डॉ. अब्दुल कलाम जिसे पूरा विश्व महान मानता है जन्म दिन पर F.I.B. का श्रद्धा पूर्वक नमन।
Dr. Bharat F.I.B. Media Intelligence Service
आज भारत के महान वैज्ञानिक कर्मवीर राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम जी का जन्म दिन है,इस महान वैज्ञानिक कर्मवीर जो करोड़ों युवाओं का हमेसा प्रेरणाश्रोत रहेंगे जिनके कर्म के बदौलत आज रक्षा सुरक्षा के सामरिक दृष्ट से देश विश्व में एक अलग शक्ति संम्पन देशों की श्रेणी में गिना जाने लगा आज के दिन दक्षिण भारत के प्रान्त के समुन्द्र के किनारे गरीब परिवार में जन्म लेने वाला बालक अपने बचपन से ही कड़ी मेहनत , कर्म के प्रति ईमानदार , अनुशासन का पालन करने वाला , मेहनत। लगन पक्का इरादा से पूर्ण कुछ अच्छा बनाने की लगन ने इस बालक के दृढ़ इरादे को आगे बढ़ने में मदद प्रकृति ने की। इस बालक ने अपनी गली मोहल्ले के स्कूल से अपनी शिक्षा की शुरुआत की। बच्चे की पढाई में गरीबी ने रूकावट डाली , परन्तु इस बालक ने सायकल पर पेपर बेंचकर मिलने वाले पैसे से अपनी फीस देकर अपनी पढाई रखी। किसे पता था की साधारण सा दिखने वाला यही बालक इस देश का महान वैज्ञानिक ही नहीं बल्कि भारत देश का शक्तिशाली वह राष्ट्रपति तक बनेगा जिसे हिन्दुस्तान ही नहीं पूरा विश्व वह सम्मान देगा जैसा सम्मान भारत देश के किसी भी राष्ट्र पति का नहीं किया होगा।
भारत भूमि कभी भी वीरों से खाली नहीं रही है, समय समय पर प्रकृति इश्वरी शक्तियों ने एक से एक धुरन्दर वीर पैदा किया है। परन्तु इतनी वक्त हम मिसाइल मैन के नाम से विश्व विख्यात जिनके प्रयाश से जहाँ हम मंगल ग्रह तक पहुँच सके वहीँ सामरिक शक्ति से रूस अमेरिका के बराबर तक पहुंचा दिया वह रहे हैं पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे . अब्दुल कलाम जी।जिनकी देश के प्रति देशभक्ति की आनेवाले पीढ़ी जनरेशन शदियों तक सैलूटे करती रहेगी।
आज हम सभी ऐसे महान हस्ती को श्रद्धा पूर्वक नमन हुए ईश्वर परमात्मा से प्रार्थना करते हैं की देश को हर क्षेत्र में अब्दुल कलाम जैसे योग्य ब्यक्ति की जरूरत है। फर्स्ट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो ( First Investigation bureau = F.I.B.) उनको हमेशा अपना आदर्श मानती रहेगी।
जय हिन्द डॉ. भारत
No comments:
Post a Comment