उत्तर प्रदेश का आजमगढ़ जिला राजनीति क्षेत्र के साथ साथ कुछ समय के लिए आतंकवादगढ़ के नाम से पुरे देश में भी विवादित रहा है।
Dasrath, Pankaj : F.I.B. :⇒ Media Intelligence, Unit Azamgarh,
Dasrath, Pankaj : F.I.B. :⇒ Media Intelligence, Unit Azamgarh,
इसी ज़िले का क़स्बा सरायमीर सेकेण्ड सउदिया सिकेण्ड सिंगापूर के नाम से भी प्रचलित रहा है और इन नामों को सार्थक भी कर रहा है। इस कस्बे में कई नामी नगर अध्यक्षों ( Toun eria Chairman ) ने अपने अपने कार्य से आगे बढ़ाया। पिछले पांच साल से नगर अध्यक्ष रहे रामप्रकाश यादव जो दुबारा नगर अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी मैदाने जंग में हैं ,से फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो ( F.I.B.) की विशेष बात चीत।
सरायमीर : फर्स्ट इंवेस्टगेशन ब्यूरो ⇒ मीडिया : युद्ध और राजनीत और प्रेम में सभी नीति जायज मानी गयी हैं। राजनीति में जहाँ ,धर्मनीति, कूटनीति , रणनीति , सभी दाव चले जाते हैं। प्रान्तु आज के मौजूदा समय में लोकसभा और विधानसभा के इलेक्शन ने साम, दाम ,दंड, भेद , से नीति कुनीति ने पुरे देश की राजनीती ने सभी समीकरण ही बदल कर रख दिया है,इस लिए ग्राम पंचायत से लेकर नगर, महानगर, जिला परिषद् तक के चुनाव भी ऐसे नीतियों से अछूते नहीं हैं।
हमारी विशेष टीम ने पुरे सरायमीर क्षेत्र के अलग अलग लोगों से नगर अध्यक्ष रामप्रकाश यादव के कार्य काल के विषय में जानकारी ली तो 65 प्रतिशत लोगों ने किये गए कार्यों पर संतोष ब्यक्त किया यह अलग बात है की जिन लोगों का कार्य नहीं हो पाया ऐसे ही लोगों ने नाराजगी जाहिर की । दूसरी तरफ देश में कहीं भी जातीय दंगे फसाद होने पर सरायमीर थाना क्षेत्र में भी माहौल गर्म हो जाता रहा है लेकिन नगर क्षेत्र केअध्यक्ष ( चेयरमैन) की सूझ बुझ और पुलिस प्रशासन की सख्ती की वजह से क्षेत्र शांतिमय रहा। हमारी टीम के सवाल पर रामप्रकाश यादव ने कहा की हमारा प्रयाश हमेसा रहा है की गरीब और जरुरत मंद लोगों को सरकार द्वारा जारी की गयी सहायता समय पर उपलब्ध करा दी जाये और जो यहाँ के नागरिकों की मूलभूत जरूरतं हैं वह उन्हें पूरा किया जाये। यह भी एक सत्य है की चाहे केंद्रीय सर्कार हो या प्रादेशिक सरकार की घोषणाएं घोषणाएं ही बनकर रह जाती हैं जनता यह सोचती है की सरकार ने तो कहा है इस लिए आप करो ? , लेकिन इधर नगर क्षेत्र का दुबारा चुनाव होना है। इस चुनाव में अनेक प्रत्याशी जोर आजमाइश के लिए मैदान में उतरेंगे रामप्रकाश यादव अपने किये हुए कार्य और अधूरे पड़े काम को पूरा करने और नयी स्कीम को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ मैदान में उतरेंगे , इन्हे अपने नगर क्षेत्र के नागरिकों पर पूरा भरोसा है।
Hello Sir I am Also From Saraimeer Azamgarh, That's why i can help you for moaking your blog look like this :- http://nationnews18.blogspot.com
ReplyDeletewaiting for your response.
Thanks