कोरोना बिमारी इतनी भयानक नहीं स्वास्थ्य नियम का पालन आपका मजबूत हथियार है।
डॉक्टर भारत : अध्यक्ष फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो F.I.B. एवं आध्यात्मिक विज्ञानं ।
डॉक्टर भारत : अध्यक्ष फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो F.I.B. एवं आध्यात्मिक विज्ञानं ।
आज जिस तरह से पुरे देश में कोरोना नामक वायरस बीमारी का कोहराम मचा उससे पुरे देश के नागरिक भय आतंक में जीने को मजबूर हो चुके हैं, मीडिया से लेकर राजनीतिक तक अपने मानवता के रास्ते से भटक कर भयंकर शब्दों का ऐसे बयान कर रहे हैं जिससे आम लोगों में डरऔर दहशत पैदा हो रहे हैं । यह अलग बात है कि प्रशासन केंद्र सरकार के आदेश का पालन कर अपने कानून के मुताबिक कार्य करने पर तत्पर , लेकिन इस बीमारी की दहशत से सबसे ज्यादा गरीब और रोज का कमाने और और छोटे दूकानदार या छोटे व्यापार करने वालों को भुगतना पड़ रहा है क्या केंद्र सरकार इस तरफ विशेष ध्यान दे रही है ? । पुलिस प्रशासन अपना काम मुस्तैदी से जरूर कर रहा है ,पर ड्यूटी पर कुछ पुलिस कर्मी जरुरत वस् जाने वालों के साथ ज्यादा सख्ती से पेश नहीं आना चाहिए क्योंकि ऐसे समय में बाहर वही लोग निकल रहे होते हैं जिन्हे बहुत जरुरी कार्य होता है इस लिए ऐसे मौके पर कर्मियों को रौद्र रूप नहीं दिखाना चाहिए।
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री राहत कोष में दान वीर करोड़ों रूपये दान देकर एक सच्चे भारतीय होने का हक़ अदा कर रहे हैं इसमें आम लोगों के साथ पुलिस विभाग , अन्य संस्थाए अपना योगदान आगे चढ़ बढ़ कर दान और सहयोग दिए और दे रहे हैं । लेकिन बड़े ही दुःख की बात है की जिन प्रतिनिधियों सांसद ,विधायक ,जैसे जन प्रतिनिधि के रूप में 545 सांसद , 245 राजसभा सांसद , 4120 विधायक , यानि 4910 के लगभग जनप्रतिनिधी है. अगर ऐसे जनप्रतिनिधि हर महीने लाखों रूपए पाने वाले ऐसे दुःख की घडी में प्रधान मंत्री सहायता कोष में सिर्फ एक महीने की तन्खा प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे देतें तो इतना रूपये कया कहा जाये कई अरबों खरबों की रकम इकट्ठी हो जाये ? ?...जिससे इस महामारी से मुकाबला ही नहीं मौजूदा समय में देश वासियों की महीनों की परेशानी ख़त्म हो सकती है। दूसरी तरफ देश के दर्जनों मंदिरों में इतना अकूत खजाना , सोना ,हिरे जवाहरात भरे पड़े हैं की खजाने का सिर्फ 10 प्रतिशत देश की जरूरतमंद जनता में वितरित कर बाँट दिए जाएँ तो इस बिमारी से क्या देश की गरीबी भी इतने में ख़त्म होकर देश आत्मनिर्भर खुशहाल हो सकता है।
फर्स्ट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो अपने सभी सदस्यों से अपील करती है किआप जैसे जहाँ हो आपसब इस समय स्थानीय प्रशासन , सरकार के हर अच्छे कार्य में सहयोग देते हुए नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर अपने अपने परिवार को स्वस्थ रखने में स्वास्थय विभाग के निर्देशों का पालन करें, साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अपने कर्तब्य का पालन करे इस कोरोना जैसी बीमारी से बिलकुल भी न डरे , आम लोगों में स्वास्थय के प्रति जान जागृति पैदा करे अगर आप ऐसा कर सकें तो यही आपकी सच्ची देश भक्ति होगी ।
करोना जैसी बीमारी से डरे नहीं ,आत्मबल मजबूत कर स्वास्थय नियम का पालन करें आयुर्वेदिक दवाओं जड़ी बूटी जैसे तुलसी की पत्ती ,अदरक , इलाइची ,लौंग कालीमिर्च ,मुलैठी इत्यादि का काढ़ा पिए ठंडी और बाजारू खानपान से परहेज करें ।
Casino Secret | Welcome Bonus - Top Secret Casino
ReplyDeleteFind カジノ シークレット more about CasinoSecret and Casino. Sign up, play now, and get a 100% william hill welcome bonus + 100 spins! and your $600 더킹카지노 Bonus at