जब फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरोFIB द्वारा भी एक इतिहास बन गया। First Investigation Bureau
O.S.Puri President |
ओंकार सिंह पूरी : इतिहास गवाह है की इतिहास कर्म में लगे रहने से ही बनता है , फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो द्वारा किया कार्य भी यह एक इतिहास ही बन जायेगा l दर असल संगठन के राष्ट्रीय निदेशक चेयरमैन फाउंडर , राष्ट्रीय अपराध विरोधी गुप्तचर मीडिया का कार्य पिछले 23 चौबीस साल से करते चले आरहे हैं , जिसके तहत सदस्यों और आम जनता को देश ,समाज , संविधान ,परिवार और स्वंय के प्रति क्या कर्तब्य है जनजागृति पैदा कर कर्मशील नागरिक बनाने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं ,, और शुरू से मुख्य कार्यालय में ही डाक्टर भारत ने राष्ट्रीय
पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त और गणतंत्र दिवस = स्वाधीनता दिवस 26 जनवरी को बड़े ही श्रद्धा उमंग ,और उत्साह से मानते चले आरहे हैं . ताकि सदश्यों के साथ नागरिकों को भी राष्ट्रीय कार्य की भावना बनी रहे और वे राष्ट्र के प्रति एक सच्चे भारतीय नागरिक की भूमिका निभा सके l डॉक्टर भारत के द्वारा किये जा रहे इस फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो FIB ( राष्ट्रीयअपराध व् नशा Narcotics विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस ) क्रांतिकारी सामाजिक राष्ट्रीय कार्य को सफल बनाने में स्थानीय शासन प्रशासन , इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया , राजनितिक पार्टियों में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी , बहुजन पार्टी , अकाली दल , जनता दल , आम पार्टी के दिग्द नेताओं ने कार्यक्रम को बढ़ाने में अपना आशीर्वाद सहयोग दिया और दे रहें हैं ,, संगठन के राष्ट्रीय कार्यक्रमों इन सब के आलावा भारत सरकार के जिम्मेदार अधिकारीयों के आलावा माननीय चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट CJM . जैसे महान हस्तियों ने खुद आकार डॉक्टर भारत के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा कर बधाई तक दिए हैं ,,, यही नहीं संगठन द्वारा भेजी गयी महत्व पूर्ण सूचनाओं पर पुलिस प्रशासन , सम्बंधित विभाग , स्टेट सरकारें , रक्षा मंत्रालय , गृह मंत्रालय , देश के माननीय प्रधानमंत्री, माननीय राष्ट्रपति कार्यालय ने फ़ौरन एक्शन लेकर त्वरित सार्थक कारवाई की और कर रही हैं,
Dr. Bharat National Chairman/Director
Add caption |
स्वास्थ्य के सरकारी नियम को देखते हुए कोरोना नामक बिमारी के डिस्टेंस नियम का पालन करते हुए समाहरोह बहुत ही अच्छी तरह से संपन्न हुआ, डॉक्टर भारत के निर्भीक आह्वान आगे देश की जैसी प्रस्थितियाँ दिखाई दे रही है , उसको देखते हुए हर नागिक को एक सिपाही एक सैनिक की भूमिका निभानी होगी तभी आप आपका परिवार सुरक्षित रह सकता है , वैसे भी यह देश आपका है इस लिए देश के प्रति आपका कर्तब्य बनता है।
राष्ट्रीय अपराध व नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस ( फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो) अपने जन्म से ही राष्ट्रीय पर्व : स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त एवं गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, का समारोह बड़ी धूमधाम से मनाता, चला आ रहा है। जब की स्कूल कालेजों, सरकारी संस्थाओं द्वारा एवं कुछ सामाजिक संस्थाएं भी ऐसे मौके पर अपने अपने तरीके से झंडा फहराने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा अपने कर्तव्य का पालन करते हुए समारोह आयोजित कर खुशी जाहिर करते हैं। दरअसल देश भर में फैलीं कारोना Carona नामक बीमारी से जहां पूरा देश दुखी परेशानी और डर भय से जीने को विवश था वहीं सरकारी विभाग स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार भीड़ से बचने, बचाव हेतु मानवीय दूरी डिस्टेंस का सरकारी आदेशों की वजह से सभी 534 के लगभग सरकारी स्कूल कॉलेजों 1000 बारह सौ के लगभग गैर सरकारी स्कूल कॉलेजों , हजारों निजी संस्थाओं, जैसे में समारोह वगैरह बन्द निरस्त कर दिया गया था। यहां पर यह भी लिखना जरुरी है की भारतीय संविधान और स्वतंत्रता दिवस से बड़ी यह कोरोना जैसी डराऊँ भड़काऊ बिमारी कुछ भी नहीं राष्ट्र हैं समाज में उमँग- उत्साह - लगन और हिम्मत है तो देशवासी पहाड़ जैसे किसी भी मुशीबत का मुकाबला करने में सक्षम हैं l परन्तु राष्ट्रीय पर्व तो इन सबसे ऊपर है, इसी बात को गंभीरता पूर्वक विचार करने के बाद, फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो FIB के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर भारत ने संगठन के बोर्ड आफ डायरेक्टर को अपने इस फैसले से अवगत करा दिया कि कारोना जैसी बीमारी के डरकर राष्ट्रीय पर्व गि सथागित नहीं किया जा एगा, हां सरकारी विभाग स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करते हुए झंडा फहराया जाएगा और कार्यक्रम भी किया जाएगा। सभी बातों की गंभीरता को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन डायरेक्टर डॉ भारत ने कार्यक्रम की जानकारी लधियाना के DC.( जिला धीश) वPolice Commissioner को पत्र लिखकर भेजते हुए झंडा फहराने का कार्यक्रम समय भी लिख दिया कि स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार भीड़ को कम कर नियम का पालन किया जाागा। जिसके बाद पुलिस प्रशासन एलर्ट होकर हरी झंडी दी l 15 अगस्त के दिन //youtu.be/zZ8OGBs6AJg news by Malhotra https://youtu.be/M1JpPa8VeSo F.I.B.India News
यह देश आपका है इसकी रक्षा सुरक्षा करना आपका कर्तब्य है।फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरोFIB, Media Intelligenceस्वास्थ्य के सरकारी नियम को देखते हुए कोरोना नामक बिमारी के डिस्टेंस नियम का पालन करते हुए समाहरोह बहुत ही अच्छी तरह से संपन्न हुआ, आगे देश की जैसी प्रस्थितियाँ दिखाई दे रही है , उसको देखते हुए हर नागिक को एक सिपाही एक सैनिक की भूमिका निभानी होगी तभी आप आपका परिवार सुरक्षित रह सकता है , वैसे भी यह देश आपका है इस लिए देश के प्रति आपका कर्तब्य बनता है।राष्ट्रीय अपराध व नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस ‘‘ फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो ’’ संगठन की तरफ से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया , झंडा फहराने की रस्म इलाके के कौंसिलर डाक्टर जय प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया .,समाहरोह में पंजाब सरकार व जिला प्रशासन के नेर्देशा अनुसार किया गया ,, कार्यक्रम में भारत सरकार के उच्च अधिकारीयों के आलावा स्थानीय पुलिसे प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए ,, इस कार्य क्रम में संगठन के प्रेजिडेंट ओंकार सिंह पूरी, प्रदीप शर्मा , बेलन ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा , भारतीय जनता पार्टी के अग्रणीय नेता मैडम सुधा , कुमारी कार्तिका सिंह , रेक्टर कथूरिया , इन्दर जैस्वाल , हरप्रीत राजू , सोनू शर्मा , राकेश जैसवाल , रामस्वरूप, सुबाष भरद्वाज , जगदीश चावला बिट्टू , कर्म नारायण कम्मो चाचा , मंजीत सिंह गोल्डी , हैप्पी सोमनाथ , व् अन्य गणमान्य शामिल हुए।इस अवसर पर डॉ जय प्रकाश शर्मा, ने सभी देशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए मौजूदा समय के मद्देनजर नजर नौजवान तबके को बुरे काम और नशें से दूर रहने की नसीहत दी। इसके बाद मैडम अनीता शर्मा ने नशें से बर्बाद हो रहा पंजाब की जनरेशन के लिए अगली पिछली सभी सरकारों को और भ्रष्ट नौकरशाही को जिम्मेदार ठहराते नशा रूपी ज़हर को खत्म करने का आह्वान किया।इसके बाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निदेशक डाक्टर भारत ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए सभी देशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सन्देश दिया कि मौजूदा हालात जैसा दिख रहा है और जाति वाद, सम्प्रदाय वाद, क्षेत्र वाद, के अलावा कारोबार चौपट , कितने हजारों हज़ार को नौकरियां के खत्म होने से बेरोजगारी से छीना झपटी, लूट पाट से अपराधों में बढ़ोतरी होती जा रही है, ऐसे हालात में कोई भी सुरक्षित नहीं रह गया है, इन सब हालात को देखते हुए आम जनता को एक सैनिक एक सिपाही पुलिस की भूमिका निभाने का वक्त सामने है पुलिस को पूरा जिला स्टेट व् अन्य बड़े कार्य को देखना होता है , याद रखे एक सजग नागरिक ही देश को ताकतवर शक्तिशाली बना सकता है lको खुद एक सैनिक पुलिस की भूमिका निभानी होगी . क्योंकि मौजूदा समय के साथ आने वाले समय की परिस्थितियों के कारण अकेले पुलिस सभी को सुरक्षा देने में असमर्थ हों सकती है।
Add caption
No comments:
Post a Comment