Tuesday, 2 June 2020

किसी भी बैंक काल पर अपना एकाउंट न. और आधार कार्ड नम्बर न दें।

नकली बैंक काल से लोगो को ठगी अब भी जोरो पर। 
Rajeev Kumar  F.I B. Media Service Unit Navada Bihar
 पिछले काफी समय से ठगी करने वाले पूरे देश में ऐसे धोखा धड़ी कर लोगों को बेवकूफ बनाकर लूट रहे हैं , प्रन्तु बिहार में जैसे गरीब अशिक्षित लोगों को नए से नए तरीके से लोगों को लूटने का धंधा जोरों पर है।  किसी ब्यक्ती के फोन नम्बर पर फोन कर कहने वाला या वाली कहते हैं की हम बैंक् से बोल  रहे हैं आपका एटीएम नम्बर या आपका आधार नम्बर चेक कर नया नम्बर दिया जा रहा है अपना नबर बताये , इनके बताते ही इनका बैंक में जमा पूंजी  खाली , कभी नौकरी के नामपर ,कभी सहायता के नामपर , हर जिले में कहीं न कहीं कोई न कोई ठगा जा रहा है। 
       फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो  बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार से एंव सम्बंधित विभाग से पुर जोर मांग करती है कि प्रथम गरीबों के साथ नौकरी या अन्य तरीके से की जा रही धोखाधड़ी करने वालों को साइबर कानून और धोखाधड़ी जैसे केस में दण्डित किया जाए ,और अशिक्षित लोगों को शिक्षित कर उनमे जागृति पैदा किया जाये ताकि वे अपना जीवन सुधार कर आगे बढ़ सकें। आगे आम जनता से अपील है की
वे किसी भी ऐसे फ़र्ज़ी काल या लालच में न आयें। 

Add caption


3 comments: