भारत सरकार को दुर-दर्शिता के तहत जवाब देना हितकर होगा
हम देश की आंतरिक सुरक्षा के प्रति कितने गंभीर हैं, चीन की खुरापातऔर हमले में शहीद हुए भातीय जवानो के लिए कौन जिम्मेदार।
Dr.Bharat : National Director = First Investigation Bureau ( F.I.B.)
आज के मौजूदा समय में देश चारों तरफ खतरों से घिरा हुआ है , यह हर सच्चे भारतीय नागरिक का कर्तब्य है कि वह देश की आंतरिक और सामाजिक सुरक्षा के प्रति पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं अगर हम ऐसा कर सकें तो यही हमारी देश के प्रति सच्ची जागरूकता होगी। इतनी वक्त हमारा देश चौतरफा कौआ और गिद्ध रूपी कुछ देशी और विदेशी शक्तियों से घिरा हुआ है ,इस लिए हर नागरिक की जागरूकता जरुरी है। चीन के साथ आपसी मुठभेड़ में जिन भारतीय जवानो की जान गई है उन सभी वीर जवानो को First Investigation Bureau नमन करते हुए यह उम्मीद करती है की भविष्य में ऐसी पुनरावृत न होने पाए जिससे हमारे जवानो को अपनी जान गवानी पड़े।
दूसरी तरफ चाइना के ऊपर या किसी भी देश पर चाहे अमेरिका हो या अन्य देशकिसी पर भी भरोसा करना उसी तरह समझा जा सकता है की जैसे मासाहारी जानवर ,भेड़िया शेर जैसे जानवर से यह उम्मीद करना की यह फल फूल घास फूस खाकर हमारे हित में हो जायेगा। भारत देश को राष्ट्र हित में रहकर वह कदम उठाना होगा जिससे भविष्य में देश और देश वासियों को कोई भयानक इस्थिति से न गुजरना पड़े।
Add caption |
No comments:
Post a Comment