Monday, 18 March 2019

आजमगढ़ में आग से मेरे लोगों का कौन जिम्मेदार ?

   आजमगढ़ शहर क्षेत्र में पटाखा गोदाम में लगी आग से पांच  मरे दर्जनों की हालत गंभीर, कौन जिम्मेदार। 
Dr. R.D.Yadav F.I.B. Information Media  Service 
     आये दिन देश के किसी न किसी क्षेत्र में खतरनाक बारूद केमिकल के  अवैध भण्डारण से जान माल का नुक्सान होता है। कुछ दिन हाय तोबा के बाद फिर शांति ? आखिर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सार्थक कदम क्यों नहीं उठाये जाते।  


     आजमगढ़ :उत्तर प्रदेश :- डॉ. रामदुलार यादव  मीडिया सर्विस  > शहर के कोतवाली क्षेत्र के हर्रा चुंगी के पास रविवार शाम   पटाके के अवैध  भण्डार में पड़ोस में वैल्डिंग की चिंगारी से भड़की आग ने पुरे गोदाम में भयानक आग का तांडव मचा दिया।  आग इतनी भयानक थी की पांच लोग तो घटना स्थल पर ही जलकर मर गए , दर्ज़न भर लोग बुरी तरह जल गए जिन्हे आननफानन में स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया इनमे भी कई मरणासन्न हालत में हैं ।  FIB  जिले के उच्च अधिकारीयों जिलाधीश से मांग करती है की इस घटना में मरे गए लोगों के परिवार को उचित मुआयजा राशि दिया जाये  घायल लोगों के इलाज और आर्थिक सहायता भी दी जाये।  साथ ही जिले में ऐसे ज्वलनशील भण्डारण को आबादी से दूर रखने के नियम शख्ती से लागु किये जाये ताकि होने वाले  किसी के जानमाल के नुक्सान से बचा जा सके।  

No comments:

Post a Comment