जय माँ चिंतपूर्णी सेवा सोसाइटी ने मेडिकल कैंप व् राशन वितरण किया।
फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो F.I.B. मीडिया सर्विस
अनादि काल से मानव मानव की सेवा में अपना योग दान देता आ रहा है और आज भी बहुत सी सामाजिक संस्थाएं अपने सामजिक कार्य को बहुत ही शानदार तरीके से निभा रही हैं। इस कड़ी में जय मां चिंतपूर्णी सेवा सोसाइटी ने जहाँ अपना 41 वा राशन वितरण समाहरोह कुलभूषण गोयल ,सुखदेव गोयल ,विनय गोयल की अध्यक्षता में आयोजित किया वहीँ फ्री मेडिकल कैंप भी लगाकर नयी शुरुआत कर 70 के करीब लोगो का चेकअप कर डॉक्टरों द्वारा सहयोग दिया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया PTI के चेयरमैन व हिन्दसमाचार ग्रुप के मुख्य संपादक श्री विजय चोपड़ा जी अपने साथ योगाचार्य वरिंदर शर्मा सहित पधारे ।
वहीँ विशेष मेहमानों में फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो F.I.B. के राष्ट्रीय निदेशक चेयरमैन डॉक्टर भारत , जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रधान व् फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के सामाजिक अधिकारी अश्वनी शर्मा , पूर्व ADCP शतीश मल्होत्रा ,अकालीदल के नेता विजय दानव, दलजीत सिंह ग्रेवाल , नरेश धीमान , लुधियाना महिला सोसाइटी प्रधान पिंकी शर्मा , कुलदीप कौर ,सुखविंदर भल्ला , पार्षद अनिल पारती , F.I.B. के अधिकारीयों में अनूप कुमार , सुभाष भरद्वाज ,रामस्वरूप, मोहित वर्मा , समाज सेवक मोती भनोट , नोबल फॉउन्डेशन के चेयरमैन राजिंदर शर्मा ,रविंद्र शर्मा , पंकज गुप्ता राहुल गुप्ता ,ज्योति कपिला, डॉक्टर राजेश अरोड़ा , अपने साथियों सहित सेवाएं दी। इस मौके पर गणमान्य उपस्थित थे।
यह एक सत्य है मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म का कार्य है।
No comments:
Post a Comment