दुर्घटना के सन्दर्भ में माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश सराहनीय है
Dr.Bharat: Director- FIB Meddia Intelligence Service
दुर्घटना में एक घायल ब्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचना एक नहीं पुरे परिवार को जीवन देने के बराबर है। घायल ब्यक्ति का एक एक पल बहुत ही कीमती होता है इस लिए जल्द से जल्द चिकित्सा दिलाने में देरी न करें मानयोग स.गुरबीर सिंह जिला सेसन जज व चेयरमैन जिला क़ानूनी सेवा अथॉर्टी DLSA तथा माननीय डॉ. गुरप्रीत कौर CJM cum secretry DLSA Ludhiana,
Dr.Bharat: Director- FIB Meddia Intelligence Service
दुर्घटना में एक घायल ब्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचना एक नहीं पुरे परिवार को जीवन देने के बराबर है। घायल ब्यक्ति का एक एक पल बहुत ही कीमती होता है इस लिए जल्द से जल्द चिकित्सा दिलाने में देरी न करें मानयोग स.गुरबीर सिंह जिला सेसन जज व चेयरमैन जिला क़ानूनी सेवा अथॉर्टी DLSA तथा माननीय डॉ. गुरप्रीत कौर CJM cum secretry DLSA Ludhiana,
माननीय सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया द्वारा दिए गए निर्देशा अनुसार लुधियाना के डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी का यह प्रयास भविष्य में उन लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण कदम होगा , जिससे कितने ही लोगों की जान को बचाया जा सकता है याद रखे आप का थोड़ा सा प्रयाश एक के साथ कितनो की जिंदगी को नवजीवन दे सकता है।
ज्ञांत हो की हमारे भारत देश में प्रति दिन कम से कम 4 हजार से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती है मृत्यु दर एक साल में डेढ़ लाख से ज्यादा मौतें होती हैं। यह आंकड़ा तो वह है जो सिर्फ रेकार्डेड हैं जब की देर सवेर सब मौते मिलकर दो लाख से तीन लाख से ज्यादा मौते होती हैं इन दुर्घटनाओं के पीछे कई कारण होते हैं। चालक की गड़बड़ी से लेकर अन्य कई कारण है लेकिन समय पर चिकित्सा न मिल पाने से ज्यादा मौते होती हैं ,? लोग पुलिस के डर से ऐसे पचड़े में घायल ब्यक्ति को चिकत्सालय हॉस्पिटल नहीं पहुंचा पाते , दूसरा आजकल के भागम भाग की विजी जिंदगी की वजह से मानवता मानवीय सँवेदना बहुत पीछे छूट गयी है। पुलिस की पूंछतांछ जवाब तलब की गंभीरता को देखते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपनी तरफ से दिशानिर्देश जारी किया ताकि घायल ब्यक्ति को जल्द चिकित्सा मिल सके और उसका जीवन बच सके। लीगल सर्विस अथॉरिटी मोहाली जी के दफ्तर की तरफ से जारी हिदायत के मद्देनजर माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी दिशा निर्देश Writ Petition (c) No.235 of 2012 , titeld as Sevelife Foundation &Another vs. Union of India & Another को ध्यान में रखते हुए गत दिनों 29 जनवरी २०१९ को मानयोग श्री गुरबीर सिंह जिला सेसन जज व चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉर्टी लुधियाना के प्रधानगी एंव माननीय चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट व सेक्रेटरी डाक्टर गुरप्रीतकौर की देखरेख में विशेष बैठक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में Samaritan Drive बारे मौजूद सभी पुलिस अधिकारीयों को जानकारी देते हुए कहा गया की माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार घायल ब्यक्ति की सहायता करने या हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ब्यक्ति को न तो पूछताछ किया जाये और नहीं तंग किया जाये। आम जनता से आह्वान किया की कहीं भी कोई ब्यक्ति दुर्घटना में घायल होता है तो आप मानवता के नाते कमसे कम 100 या 108 या 1073 नंबर पर फोन करके सूचना दे सकते है ताकि घायल ब्यक्ति को समय रहते चिकित्सा देकर उसकी जान बचाई जा सके। इस कार्यक्रम में माननीय गुरबीर सिंह जिला सेसन जज व चेयरमैन जिला क़ानूनी सेवा अथॉर्टी लुधियाना, एंव मानयोग डॉक्टर गुरप्रीत कौर सी.जे.एम. व सेक्रेटरी जिला क़ानूनी सेवा अथॉरिटी ( DLSA ) लुधियाना के आलावा स.गुरदेव सिंह A.C.P. Traffic, स. हरजिंदर सिंह गिल A.C.P. लुधियाना तथा अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
![]() |


![]() |
ऊपर के फोटो 29 -1 -2019 को किये गए सेमिनार का दृश्य तथा निचे के फोटो दृष्य 30 -1 -2019 का |
ऊपरके तीनो फोटो 30 -1- 2019के कार्यक्रम की झलकियां।
(सेक्रेटरी पंजाब राज्य क़ानूनी सेवा अथॉरिटी SAS नगर मोहाली की तरफ से जारी निर्देशानुसार ) ऊपर के फोटो में माननीय सी.जे.एम. डॉक्टर गुरप्रीत कौर , पुलिस प्रमुख SSP. जगराउ के सहयोग से सी टी युनिवेर्सिटी लुधियाना और तेजस पब्लिक स्कूल जगराउ के छात्र छात्राओं द्वारा Walkthon पदयात्रा का आयोजन किया जो शहर के अलग अलग हिस्सों से होती हुयी कमल चौक में समाप्त हुयी। इस पदयात्रा में विशेष तौर पर माननीय सी जे एम् गुरप्रीत कौर सचिव जिला क़ानूनी सेवा अथॉर्टी DLSA Ldh. शामिल हुईं। .इस रैली में माननीय गुरप्रीत कौर के इलावा श्री अमनदीप सिंह SP.जगराऊ , डाक्टर कमलजीत कौर सिंधु , प्रिंसिपल स्कूल ऑफ़ ला ,प्रोफेसर मिस आमा सूद , मिस महक बंसल अनेक अधिकारीयों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर माननीय सी जे एम् डॉ. गुरप्रीत कौर ने कहा की इन सब आयोजन का मुख्य मकसद Samaritan Drive आमलोगों को जागरूकता प्रदान करना ताकि सड़क दुर्घटना में घायल ब्यक्ति को बिना देर किये हॉस्पिटल पहुँचाना और तुरंत चिकित्सा उपलब्ध कराना है ताकि घायल ब्यक्ति की जान को बचाया जा सके और ऐसे मानवता इंसानियत के कामों में लोगों को जागरूकता लाना है। इस मौके पर सीटी युनिवेर्सिटी और तेजस स्कूल के स्टाफ और छात्र छात्राओं का धन्यवाद किया। इस आयोजन को सफल बनाने में जगराओ पुलिस प्रशासन का विशेष योगदान रहा।
(सेक्रेटरी पंजाब राज्य क़ानूनी सेवा अथॉरिटी SAS नगर मोहाली की तरफ से जारी निर्देशानुसार ) ऊपर के फोटो में माननीय सी.जे.एम. डॉक्टर गुरप्रीत कौर , पुलिस प्रमुख SSP. जगराउ के सहयोग से सी टी युनिवेर्सिटी लुधियाना और तेजस पब्लिक स्कूल जगराउ के छात्र छात्राओं द्वारा Walkthon पदयात्रा का आयोजन किया जो शहर के अलग अलग हिस्सों से होती हुयी कमल चौक में समाप्त हुयी। इस पदयात्रा में विशेष तौर पर माननीय सी जे एम् गुरप्रीत कौर सचिव जिला क़ानूनी सेवा अथॉर्टी DLSA Ldh. शामिल हुईं। .इस रैली में माननीय गुरप्रीत कौर के इलावा श्री अमनदीप सिंह SP.जगराऊ , डाक्टर कमलजीत कौर सिंधु , प्रिंसिपल स्कूल ऑफ़ ला ,प्रोफेसर मिस आमा सूद , मिस महक बंसल अनेक अधिकारीयों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर माननीय सी जे एम् डॉ. गुरप्रीत कौर ने कहा की इन सब आयोजन का मुख्य मकसद Samaritan Drive आमलोगों को जागरूकता प्रदान करना ताकि सड़क दुर्घटना में घायल ब्यक्ति को बिना देर किये हॉस्पिटल पहुँचाना और तुरंत चिकित्सा उपलब्ध कराना है ताकि घायल ब्यक्ति की जान को बचाया जा सके और ऐसे मानवता इंसानियत के कामों में लोगों को जागरूकता लाना है। इस मौके पर सीटी युनिवेर्सिटी और तेजस स्कूल के स्टाफ और छात्र छात्राओं का धन्यवाद किया। इस आयोजन को सफल बनाने में जगराओ पुलिस प्रशासन का विशेष योगदान रहा।
सिविल हॉस्पिटल में कार्यक्रम का आयोजन माननीय सी. जे. एम. डॉक्टर गुरप्रीत कौर सचिव जिला क़ानूनी सेवा अथॉर्टी की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में सभी सरकारी एंव गैर सरकारी डाक्टर लोग को जागरूकता प्रदान करने के लिए यह कार्यक्रम जरुरी था , क्योंकि पुलिस तो बाद में पहले घायल को लाने वाले ब्यक्ति से डॉक्टर लोग ही अनेकों सवाल करके और दवा के नामपर हजारों रूपये जमा करने का हुक्म देते रहे जिससे लानेवाले की हिम्मत ही जवाब देदेती थी। कार्यक्रम में शामिल हुए डाक्टरों को माननीय सी जे एम गुरप्रीत कौर ने कहा की आप सभी को माननीय सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के दिशानिर्देश को पालन करना जरुरी है। आप सभी मदद करने वाले सज्जन मददगार का सम्मान करना चाइये क्योंकि मददगार किसी का जीवन बचाने में अपना समय सहयोग दे रहा है। साथ ही आपसब बिना देरी किये घायल मरीज की जो भी बनती चिकित्सा है वह फ़ौरन शुरू कर देनी चाहिए , यह सब आप सभी डाक्टरों का परम कर्तब्य है।
इस मौके पर माननीय सी जे एम् कम सेक्रेटरी जिला क़ानूनी सेवा अथार्टी लुधियाना गुरप्रीत कौर के इलावा डाक्टर दविंदरजीत सिंह स. मानपिंदर सिंह अधिवक्ता ने भी अपने सम्बोधन विचार प्रकट करते हुए सहयोग सहायता और इलाज को पूर्ण तौर पर करने को कहा। इस मौके पर डाक्टर बलविंदर सिंह वधीक सिविल सर्जन लुधियान ,चीफ मेडिकल अफसर लुधियाना ,श्री भूपिंदर सिघ बर्मी भी शामिल हुए।
मुख्यता इन सब समाहरोह कार्यक्रम के द्वारा सभी लोगों के जिम्मेदारियों से अवगत करना है की सड़क दुर्घटना में घायल ब्यक्ति को आप सब की जरुरत है जो जैसे और जहाँ हो उसी तरह अपने कर्तब्यों का पालन करे। दुर्घटना में घायल लोगों को लाने वाले ब्यक्ति को पंजाब सरकार द्वारा शुरू किया गया भाई कन्हैया अवार्ड से सम्मानित भी किया जायेगा। इस सन्दर्भ में F.I.B. फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो माननीय chairman DLSA Ludhiana एंव माननीय CJM Cum Secretary DLSA Ludhiana को पूर्ण विश्वास दिलाती है की माननीय सुप्रीम कोर्ट के इस दिशानिर्देश को जन जन तक पहुंचाने में अपना पूर्ण सहयोग करेगी साथ मानवीय सेवा सहायता और दुर्घटना में घायल की सहायता करने वाले ब्यक्ति की अपने अस्तर पर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एंव गणतंत्र दिवस के समाहरोह में कर्मवीर एवार्ड से सम्मानित भी करेगी। FIB अपने सभी पदाधिकारियों सदस्यों से पुरजोर अपील करती है की माननीय सुप्रीम कोर्ट और प्रयास कर रहे जिला क़ानूनी सेवा अथॉर्टी DLSA के इस कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाकर अपने मानवीय कार्य को आगे बढ़ाते हुए अपने कर्तब्य का पालन करें ।
No comments:
Post a Comment