F.I.B. फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो द्वारा भेजी रिपोर्ट पर सरकार द्वारा करवाई शुरू।
F.I.B. Media Information and Social service
F.I.B. Media Information and Social service
अपनी जायज मांग और हक़ प्राप्ति के लिए लगभग पिछले एक साल से धरना दे रहे पंजाब होमगार्ड एसोसिएशन रि. के अधिकारयों द्वारा राष्ट्र हित में कार्य कर रहे क्रन्तिकारी खुफ़िआ संगठन F.I.B. फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो से सहयोग सहायता की अपील की। सारी समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक अध्यन करने के बाद F.I.B. ने देश के सर्वोच्च महा माहिम राष्ट्रपति ,माननीय प्रधानमंत्री , पंजाब के मुख्यमंत्री , पुलिस महा निदेशक , मानव अधिकार आयोग सहित अन्य अधिकारीयों को विशेष पत्र भेजते हुए समस्याओं के निदान एंव जरुरी बातो की तरफ ध्यान देने एंव उचित निर्णय लेकर त्वरित करवाई की मांग की।
भेजे गए पत्र पर केंद्र सरकार की तरफ से पत्र पर विचार शुरू हुआ ,इस बीच पंजाब मुख्य मंत्री कार्यालय द्वारा F.I.B. के चेयरमैन डायरेक्टर डाँक्टर भारत को पत्र भेजते हुए सुचना दी की आपके द्वारा भेजे गए समस्या समाधान के लिए सरकार के गृह विभाग एंव न्याय विभाग को उचित करवाई के लिए लिख दिया गया है, जिससे यह जाहिर होता है की होमगार्ड के जवानो की मांग और हक़ पर कुछ न कुछ निर्णय जरूर लिया जायेगा।
![]() |
Add caption |
No comments:
Post a Comment