सामरिक स्तर पर भारत विश्व भर में मजबूत , पर आंतरिक सुरक्षा पर सरकार को अविलम्ब ध्यान देना जरुरी ।
Dr. Bharat > F.I.B. ( First Inestigation Bureau )
Dr. Bharat > F.I.B. ( First Inestigation Bureau )
लुधियाना : इसमें कोई दो राय नहीं की दिनों पर दिन हमारा देश वैज्ञानिकी और सामरिक ( मिलिटरी = जलसेना , वायुसेना , स्थलसेना और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में आत्मनिर्भर ही क्या विश्व में अग्रणीय होता जा रहा है यह देश और देश वासियों के लिए गर्व की बात है जैसा की कुछ वे नागरिक जो नहीं जानते हैं वे प्रामाणिक तौर पर इस विडिओ में देख सकते और समझ सकते है है ।
परन्तु देश के अंदर ही अंदर जातिवाद, क्षेत्रवाद , सम्प्रदायवाद के गंदी सड़ीगली राजनीति के षड्यंत्र के बारूदी ढेर पर खतरे के निशान को पार करता जा रहा है जिसे अनदेखा करना देश को और देशवासियों को घातक परिणाम भुकतना पड़ेगा , जिसके लिए सरकार को रजनीतिक छोड़कर सार्थक कदम उठाना अति आवश्यक हो गया है , क्योंकि की भारत विरोधी देशी विदेशी शक्तियां अपने मकड़जाल फैलाकर देश के कट्टरपंथी धर्मांध और बेरोजगार युवकों को अपने गंदे मिशन के लिए अपने कब्जे में करती जा रही हैं।
विगत कुछ दिनों से छोटी जाति , बड़ी जाति का अलाप व् आंदोलन , अयोध्या में रामजन्म भूमि में मंदिर बनाने के नाम पर लाखों हिंदुओं का एकत्रित होना और मंदिर बनाने की मांग करना , उसके बाद उत्तर प्रदेश व के पश्चिमी क्षेत्रों बुलंदशहर आसपास क्षेत्र में जमात का गुप्त कार्य की सुचना का आदान प्रदान करना अनगिनत की संख्या में एकत्रित होना और धर्म--जेहाद के नामपर उकसाने वाले भाषण देना और अपनी ताकत के बल पर देश के प्रधान मंत्री तक को अपशब्द कहना और गौकशी के नामपर दंगेफसाद कर खून खराबा करना, भड़काने वाले विडिओ वायरल करना यह देश को साम्प्रदाइक आग में झोंकने का षड्यंत्र नहीं तो क्या है ? , इतनी वक्त उत्तर प्रदेश एक ज्वाला प्रतीत हो रही है। धर्म मजहब के नामपर अपनी ताकत दिखने के लिए जमात ए उलेमा का पस्छिमी बेंगाल कोलकता में भी अपनी एकता ताकत दिखाना। यही सब देश विरोधी शक्तियां चाहती हैं की जितना ज्यादा उथल पुथल दंगेफसाद होंगे उतना ज्यादा देश कमजोर होगा और इसी देश के इसी मिटटी के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे होकर आपस में लड़ मरेंगे और फिरका परस्त और देश के दुश्मनो की चाल उनका का मिशन कामयाब होगा ।
फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो F.I.B. भारत सरकार के माननीय प्रधामंत्री , और देश के जिम्मेदार अधिकारीयों राजनीतिक नेताओं से देश के आंतरिक सुरक्षा की तरफ विशेष और अविलम्ब ध्यान देकर सुरक्षा मजबूत कर उचित एंव आवश्यक कदम उठाने की मांग की , और यह जरुरी हो गया है की राजनीति से ऊपर उठकर सभी राजनीतिक दल एक जुट एक राय होकर देश को सभालें । साथ ही फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो सभी देश वासियों से अपील करती है की आपसब किसी अफवाह पर न तो ध्यान दे और न ही कोई ऐसा कार्य करे जिससे देश का या किसी व्यक्ति का कोई नुक्सान हो क्यों की यह देश आपका है और इस देश के सभी जाती धर्म के लोग सब एक हैं इस लिए प्रेम भाई चारे के साथ रहते हुए आपसब खुद कानून का पालन करे और दूसरों से भी कानून का पालन कराएं ।
जय हिन्द

डाक्टर भारत
जय हिन्द

डाक्टर भारत
No comments:
Post a Comment