अपने आपका बचाव स्वास्थय का पालन ही आपकी सुरक्षा है। Dr. Bharat : National Director F.I.B. and , DTN Pb.
आज जिस तरह से पुरे देश में कोरोना नामक वायरस बीमारी का कोहराम मचा उससे पुरे देश के नागरिक भय आतंक में जीने को मजबूर हो चुके हैं। शासन प्रशासन अपने कानून के मुताबिक कार्य करने पर तत्पर , लेकिन इस बीमारी की दहशत से सबसे ज्यादा गरीब और रोज का कमाने और और छोटे दूकानदार या छोटे व्यापार करने वालों को भुगतना पड़ रहा है सरकार को इस तरफ विशेष ध्यान देना होगा । पुलिस प्रशासन अपना काम मुस्तैदी से जरूर कर रहा है ,पर ड्यूटी पर कुछ पुलिस कर्मी जरुरत वस् जाने वालों के साथ ज्यादा सख्ती से पेश नहीं आना चाहिए क्योंकि ऐसे समय में बाहर वही लोग निकल रहे होते हैं जिन्हे बहुत जरुरी कार्य होता है इस लिए ऐसे मौके पर कर्मियों को रौद्र रूप नहीं दिखाना चाहिए।दूसरी तरफ सामाजिक और NGO निजी संगठनों के इलावा पुलिस विभाग के हर थाना और जिले की पुलिस लोगों की सेवा खाना पानी की व्यवस्था बड़े प्यार से करते हुए मानवता की मिसाल भी पेश कर रहे हैं।
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री राहत कोष में दान वीर करोड़ों रूपये दान देकर एक सच्चे भारतीय होने का हक़ अदा कर रहे हैं इसमें आम लोगों के साथ पुलिस विभाग , अन्य संस्थाए अपना योगदान दे रहे हैं । लेकिन बड़े ही दुःख की बात है की जिन प्रतिनिधियों सांसद ,विधायक ,जैसे जन प्रतिनिधि के रूप में 545 सांसद , 245 राजसभा सांसद , 4120 विधायक , यानि 4910 के लगभग जनप्रतिनिधी है. अगर ऐसे जनप्रतिनिधि हर महीने लाखों रूपए पाने वाले ऐसे दुःख की घडी में प्रधान मंत्री सहायता कोष में सिर्फ एक महीने की तन्खा प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देदेतें तो इतना रूपये कया कहा जाये कई अरबों की रकम इकट्ठी हो जाये ? ?...जिससे इस महामारी से मुकाबला ही नहीं मौजूदा समय में देश वासियों की महीनों की परेशानी ख़त्म हो सकती है।
आज जिस तरह से पुरे देश में कोरोना नामक वायरस बीमारी का कोहराम मचा उससे पुरे देश के नागरिक भय आतंक में जीने को मजबूर हो चुके हैं। शासन प्रशासन अपने कानून के मुताबिक कार्य करने पर तत्पर , लेकिन इस बीमारी की दहशत से सबसे ज्यादा गरीब और रोज का कमाने और और छोटे दूकानदार या छोटे व्यापार करने वालों को भुगतना पड़ रहा है सरकार को इस तरफ विशेष ध्यान देना होगा । पुलिस प्रशासन अपना काम मुस्तैदी से जरूर कर रहा है ,पर ड्यूटी पर कुछ पुलिस कर्मी जरुरत वस् जाने वालों के साथ ज्यादा सख्ती से पेश नहीं आना चाहिए क्योंकि ऐसे समय में बाहर वही लोग निकल रहे होते हैं जिन्हे बहुत जरुरी कार्य होता है इस लिए ऐसे मौके पर कर्मियों को रौद्र रूप नहीं दिखाना चाहिए।दूसरी तरफ सामाजिक और NGO निजी संगठनों के इलावा पुलिस विभाग के हर थाना और जिले की पुलिस लोगों की सेवा खाना पानी की व्यवस्था बड़े प्यार से करते हुए मानवता की मिसाल भी पेश कर रहे हैं।
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री राहत कोष में दान वीर करोड़ों रूपये दान देकर एक सच्चे भारतीय होने का हक़ अदा कर रहे हैं इसमें आम लोगों के साथ पुलिस विभाग , अन्य संस्थाए अपना योगदान दे रहे हैं । लेकिन बड़े ही दुःख की बात है की जिन प्रतिनिधियों सांसद ,विधायक ,जैसे जन प्रतिनिधि के रूप में 545 सांसद , 245 राजसभा सांसद , 4120 विधायक , यानि 4910 के लगभग जनप्रतिनिधी है. अगर ऐसे जनप्रतिनिधि हर महीने लाखों रूपए पाने वाले ऐसे दुःख की घडी में प्रधान मंत्री सहायता कोष में सिर्फ एक महीने की तन्खा प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देदेतें तो इतना रूपये कया कहा जाये कई अरबों की रकम इकट्ठी हो जाये ? ?...जिससे इस महामारी से मुकाबला ही नहीं मौजूदा समय में देश वासियों की महीनों की परेशानी ख़त्म हो सकती है।
हमारे फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो F.I.B. मीडिया संगठन के जुझारू रिपोर्टर पदाधिकारी किशोर कुमार देहरा कांगड़ा हिमाचल , ठाकुर चमेल सिंह ऊना वरुणकुमार गगरेट , डाक्टर उमेश कुमार वर्मा , दसरथ कुमार , आजमगढ़ पूर्वांचल , डॉक्टर आर डी यादव उत्तरप्रदेश , गुलाब चद दिल्ली , चंद्रकांता सोनावने व किशोर अनूप जोशी मुंबई , लीना पटेरिआ छत्तीसगढ़ , फारूक अंसारी बिहार , ओंकार सिंह पूरी पंजाब , रत्तनचंद लुधियाना , अनेक सदस्यों का सामाजिक संगठनात्मक कार्य रिपोर्ट सराहनीय हैं ।
फर्स्ट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो अपने सभी सदस्यों से अपील करती है किआप जैसे जहाँ हो आपसब इस समय स्थानीय प्रशासन , सरकार के हर कार्य में सहयोग देते हुए नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर अपने अपने परिवार को स्वस्थ रखने में स्वास्थय विभाग के निर्देशों का पालन करें, साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अपने कर्तब्य का पालन करे आपकी सच्ची देश भक्ति होगी ।
जय हिन्द
डाक्टर भारत
No comments:
Post a Comment