Friday, 21 June 2019

चेहरा और पहचान छुपाकर नकली भेष में चलने वालों से देश को खतरा।

होशियार सुरक्षा विभाग, चेहरा छुपाकर या नकली भेष में चलने वालों से ? 
Dr. Bharat  > F.I.B.  - Media Intelligence Service 
 चेहरा छुपाकर या नकली भेष में अनेकों अपराध हो रहे हैं , लेकिन देश विरोधी काम करने वाले आतंकवादी वारदात कर बड़ी तबाही मचा सकते हैं। 
 लुधियाना ( सुभाष कुमार भारद्वाज FIB)  आज यह एक सच्चाई बन चुकी है की आपराधिक किस्म के लोग अपना चेहरा ढक कर या रुमाल वगैरह बांधकर  लूटपाट या अन्य आपराधिक काम को अंजाम देते हैं और दे रहे हैं। जिससे अपराधियों को पुलिस पकड़ने में नाकाम रहती है। 
      लेकिन जो सूचनाएं मिली हैं वह यह की देश विरोधी काम करने वाले आतंकवादी  देश में कोई बड़ी वारदात कर अपने काम को अंजाम दे सकते हैं जो भयानक हो सकते हैं। सभी बातों पर गौर करने के बाद F.I.B, ने भारत सरकार को एलर्ट करते हुए जरुरी कदम उठाने की अपील की है।  इस सम्बन्ध में संगठन ने देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंदर मोदी एंव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी को विशेष पत्र भेजते हुए नकली भेष वालों और अपना चेहरा छिपाकर चलने वालों की कड़ाई से जाँच कर बनती करवाई करें ताकि किसी भी होने वाली बड़ी घटना को समय रहते रोका जा सके। 
    

No comments:

Post a Comment