विश्व की महान भारतीय सेना बहादुरी पराक्रम में अग्रणीय नंबर एक है ।
डॉ.भारत : राष्ट्रीय = अध्यक्ष / निदेशक > FIB, फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो
यहाँ पर कुछ ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान देना लाजमी है देश वासियों को ध्यान हटाना हो तो राजनितिक कोई न कोई बड़े से बड़े अनावश्यक मुद्दों को उठाकर लोगों का ध्यान हटाकर जरुरी और मुलभुत जरूरतों को तिलांजलि देदेतें हैं। कारगर कदम तब माना जायेगा जब काश्मीर में हर दिन होने वाली आतंकवादी घटनाओं पर अंकुश लगे , और पकिस्तान की तरफ से होने वाली अकस्मात फायरिंग से और आतंकवादी हमलों में नागरिक या सुरक्षा बल का जवान न घायल या शहीद न होता हो क्योंकि ऐसा ही कोई दिन गुजरता है जब हमारे सैनिक आतंकी घटना का शिकार न होते हों, अब तो आतंकी देश के अन्य क्षेत्रों में खुरापात करने पर ज्यादा आमदा हो सकते हैं , देशी तो जो गद्दार छुपे हैं वह तो है ही लेकिन कुछ विदेशी शक्तियां भारत देश की प्रगति से जलभुन कर खार खाये बैठी हैं ।
इस लिए देश की कोई भी राजनीतिक पार्टी हो, पछ , विपछ हो , कितनो बड़ा राजनीतिक नेता हो भारतीय सेना एंव B.S.F. CRPF, जैसे अर्ध सैनिक बालों , सुरक्षा बालों की सहादत के आड़ में सड़ीगली राजनीत से दूर रहें , अगर सुरक्षा बलों की सहादत पर राजनीतिक ड्रामा हुए तो वह भविष्य के लिए घातक हो सकती है। समय की यही मांग हैं की राष्ट्र की एकता अखण्डता , और देश की आंतरिक सुरक्षा व बाहरी सुरक्षा में एक जुट एक राय होकर देश को खतरों से बचाते हुए प्रगति के राहपर ले चलें।
डॉ.भारत : राष्ट्रीय = अध्यक्ष / निदेशक > FIB, फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो
दुश्मन के कब्जे में भी जिस निर्भीकता का परिचय विंग कमांडर अभिनन्दन ने दिया वह यह साबित करता है की ( हिम्मत बुलंद है अपनी पत्थर की जान रखते हैं , क़दमों तले जमीं तो क्या हम आसमान रखते हैं। ) यह है भारत देश की सेना की पहचान भारतीय सेना का एक नहीं सैकड़ों ऐसे उदाहरण भरे पड़े हैं जिसे झुठलाया नहीं जा सकता फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो F.I.B. इस जाबांज पायलेट सैनिक का स्वागत करते हुए सैल्यूट करती है ।भारतीय सेना तीनों सेना जल सेना ,वायु सेना,स्थल सेना के लिए चाहे 1965 के युद्ध की वीरता हो या 1971 का युद्ध जिसे पुरे विश्व ने लोहा मना जब 92 हजारसे ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मय हथियारों समेत सरेण्डर करवाकर बंदी बनाया, या कारगिल का छोटा सा ही युद्ध हो भारतीय सेना ने हर मोर्चे पर अपनी वीरता का पंचम लहराया है ।
इस लिए देश की कोई भी राजनीतिक पार्टी हो, पछ , विपछ हो , कितनो बड़ा राजनीतिक नेता हो भारतीय सेना एंव B.S.F. CRPF, जैसे अर्ध सैनिक बालों , सुरक्षा बालों की सहादत के आड़ में सड़ीगली राजनीत से दूर रहें , अगर सुरक्षा बलों की सहादत पर राजनीतिक ड्रामा हुए तो वह भविष्य के लिए घातक हो सकती है। समय की यही मांग हैं की राष्ट्र की एकता अखण्डता , और देश की आंतरिक सुरक्षा व बाहरी सुरक्षा में एक जुट एक राय होकर देश को खतरों से बचाते हुए प्रगति के राहपर ले चलें।
![]() |
Add caption |
No comments:
Post a Comment