FIB ने गणतंत्र दिवस को शक्ति दिवस के तौर पर मनाया।
Rakesh Jaiswal :- FIB, First Inestigation Bureau Intelligence media service
संगठन के प्रेजिडेंट ओंकार सिंह पूरी ,संगठन के डिप्टी चेयरमैन भगवंत ग्रेवाल, ब्यूरो चीफ प्रेम ग्रोवर, संगठन के महिला सेल की अध्यक्ष अनीता शर्मा , जाँच अधिकारी प्रदीप शर्मा , मीडिया सलाहकार रेक्टर कथूरिआ , सीनियर अधिकारी सोनूशर्मा , अधिकारी हरप्रीत राजू , सामाजिक अधिकारी नरेश प्रुथी , इनफार्मेशन ऑफीसर राजेश कपूर , लोकल सोशल अफसर वीरेंदर भल्ला संगठन के सामाजिक अधिकारी अश्वनी सग्गी जाँच अधिकारी राकेश जैसवाल , सुचना अधिकारी इन्दर जैसवाल तथा अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
F.I.B. संगठन के डिप्टी ब्यूरो चीफ प्रेम ग्रोवर ( मिठड़ा पंजाब के चीफ एडिटर व क्राइम एक्शन के पूर्व नेशनल ब्यूरो चीफ) F.I.B. संगठन के सामाजिक अधिकारी नरेश प्रुथी ( प्रधान निष्काम हैंडटू हैंड वेलफेयर सोसाइटी) . F.I.B. संगठन के सुचना अधिकारी राजेश कपूर (ex क्राइम एक्शन पंजाब के ब्यूरो चीफ ) F.I.B. संगठन की महिला सेल की प्रधान अनीता शर्मा ( राष्ट्रीय अध्यक्ष बेलन ब्रिगेड) F.I.B. के जाँच अधिकारी प्रदीप शर्मा ( इंडियन पीपल्स थिएटर असोसिएशन ), संगठन के मीडिया सलाहकार रेक्टर कथूरिया ( चीफ एडिटर पंजाब स्क्रीन ) व संगठन के सामाजिक अधिकारी समाज सेवक अश्वनी सग्गी सभी ने देश में बिगड़ती अव्यवस्था , नशे से बर्बाद हो रहे नववान पीढ़ी जनरेशन को आगाह करते हुए कहा की आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंस कर अपना जीवन तबाह न करे , क्योंकि नशा वह एक ऐसा जहर और ऐसा दलदल है की जो एक बार इसमें फंस गया वह अपना तो जीवन बर्बाद करता ही है लेकिन अपने साथ पुरे परवार को तबाह करदेता हैं । नौजवानो को आह्वान करते हुए कहा की आपसब इस देश की धरोहर है इस लिए अपनी शक्ति को यूँ ही न बर्बाद करें क्यों कि आप ही हैं जिससे देश की तकदीर बदलनी है। संगठन की तरफ से सभी ने केंद्रीय सरकार और पंजाब सरकार से मांग की है की अगर देश को आगे बढ़ाना है तो सबसे पहले आजकल के सभी नौजवानो को रोजगार और नौकरी प्रदान की जाये ताकि नवजवान अपनी ताकत को राष्ट्र हित के कार्यों में लगा सके। इनके साथ लोकशक्ति सेवा सोसाइटी के संचालक रामप्रसाद गुप्ता व अनेकगणमान्य एंव ,फ्रेंड्स क्लब के प्रधान श्री राजीव चौहान , भी अपनी टीम के साथ उपस्थित थे।अंत में फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो संगठन के राष्ट्रीय निदेशक व चेयरमैन डाक्टर भारत ने आये हुए सभी गणमान्य और संगठन के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा की अगर हम देश के संविधान का पालन करते हुए अपने कर्तब्य को सही तरह से निभा सकें तभी गणतंत्र दिवस मानाने का सार्थक होंगे।
Rakesh Jaiswal :- FIB, First Inestigation Bureau Intelligence media service
