्रेम ग्रोवर, समाज सेवी बलविंदर कुमार वर्मा, ब्लॉग मीडिया की तरफ से रेक्टर कथूरिया और प्रदीप शर्मा, आर टी आई एक्टिविस्ट श्रीपाल शर्मा सहित कई लोग सक्रिय रूप में शामिल हुए।
तिरंगे को सलामी देने के बाद जहाँ इन लोगों ने स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दे वहीँ यह भी याद दिलाया कि हिन्दोस्तान और पाकिस्तान दोनों तरफ के पंजाब ने बंटवारे के इस दुखद मौके पर अपनों की हत्याएं देखी हैं, घरों के उजाड़े देखे हैं, बहु बेटियों की इज़त लुटती देखी है--इस लिए उनके आंसुओं और उनकी दुखद यादों को याद रखना भी आवश्यक है। हम नहीं भूल सकते कि किस तरह बहुत से लोग आबादियों के तबादले में शव बना दिए गए। उनके शवों को अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं हो सका। खून से लिथड़े हुए उन दिनों और रातों को भी याद रखना होगा तांकि विभाजन करने की साज़िशों का दोहराव दोबारा होने से रोका जा सके। गौरतलब है कि अब फिर से इसी तरह के साज़िशी तत्व सिर उठा रहे हैं। उनको नाकाम करना ही तिरंगे को सच्ची सलामी होगी।
बेलन ब्रिगेड की प्रमुख और FIB की उपाध्यक्ष अनीता शर्मा ने नशे का मुद्दा भी उठाया और इस पर दुःख ज़ाहिर किया कि कोई भी सरकार इस मुद्दे पर कोई ठोस रणनीति बनाने को तैयार नज़र नहीं आती। तरह तरह की चालाकी भरी बातों और बहानों से ही असली मुद्दे को इधर से उधर सरका कर गुम कर दिया जाता है। इसलिए हमें खुद ही उठना होगा। सरकारों से कोई भी उम्मीद छोड़ कर खुद ही आगे आना होगा। नशे को अपनी व्यक्तिगत पारिवारिक समस्या समझना होगा। तभी इसे दूर करने की संभावना बन सकती है।
इसी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए समाज सेवी बलविंदर कुमार वर्मा ने कहा कि कोई भी सरकार इस पर कुछ नहीं करेगी क्यूंकि सरकार को शराब से आमदनी होती है। इसके साथ ही उन्होंने सलाह दी कि अफीम-भुक्की इत्यादि खोल दी जानी चाहिए तांकि "चिट्टे" जैसे हत्यारे नशे को रोका जा सके। उन्होंने अफीम से होने वाले औषधीय फायदे भी गिनवाए।
FIB प्रमुख डाक्टर भारत ने नशे के नेटवर्क और चक्रव्यूह की जानकारी बहुत ही सादगी भरे शब्दों में दी और बताया कि समस्या अंतर्राष्ट्रीय है। नशा और नशे का व्यापार वास्तव में देशी-विदेशी आतंकी संगठनों का मुख्य हथियार भी है और उनकी आर्थिकता की रीढ़ की हडडी भी। इसलिए इसे समाप्त करना किसी एक सरकार के बस में ही नहीं। विश्व को इसके खिलाफ एकजुट होना ही होगा। डाक्टर भारत ने कहा कि FIB संगठन इस मकसद के लिए अब पहले से ज़्यादा सक्रिय है और बहुत कुछ कर भी रहा है लेकिन हम इसका खुलासा यहाँ सब के सामने नहीं कर सकते क्यूंकि यह देश और समाज की सुरक्षा से जुड़े मामले हैं।
पत्रकार और ट्रॉफ़ीमेकर प्रेम ग्रोवर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस के प्रतीक चिन्ह और मालाएं भी भेंट की। उन्होंने कहा कि समाज को नशा मुक्त और अपराध मुक्त करने के लिए जो प्रयास डाक्टर भारत कर रहे हैं हम सभी इस काम में अब उनके साथ हैं। कोई उनको अकेला न समझे।
आनेवाले दिनों में FIB का एक नया रंगरूप सभी के सामने आएगा जिस पर संगठनात्मक कार्य ज़ोरशोर से जारी है। अब कोई भी अपराधी FIB की बाज़ निगाहों से बच नहीं पायेगा। हम इस तरह के तत्वों की गुप्त जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को देकर राष्ट्र और समाज को सावधान करते रहेंगे। आवश्यक होने पर इसकी संक्षिप्त सूचना मीडिया के ज़रिये भी दी जाएगी।
इस आयोजन में देश भक्ति के रस में डूबे गीतों ने आसपास के सारे माहौल को गहरी संवेदना से भर दिया और उन सभी की यादों में आँखें नम हो गयीं जो देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तो गए लेकिन लौट के घर न आये। कार्यक्रम में उन शहीदों को याद करते हुए नमन किया गया।


No comments:
Post a Comment