यह देश आपका है इसकी रक्षा सुरक्षा
करना आपका कर्तब्य है।
राष्ट्रीय अपराध व नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस ‘‘ फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो ’’ संगठन की तरफ से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया , झंडा फहराने की रस्म इलाके के कौंसिलर डाक्टर जय प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया .,समाहरोह में पंजाब सरकार व जिला प्रशासन के नेर्देशा अनुसार किया गया ,, कार्यक्रम में भारत सरकार के उच्च अधिकारीयों के आलावा स्थानीय पुलिसे प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए ,, इस कार्य क्रम में संगठन के प्रेजिडेंट ओंकार सिंह पूरी, प्रदीप शर्मा , बेलन ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा , भारतीय जनता पार्टी के अग्रणीय नेता मैडम सुधा , कुमारी कार्तिका सिंह , रेक्टर कथूरिया , इन्दर जैस्वाल , हरप्रीत राजू , सोनू शर्मा , राकेश जैसवाल , रामस्वरूप, सुबाष भरद्वाज , जगदीश चावला बिट्टू , कर्म नारायण कम्मो चाचा , मंजीत सिंह गोल्डी , हैप्पी सोमनाथ , व् अन्य गणमान्य शामिल हुए।
फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरोFIB, Media Intelligence
स्वास्थ्य के सरकारी नियम को
देखते हुए कोरोना नामक बिमारी के डिस्टेंस नियम का पालन करते हुए समाहरोह बहुत ही
अच्छी तरह से संपन्न हुआ, आगे देश की जैसी प्रस्थितियाँ दिखाई दे रही है , उसको देखते हुए हर नागिक को एक सिपाही एक सैनिक की भूमिका निभानी होगी तभी आप आपका परिवार सुरक्षित रह सकता है , वैसे भी यह देश आपका है इस लिए देश के प्रति आपका कर्तब्य बनता है।
राष्ट्रीय अपराध व नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस ‘‘ फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो ’’ संगठन की तरफ से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया , झंडा फहराने की रस्म इलाके के कौंसिलर डाक्टर जय प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया .,समाहरोह में पंजाब सरकार व जिला प्रशासन के नेर्देशा अनुसार किया गया ,, कार्यक्रम में भारत सरकार के उच्च अधिकारीयों के आलावा स्थानीय पुलिसे प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए ,, इस कार्य क्रम में संगठन के प्रेजिडेंट ओंकार सिंह पूरी, प्रदीप शर्मा , बेलन ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा , भारतीय जनता पार्टी के अग्रणीय नेता मैडम सुधा , कुमारी कार्तिका सिंह , रेक्टर कथूरिया , इन्दर जैस्वाल , हरप्रीत राजू , सोनू शर्मा , राकेश जैसवाल , रामस्वरूप, सुबाष भरद्वाज , जगदीश चावला बिट्टू , कर्म नारायण कम्मो चाचा , मंजीत सिंह गोल्डी , हैप्पी सोमनाथ , व् अन्य गणमान्य शामिल हुए।
इस अवसर पर डॉ जय प्रकाश शर्मा, ने सभी देशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए मौजूदा समय के मद्देनजर नजर नौजवान तबके को बुरे काम और नशें से दूर रहने की नसीहत दी। इसके बाद मैडम अनीता शर्मा ने नशें से बर्बाद हो रहा पंजाब की जनरेशन के लिए अगली पिछली सभी सरकारों को और भ्रष्ट नौकरशाही को जिम्मेदार ठहराते नशा रूपी ज़हर को खत्म करने का आह्वान किया।
इसके बाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निदेशक डाक्टर भारत ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए सभी देशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सन्देश दिया कि मौजूदा हालात जैसा दिख रहा है और जाति वाद, सम्प्रदाय वाद, क्षेत्र वाद, के अलावा कारोबार चौपट , कितने हजारों हज़ार को नौकरियां के खत्म होने से बेरोजगारी से छीना झपटी, लूट पाट से अपराधों में बढ़ोतरी होती जा रही है, ऐसे हालात में कोई भी सुरक्षित नहीं रह गया है, इन सब हालात को देखते हुए आम जनता क
को खुद एक सैनिक पुलिस की भूमिका निभानी होगी . क्योंकि मौजूदा समय के साथ आने वाले समय की परिस्थितियों के कारण अकेले पुलिस सभी को सुरक्षा देने में असमर्थ हों सकती है।
को खुद एक सैनिक पुलिस की भूमिका निभानी होगी . क्योंकि मौजूदा समय के साथ आने वाले समय की परिस्थितियों के कारण अकेले पुलिस सभी को सुरक्षा देने में असमर्थ हों सकती है।
No comments:
Post a Comment