F.I.B.एफ.आई.बी. ( राष्ट्रीय अपराध व नशा विरोधी गुप्तचर मीडिया सर्विस ) की तरफ से गणतंत दिवस को ब्यूरो के राष्ट्रीय डायरेक्टर चेयरमैन डॉक्टर भारत की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर डॉ. भारत ने कहा की राष्ट्र के प्रति हर नागरिक का कर्तब्य है की वह देश समाज में अपना योगदान दे साथ ही आगे कहा की राष्ट्रीय पर्व उत्सव मानाने का असली मकशद देश के लिए कुछ अच्छा करने और लोगों में जनजागृति पैदा करना है।
संगठन के प्रेजिडेंट ओंकार सिंह पूरी ,संगठन के डिप्टी चेयरमैन भगवंत ग्रेवाल, ब्यूरो चीफ प्रेम ग्रोवर, संगठन के महिला सेल की अध्यक्ष अनीता शर्मा , जाँच अधिकारी प्रदीप शर्मा , मीडिया सलाहकार रेक्टर कथूरिआ , सीनियर अधिकारी सोनूशर्मा , अधिकारी हरप्रीत राजू , सामाजिक अधिकारी नरेश प्रुथी , इनफार्मेशन ऑफीसर राजेश कपूर , लोकल सोशल अफसर वीरेंदर भल्ला संगठन के सामाजिक अधिकारी अश्वनी सग्गी जाँच अधिकारी राकेश जैसवाल , सुचना अधिकारी इन्दर जैसवाल तथा अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
F.I.B. संगठन के डिप्टी ब्यूरो चीफ प्रेम ग्रोवर ( मिठड़ा पंजाब के चीफ एडिटर व क्राइम एक्शन के पूर्व नेशनल ब्यूरो चीफ) F.I.B. संगठन के सामाजिक अधिकारी नरेश प्रुथी ( प्रधान निष्काम हैंडटू हैंड वेलफेयर सोसाइटी) . F.I.B. संगठन के सुचना अधिकारी राजेश कपूर (ex क्राइम एक्शन पंजाब के ब्यूरो चीफ ) F.I.B. संगठन की महिला सेल की प्रधान अनीता शर्मा ( राष्ट्रीय अध्यक्ष बेलन ब्रिगेड) F.I.B. के जाँच अधिकारी प्रदीप शर्मा ( इंडियन पीपल्स थिएटर असोसिएशन ), संगठन के मीडिया सलाहकार रेक्टर कथूरिया ( चीफ एडिटर पंजाब स्क्रीन ) व संगठन के सामाजिक अधिकारी समाज सेवक अश्वनी सग्गी सभी ने देश में बिगड़ती अव्यवस्था , नशे से बर्बाद हो रहे नववान पीढ़ी जनरेशन को आगाह करते हुए कहा की आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंस कर अपना जीवन तबाह न करे , क्योंकि नशा वह एक ऐसा जहर और ऐसा दलदल है की जो एक बार इसमें फंस गया वह अपना तो जीवन बर्बाद करता ही है लेकिन अपने साथ पुरे परवार को तबाह करदेता हैं । नौजवानो को आह्वान करते हुए कहा की आपसब इस देश की धरोहर है इस लिए अपनी शक्ति को यूँ ही न बर्बाद करें क्यों कि आप ही हैं जिससे देश की तकदीर बदलनी है। संगठन की तरफ से सभी ने केंद्रीय सरकार और पंजाब सरकार से मांग की है की अगर देश को आगे बढ़ाना है तो सबसे पहले आजकल के सभी नौजवानो को रोजगार और नौकरी प्रदान की जाये ताकि नवजवान अपनी ताकत को राष्ट्र हित के कार्यों में लगा सके। इनके साथ लोकशक्ति सेवा सोसाइटी के संचालक रामप्रसाद गुप्ता व अनेकगणमान्य एंव ,फ्रेंड्स क्लब के प्रधान श्री राजीव चौहान , भी अपनी टीम के साथ उपस्थित थे।अंत में फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो संगठन के राष्ट्रीय निदेशक व चेयरमैन डाक्टर भारत ने आये हुए सभी गणमान्य और संगठन के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा की अगर हम देश के संविधान का पालन करते हुए अपने कर्तब्य को सही तरह से निभा सकें तभी गणतंत्र दिवस मानाने का सार्थक होंगे।
