FIB, ने क्रन्तिकारी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये l
Rattan Chand :- First Investigation bureau Intelligence Media Service
Rattan Chand :- First Investigation bureau Intelligence Media Service
जब जब इस भारत भूमि में अत्याचार हद से ज्यादा बढ़ जाता है तब तब कोई न कोई ऐसी शक्तियां जुल्म अत्याचार के खिलाफ ख़त्म करने के लिए पैदा होती हैं। इसी कड़ी में ब्रिटिश हकूमत के अत्याचार को जड़ से उखाड़ने के लिए शहीदों की यह तिकड़ी मैदाने जंग में कूदकर आवाज बुलंद की और आज हम आजादी के शहीदों की क़ुरबानी की वजह से ही हम आज़ाद भारत में आजादी से रह रहे हैं। लेकिन आज एक से एक भयानक बुराइयां समाज में फैलती जा रहीं है हमें इन सभी बुराइयों के खिलाफ एक और आज़ादी की लड़ाई लड़कर कुव्यवस्था को ख़त्म करनी है, और अस्तीन में छुपे गद्दारों मतलबी स्वार्थी जैसे लोगों का बहिस्कार और भंडाफोड़ कर सार्वजानिक करना समय की मांग है। अगर हम ऐसा कर सकें तो तभी शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
लुधियाना :राष्ट्रीय अपराध व नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस “ फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो F.I.B. की तरफ से शहीद भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव सिंह के शहीदी दिवस को प्रेरणा दिवस के तौर पर मुख्य कार्यालय न्यू कुंदन पूरी सिविल लाइन्स में ब्यूरो के चेयरमैन डायरेक्टर डाक्टर भारत की अध्यक्षता में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया, इस मौके पर संगठन के अधिकारयों में डाक्टर भारत के अलावा प्रेसिडेंट ओंकार सिंह पूरी, महिला सीनियर अधिकारी अनीता शर्मा , सीनियर अधिकारी रतन चन्द, अधिकारी परदीप शर्मा , मीडिया सलाहकार रेक्टर कथूरिया , सोनू शर्मा , सोनी जी, सुभाष भरद्वाज इतादी उपस्थित थे l इस मौके पर उपस्थित सदस्यों नें 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये , साथ ही सभी सदस्यों ने यह प्रण लिया की आज पुरे देश को एक और क्रांति की जरुरत है देश में भय , बेरोजगारी , नशा रूपी जहर से बर्बाद हो रही जनरेशन , एंव कु व्यवस्था से लोग दुखी और परेशान हैं l हमें इन सब बुराइयों के प्रति युद्ध स्तर पर संगठित हो कर पुरे देश में लडाई लड़नी है ताकि देश समाज को शक्तिशाली बनाया जा सके l
लुधियाना :राष्ट्रीय अपराध व नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस “ फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो F.I.B. की तरफ से शहीद भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव सिंह के शहीदी दिवस को प्रेरणा दिवस के तौर पर मुख्य कार्यालय न्यू कुंदन पूरी सिविल लाइन्स में ब्यूरो के चेयरमैन डायरेक्टर डाक्टर भारत की अध्यक्षता में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया, इस मौके पर संगठन के अधिकारयों में डाक्टर भारत के अलावा प्रेसिडेंट ओंकार सिंह पूरी, महिला सीनियर अधिकारी अनीता शर्मा , सीनियर अधिकारी रतन चन्द, अधिकारी परदीप शर्मा , मीडिया सलाहकार रेक्टर कथूरिया , सोनू शर्मा , सोनी जी, सुभाष भरद्वाज इतादी उपस्थित थे l इस मौके पर उपस्थित सदस्यों नें 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये , साथ ही सभी सदस्यों ने यह प्रण लिया की आज पुरे देश को एक और क्रांति की जरुरत है देश में भय , बेरोजगारी , नशा रूपी जहर से बर्बाद हो रही जनरेशन , एंव कु व्यवस्था से लोग दुखी और परेशान हैं l हमें इन सब बुराइयों के प्रति युद्ध स्तर पर संगठित हो कर पुरे देश में लडाई लड़नी है ताकि देश समाज को शक्तिशाली बनाया जा सके l
No comments:
Post a Comment