Saturday, 4 April 2020

फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के सामाजिक अधिकारी ने जरुरतमंद लोगों को राशन वितरित किया।

मानव की सेवा से बढ़ कर और कोई सेवा धर्म नहीं . F.I.B. फर्स्ट  इंवेस्टीगेटिन ब्यूरो यूनिट आजमगढ़ U.P.         
 आजके मौजूदा समय में जिस जिस तरह से  विश्व सहित            अपना पूरा देश कोरोना  नामक  भयंकर बीमारी से  ग्रस्त होकर त्राहिमाम कर रहा है उससे हर नागरिक का जीवन ठहर सा गया है 75 प्रतिशत गरीब मजदूर छोटे   काम धधा करने वाले लोग खाने पीने जैसे जरुरी मुलभुत वस्तुओं  से परेशान   हो गया है। कितने ही लोगों को मौजूदा समय में देश भरके ज्यादातर सामजिक और धार्मिक और निजी संगठन संस्थाए भूखे जरूरतमंद लोगों खाने पीने की सेवा कर अपना फर्ज अदा कर रहे हैं।  इन्ही सब बातों को देखते हुए फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के सामाजिक अधिकारी व ( पूर्व सभासद नगर क्षेत्र सरायमीर) अपनी क्षमता के तहत लगभग सात सौ परिवार को सब्जी आटा वगैरह वितरित किये। इनसे जब पूंछा गया की आप किस उद्देश्य से यह सब कर रहे है तो पप्पू पेजर ने बताया की मैं  एक भारतीय नागरिक हूँ , मैं हिन्दू   मुसलमान दोनों को बराबर मानता  हूँ हमसब एक ही भगवान् एक ही खुदा की संतान हैं मैं इंसानियत को मानवता को मानता  हूँ इस लिए मैं अगर एक दो दिन का भी किसी परिवार को रासन  देकर सेवा कर सकूँ तो यह मेरा सौभाग्य होगा।  

No comments:

Post a Comment