Thursday, 9 May 2019

अब वक्त आगया है की करदाता अपना संगठन बनायें।

टैक्स जरुरी है पर धक्के शाही हिटलर शाही नहीं । 
Onkar Singh puri : FIB = First Investigation Bureau Media Service
सरकार को टैक्स  कर देना जरुरी है क्यों की पुरे देश द्वारा दिए गए टैक्स कर से देश की जरुरी कार्य करने में आसानी होती है और कर दाताओं का यह सहयोग राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।  पर अगर सरकार हद से ज्यादा अपना दबाव छोटे कारोबारियों पर डालती हो या हिटलरशाही करती हो तो उसका विरोध करने और जायज बात मनवाने के लिए जरुरी है की छोटे ब्यापारियों को पुरे देश में अपना संगठन बना लेना चाइये।  
अब वक्त आगया है की करदाता अपना संगठन बनायें। *वक़्त आ गया है जब, करदाताओं का संगठन बनाया जाये*

*जो विश्व का सबसे बड़ा संगठन होगा*

देश में अब एक Tax Payers Union का गठन होना चाहिए। चाहे कोई भी सरकार हो बिना उस यूनियन की स्वीकृति के न तो मुफ्त बॉटने, की या कर्ज़ माफ़ी की कोई कुछ घोषणा कर सकती है, न ही ऐसा कुछ लागू कर सकती है। 
पैसा हमारे टैक्स का है तो हमें अधिकार भी होना चाहिए कि उसका इस्तेमाल कैसे हो ।

पार्टियां तो वोट के लिए कुछ भी लालच देती रहेंगी
कौनसा उनकी जेब का जा रहा है। 
चाहे कोई भी स्कीम बने उसका ब्लूप्रिंट दो, हमसे सहमति लो,और यह उनके वेतन एवं अन्य सुविधाओं पर भी लागू होना चाहिए। 


लोकतंत्र क्या बस वोट देने तक सीमित है
उसके बाद क्या अधिकार है हमें?? 

*Right to Recall Any Such Freebies " भी शीघ्र लागू होना चाहिए।*

1 comment: