देश के प्रति समर्पित होकर कार्य करना ही सच्ची देश भक्ति है।
Dr . Bharat :> F.I.B. + First Inestigation bureau Intelligence Media Service
Dr . Bharat :> F.I.B. + First Inestigation bureau Intelligence Media Service
अब वक्त आ गया है की पछ विपछ को राष्ट्र की एकता अखण्डता के लिए मिलकर कार्य कारना ही समय की मांग है। कोई भी राजनीतिक पार्टी या नेता अगर अपने स्वार्थ के लिए देश से खिलवाड़ करता है तो वह देश के साथ गद्दारी ही कही जाएगी। साथ ही देश के नागरिको का यह कर्तब्य बनता है की वे चाहे उद्योगपति हो , मजदुर हो , दूकानदार हो , शिक्षक हो , किसान हो , सरकारी कर्मचारी हो उसे देश हित को और भविष्य को ध्यान में रखते हुए लगन और ईमानदारी के साथ कार्य करना समय की मांग है। इतनी वक्त देश को कमजोर करने और साम्प्रदाइक माहौल ख़राब करने के लिए कुछ देशविरोधी शक्तियां सरगर्म हैं खाश तौर पर पडोसी देश पकिस्तान की खुफ़िया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस ISI अपनी ताकत लगा रही है। बाकी पिछले दिनों आतंकवादी गुटों ने हमारे अर्ध सैनिक बल सेन्ट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स CRPF के काफिले पर कायराना हमला करके 42 - 44 जवानो की हत्या करदी, जिसके जवाब में हमारे देश की सरकार के निर्देश पर वायु सेना ने pok में आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर पकिस्तान को चेतावनी देते हुए इतना कह दिया है की आतंकवादियों के विरुद्ध दंडात्मक कारवाई करे वर्ना भयानक अंजाम भुगतना पड़ेगा।
रह गई देश की तीनो सेना ,सुरक्षा बलों की तो देश वासियों को बेफ़िक्र होकर अपने कार्य करना चाहिए क्यों की भारतीय सेना विश्व की महान और दुनियाँ की सबसे शक्तिशाली सेना है पकिस्तान क्या इसके जैसे चार छह देश इकट्ठे भी हो जाएँ तो भी भारतीय सेना सबपर भरी पड़ेगी। फर्स्ट इंवेस्टगेशन ब्यूरो FIB अपने सभी सदस्यों और देशवासियों से पुरजोर अपील करती है की आप आपसी भाई चारा बनाकर मिलजुल कर रहें , आपलोग किसी अफवाह पर ध्यान न दे और देश की आंतरिक सुरक्षा में एक सजग प्रहरी की भूमिका निभाए और किसी भी आपदा में पुलिस सुरक्षा बलों को पूरा सहयोग करें।
जय हिन्द
![]() |
Add caption |